UP Scholarship Status 2023 Check via Direct Link (Scholarship.up.gov.in)

Scholarship.up.gov.in Status 2023: यूपी स्कालरशिप की आधिकारिक वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर यूपी स्कालरशिप स्टेटस चेक करने का डायरेक्ट लिंक एक्टिवेट हो गया है। सभी विद्यार्थी लिंक एक्टिवेट होने के बाद UP Scholarship Status 2023 चेक कर सकते है। हमने इस पोस्ट में स्कालरशिप स्टेटस चेक करने के प्रोसेस बताया है। अगर यूपी स्कालरशिप से जुड़ी कोई और जानकारी चाहिए, तो टेलीग्राम के माध्यम से सम्पर्क करें।

UP Scholarship Status 2023

सभी विद्यार्थी बड़ी ही आसानी से UP Scholarship Status 2023 देख सकते है। और यह भी जानेंगे की Scholarship Form की जाँच प्रक्रिया में किस स्तर की जाँच रह गयी है। जिन छात्रों का Scholarship Form किसी कारण से verified नहीं हुआ है, इस पर भी चर्चा करेंगे।

UP Scholarship Status 2023

यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया में, स्कॉलरशिप वेबसाइट Scholarhip.up.gov.in पर लॉगइन करना होगा। फिर आप स्कॉलरशिप स्टेटस को पीडीएफ फाइल में भी डाउनलोड कर सकते हैं। और स्टेटस में दिखाई गयी गलतियों को भी सुधारा जा सकता है। आइए जानते हैं यूपी स्कालरशिप स्टेटस 2023 कैसे चेक करें।

Details Required to check UP Scholarship Status

सभी विद्यार्थी दी गयी जानकारी से 100% प्रमाण के साथ छात्रवृत्ति की स्थिति की जांच कर सकेंगे। स्कॉलरशिप स्टेटस चेक करने के लिए यंहा दी गई जानकारी को चेक करें। स्कालरशिप स्टेटस की जांच करने के लिए, आपको अपना Registration Number, Password, Date of Birth पता होनी चाहिए।

यह भी देखें:यूपी स्कालरशिप करेक्शन डेट 2023

 

Scholarship.up.gov.in Status 2023 Overview

Post Name UP Scholarship Status 2023
Authority Social Welfare Department, UP Government
Article Category UP Scholarship
Session 2023-24
Portal Name UP Online Fee Reimbursement System
Beneficiary 9th-12th Class, Poly Diploma, ITI, UG/PG Students
UP Scholarship Status Available Soon
Official Website Scholarship.up.gov.in

 

How to Check UP Scholarship Status 2023-24

  • Step.1- सबसे पहले UP Scholarship के वेब पोर्टल scholarship.up.gov.in में जाएँ।
  • Step.2- अब स्कालरशिप पोर्टल की आधिकारिक वेब साइट के पेज पर पंहुच जायेंगे। जिसमे आप Header में Student >Fresh Login/Renewal Login पर क्लिक करना है।
  • Step.3- इसके बाद आप जिस कक्षा के छात्र है, आपको उस केटेगरी का चयन करके LogIn करना है।
    • Pre matric Student Login (Class 9th&10th)
    • Intermediate Student LogIn (Class 11th&12th)
    • Post matric other Than Inter Student LogIn (Bachelor Degree Student)

up scholarship latest update

  • Step.4- आप जिस सेक्शन है (Prematric Student Login/ Intermediate Student LogIn/ Post matric other Than Inter Student LogIn) मे से किसी एक पर क्लिक करना है, आपके सामने logIn विण्डो खुलेग। विण्डो में निम्न लॉगिन विवरण दर्ज करे। और Submit पर क्लिक करें।
    • Registration Number(2023-2024)
    • Date Of Birth
    • Security Password
    • Captcha Code
  •  Step.5- अब एक पेज खुलेगा। जिस पेज में आवेदन पत्र की स्थिति जांचने के लिए यंहा क्लिक करें  लिखा उस पर क्लिक करना होगा।

up scholarship status 2022

  • Step.6- अब आपका UP Scholarship Status खुलेगा, जिसमे स्कालरशिप फॉर्म की पूरी जाँच प्रक्रिया का विवरण होगा।

up scholarship status news

  • Step.7-  अब Scholarship.up.gov.in Status 2023 की जाँच करें और स्टेटस को PDF फाइल में डाउनलोड करें।

 

UP Scholarship Form Correct Status Details

Level Status
1. Registration Completed
2. Final Submission Completed
3. Status At Institute Level Forward
4. Account Verification Status Verified By Bank
5. Verification By District Welfare Officer Verified/ Recommended By District Scholarship Committee
6. Current Status Your Today Scholarship Status

Note: यदि Scholarrship Status में नीचे दी गयी से कोई समस्या दिख रही है, तो लिंक पर क्लिक करके (Status) को संशोधन करने के बारे में जाने।

  • No Verified Problem
  • Rejected By Bank Problem
  • Pending At District Scholarship Committee Problem
  • Response Pending By PFMS Problem
  • Duplicate Income certificate Number problem

 

UP Scholarship Status Direct Link

UP Scholarship Status (2022-23) Check Here
UP Scholarship Status (2021-22) Check Here
Official Website Scholarship.up.gov.in
Home Page Visit Now
Telegram Group Join Now

 

FAQs

Q.1. UP Scholarship Status 2023 कैसे चेक करें?

Ans: आप यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस 2023 को यूपी स्कॉलरशिप वेबसाइट Scholarship.up.gov.in से चेक कर सकते हैं।

Q.2. UP Scholarship Correction Date 2024 क्या है?

Ans: कक्षा 9वीं और 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए UP Scholarship Form 2024 में सुधार की तिथि 15 दिसंबर से 26 दिसंबर 2023 तक है।

Q.3. UP Scholarship Status 2023 में Pending या अन्य समस्या दिखने पर क्या करे?

Ans: UP Scholarship स्टेटस में पेंडिंग/गलत होने की स्थिति में, आप कॉलेज के शिक्षक से सम्पर्क करें।

 

Conclusion

आपने इस लेख के माध्यम से UP Schoalrship Status की जांच करने के बारे में जानकारी प्राप्त की होगी। यदि आप अभी भी Scholarship Status की च नहीं कर पा रहें है, तो आप अपनी समस्या को हमारे साथ अवश्य शेयर करें, हम आपकी समस्या को हल करने में पूरी मदद करेंगे। इस लेख को पढ़ने वाले सभी पाठकों को धन्यवाद!

Leave a Comment

error: Content is protected !!