(Phase II) BPSC Teacher Bharti 2023: 69706 Vacancy, Check Details

बिहार में फेज 2 शिक्षक की भर्ती में 69000 से अधिक वैकेंसी निकली है। BPSC आयोग ने Phase II Bihar Teacher Bharti 2023 का नोटिस जारी किया है। भर्ती रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी ऑनलाइन शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार बिहार टीचर भर्ती के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें।

BPSC Teacher Bharti 2023

BPSC Teacher Bharti 2023 (Phase II)

बिहार फेज II में शिक्षक भर्ती के लिए BPSC आयोग ने कुल 69706 वैकेंसी निकाली है। वैकेंसी की पूरी डिटेल ऑफिसियल नोटिस भी दी गयी है। नोटिस के अनुसार, BPSC Phase-2 Teacher भर्ती की रजिस्ट्रेशन विंडो 10 नवम्बर को खोल दी जाएगी, इसके बाद कैंडिडेट 25 नवम्बर 2023 तक एप्लीकेशन फॉर्म को जमा कर सकते हैं।

कैंडिडेट को BPSC Teacher भर्ती फॉर्म को भरने के लिए, आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना है। जंहा पर एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर ऑनलाइन जमा करना है। बिहार टीचर भर्ती से ज़ुड़ी महत्वपूर्ण तारीख नीचे दी गयी है।

यह भी देखें: असम राइफल्स रैली भर्ती 2023

 

BPSC Teacher Phase II Date 2023

Registration Open 10 November 2023
Registration Last Date (without Lat Fee) 14 November 2023
Registration Last Date (with Lat Fee) 17 November 2023
Application Form Submission Last Date 25 November 2023
BPSC Teacher Exam Date 07 to 16 December 2023

 

आवेदन शुल्क

उम्मीदवार की केटेगरी  आवेदन शुल्क
General / OBC/ Other State 750/-
SC / ST / divyang 750/-
Female Candidate (केवल बिहार निवासी) 200/-
  • अभ्यार्थी को उपर्युक्त परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त विभिन्न बैंकों चार्ज भी देना होगा।

 

Bihar Teacher Vacancy Details 2023

Sr Post of School Teacher Vacancy
01. Class 6 to 8 31982
02. Class 9 to 10 18877
03. Class 9 to 10 (Special School Teacher) 277
04. Class 11 to 12 18577
Total  69706

 

BPSC Teacher Bharti Eligibility 2023

Post of School Teacher Eligibility Criteria
मध्य स्कूल (कक्षा 6 से 8)
  • स्नातक और प्रारम्भिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा अथवा 
  • 50% अंकों से स्नातक/स्नाकोत्तर के साथ BEd अथवा 
  • 45% अंकों से स्नातक और B.Ed (NCTE Norms) अथवा 
  • 50% अंकों से स्नातक और  BA BED and B.Sc Ed अथवा 
  • 50% अंकों से स्नातक और BEd Special अथवा 
  • 50% अंकों से स्नाकोत्तर 3 Year B.Ed – M.Ed Course
कक्षा 9 से 10
  • 50% अंकों से स्नातक/स्नाकोत्तर और BEd अथवा 
  • 45% अंकों से स्नातक/स्नाकोत्तर और B.Ed (NCTE Norms) अथवा 
  • 4 Years BA BED and B.Sc Ed अथवा 
  • STET पेपर I परीक्षा उत्तीर्ण (विषयवार)
कक्षा 9 से 10 स्पेशल शिक्षक
  • 50% अंकों से स्नातक/स्नाकोत्तर और BEd अथवा 
  • 45% अंकों से स्नातक/स्नाकोत्तर और B.Ed (NCTE Norms) अथवा 
  • 4 Years BA BED and B.Sc Ed अथवा 
  • STET पेपर I परीक्षा उत्तीर्ण (विषयवार)
कक्षा (11 से 12) कंप्यूटर शिक्षक
  • किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से BE/BTech(Computer Science/ IT) or Degree/Diploma (Computer Science/ IT) अथवा
  • मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में BE/BTech or कंप्यूटर में PG Diploma अथवा
  • Computer Science में स्नाकोत्तर/ MCA अथवा
  • Computer Science में स्नातक/ BCA अथवा
  • Computer Science में PG डिप्लोमा/किसी विषय में स्नाकोत्तर अथवा
  • DOEACC में स्तर ‘बी’ और मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी विषय में स्नातकोत्तर। अथवा
  • DOEACC में स्तर ‘सी’ और मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी विषय में स्नातकोत्तर। अथवा
  • 3 साल (6 सेमेस्टर) का MCA कोर्स

Note:- कैंडिडेट बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा योग्यता 2023 से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए, कृपया अधिसूचना को देखें। अधिकसूचना का डायरेक्ट लिंक यह है।

 

Bihar Teacher Exam Pattern 2023

Part Subjects Questions Marks Exam Duration
Part-I भाषा (अर्हता) 30 30 2:30 घण्टे
Part-II सामान्य ज्ञान 40 40
Part-III चुना गया विषय 80 80
Total 150 150
  • भाषा (अर्हता) Part-I, Qualifying होगा।
  • परीक्षा बहुविकल्पीय आधारित होगी।
  • प्रत्येक गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग नहीं होगा।
  • लिखित परीक्षा के लिए पुनर्मूल्यांकन का कोई प्रावधान नहीं है।

 

बिहार शिक्षक भर्ती ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया-

सभी कैंडिडेट नोटिस में अपनी योग्यता चेक करें। और योग्य अभ्यार्थी BPSC Teacher Online Form को आधिकारिक वेबसाइट पर जमा करें। आवेदन विंडो 10 नवम्बर से 25 नवंबर तक खुला रहेगी। अभ्यर्थी दी गयी जानकारी को चेक करके, फॉर्म को अप्लाई करें।

  • ऑनलाइन आवेदन की वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in खोलें।
  • वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करें, Username व Password प्राप्त करे।
  • इसके बाद Username व Password से Login करें।
  • Online Payment बटन पर क्लीक करके शुल्क भुगतान करें।
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म में जरूरी डिटेल जमा करें।
  • और अपनी फोटो, मार्कशीट व अन्य डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म को ऑनलाइन जमा करें।
  • फॉर्म जमा करने के बाद हार्ड कॉपी को डाउनलोड करके सुरक्षित रख लें।

 

Important Links

Exam Schedule  Download
BPSC Teacher Bharti 2023 Apply Online
Notification Download
Official Website bpsc.bih.nic.in
Telegram Group Join Now
Whatsapp Channel Join Channel

 

FAQs

Q.1. BPSC शिक्षक भर्ती (चरण II) में कितनी रिक्तियां हैं?

Ans: BPSC शिक्षक भर्ती के लिए कुल 69706 रिक्तियां निकली हैं।

Q.2. BPSC शिक्षक भर्ती आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

Ans: उम्मीदवार BPSC (बिहार) शिक्षक भर्ती के लिए 25 नवंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!