AI Kya Hai In Hindi | Artificial Intelligence Kya Hai

किसी भी कठिन कार्य को करने के लिए एक मशीन तैयार करते है। ताकि कम समय में चुनौतीपूर्ण कार्यों को पूरा कर सके। इस प्रकार का तैयार सिस्टम को AI आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करता है। आप AI Kya Hai In Hindi के बारे में इस आर्टिकल पर जानेंगे। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बढ़ती उपयोगिता से मनुष्य के भविष्य में क्या समस्याएं खड़ी हो सकती हैं। और AI से जुड़ें अन्य सवालों पर भी यंहा चर्चा की गयी है।

AI Kya Hai In Hindi

AI का फुल फॉर्म आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) है। जिसे हिंदी में कृत्रिम बुद्धिमत्ता है। जिससे साफ मालूम हो रहा है, की कृत्रिम यानि मानव द्वारा बनायी गयी बुध्दि।

(आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस) कृत्रिम बुद्धिमत्ता को ऐसा तंत्र या तकनीक कह सकते है। जिसके द्वारा हम मशीनों को सिखाते है, ताकि वो इंसानो की तरह सोच संकें व कार्य कर सकें। आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का मुख्य काम मनुष्य जैसी बुद्धिमान मशीनों को बनाना है।

AI Kya Hai In Hindi

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सीधा सा मतलब है कि जिस काम को करना इंसानों को मुश्किल लगता है। इंसान अपना समय बचाने के लिए जो भी मशीन बनाता है। और उस मशीन में इंसान की तरह सोचने और समझने की क्षमता विकसित करती है। इस प्रकार तैयार की गई मशीन को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कहा जाता है।

AI को समझने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि जब हम YouTube पर कोई वीडियो देखते हैं, तो YouTube हमारे द्वारा देखे गए वीडियो को ध्यान में रखता है। क्या आपने कभी ध्यान दिया है? फिर जब हम दोबारा YouTube खोलते हैं, तो यह हमें हमारे द्वारा देखे जाने वाले प्रोग्राम और प्रोग्राम से जुड़े अन्य प्रोग्राम सुझाता है।  अगर आप यूट्यूब पर कुछ भी सर्च करते हैं तो आपको उससे जुड़े कीवर्ड देखने को मिल जाते हैं, यह सब AI की वजह से हो रहा है।

 

Artificial Intelligence की उपयोगिता

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का जो भी काम आज इंसान कर सकता है, वो सारे काम मशीनों से ही होंगे। जिससे मनुष्य को अपना कार्य करने में अधिक सुविधा होगी और वह मशीनों की सहायता से अपनी आज्ञा से एक ही

AI Kya Hai In Hindi

समय में अनेक कार्य कर सकेगा। जिससे मनुष्य के समय की बचत होगी, और समय की पर्याप्तता के कारण वे अपना जीवन बेहतर ढंग से जी सकेंगे।

 

कृत्रिम बुद्धिमत्ता के उपयोगीता के कुछ प्रमुख क्षेत्र

  • स्वास्थ देखभाल में 

कई विकसित और विकासशील देशों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बहुत अच्छी तरह से उपयोग किया जा रहा है। जिससे कम लागत और कम समय में सभी प्रयास किए जा रहे हैं। भविष्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए ही इंसानों के इलाज के लिए और तकनीकें विकसित की जा रही हैं।

  • शिक्षा में 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के शिक्षकों को छात्र के मूड को समझने में मदद मिलती है कि कोई भी छात्र किसी भी विषय को क्यों नहीं समझ पाता है। इसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मशीन की मदद से कोई भी ऑब्जर्वेशन किया जा सकता है कि छात्र को कुछ समझ क्यों नहीं आ रहा है।

  • विनिर्माण कार्यों में 

भवन, सड़क आदि निर्माण कार्यों में भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग जोरों पर हो रहा है। पहले जिस काम को करने के लिए सालों का समय और सैकड़ों मजदूरों की जरूरत होती थी, आज के समय में मशीनें उसी काम को चंद दिनों में कर देती हैं, जिससे पैसे और समय की बचत होती है।

 

भविष्य में कृत्रिम बुद्धिमत्ता के हो सकतें है, दुष्परिणाम!

अगर हम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल से सहज हैं तो दूसरी तरफ इसके साइड इफेक्ट भी हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि AI मशीनें इंसानों के आदेश के अनुसार काम करती हैं। भविष्य में यह कल्पना की जाती है कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता की मदद से मशीनों को इस तरह से विकसित किया जाना चाहिए कि मशीनों में इंसानों की तरह सोचने, समझने, बोलने की क्षमता हो, ताकि मशीनों को इंसानों द्वारा कोई भी काम कराने के लिए आदेश की जरूरत न पड़े। जब ऐसी मशीनें विकसित हो जाती हैं, तो मशीनों पर इंसानों का नियंत्रण खत्म हो सकता है।

AI Kya Hai In Hindi

आप और हम सभी जानते हैं कि केवल कंप्यूटर या कोई अन्य मशीन किसी भी काम को इंसानों की तुलना में तेज गति से बहुत आसानी से कर सकती है। जब इंसानों का मशीनों पर से नियंत्रण खत्म हो जाएगा, तो इंसान मशीनों का बंधक बन जाएगा। जैसे ही मानव जाति को मशीनों द्वारा बंधक बना लिया जाता है, तब विनाश का खतरनाक दृश्य शुरू हो जाता है। मशीनों से ही बनेगी मशीनें, ऐसी मशीनें बनेंगी जिन्हें इंसान कभी नहीं बना सकता, इस तरह पूरी धरती पर सिर्फ मशीनें ही दिखाई देंगी और इंसानियत खत्म हो जाएगी।

 

AI(आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के प्रकार

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समान्यतः दो प्रकार के होतें हैं।

  • दुर्बल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

इस प्रकार के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को नैरो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कहा जाता है, क्योंकि यह एक ही निश्चित कमांड पर कार्य करता है। इनको कुछ इस प्रकार तैयार किया जाता है की यह केवल एक विशेष कार्य कर सके।

  • सबल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को जनरल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भी कहा जाता है। इस प्रकार के एआई सिस्टम में सामन्यता मनुष्य की तरह बुद्धिमत्ता होती है, जिससे की ये कम समय में दिए गे काम को आसानी के साथ कर  सकें। इस प्रकार का एआई कठिन समय में तुरत हल निकाल सकता है।

 

Conslusion

आपको हमारी वेबसाइट Freelatestjob.in में Career, Educational News, LatestJobs, Admit Card तथा Result के बारे में जानकारी दी जाती है। अगर इस पोस्ट में आपका करियर से सम्बंधित कोई भी सवाल है, तो आप बेझिझक कमेंट कर सकते हैं। अगर आपको हमारी पोस्ट पढ़ने के बाद करियर का यह लेख(Article) पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ share करें। अगर इस लेख में कोई गलती हो तो Comment करके जरूर बताएं। मेरा (अभिषेक ओमर) की ओर से  FreeLatestJob.In के सभी पाठकों का हार्दिक धन्यवाद!

Leave a Comment

error: Content is protected !!