Assam Rifles Rally Bharti 2023: असम राइफल्स रैली में 161 पदों पर भर्ती

असम राइफल्स रैली भर्ती का नोटिफिकेशन आ गया है। असम राइफल्स के ट्रेड्समैन और टेक्निशियन पदों पर भर्ती निकली है। जिसके लिए पुरुष और महिला दोनों कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं। Assam Rifles Rally Bharti में 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा और ग्रेजुएट पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक कैंडिडेट असम राइफल्स भर्ती की सूचना को जरूर पढ़ें।

Assam Rifles Rally Bharti 2023

असम राइफल्स रैली भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर 2023 से शुरू हो चुकी है। रैली की आवेदन प्रक्रिया 19 नवम्बर तक अभी खुली रहेगी। Assam Rifles Rally Bharti 2023 का नोटिस नीचे दिया है। कृपया सभी कैंडिडेट फॉर्म आवेदन करने से पहले सूचना जरूर पढ़ें।

रैली भर्ती फार्म अप्लाई करने का शुल्क 100 रूपए है। उम्मीदवारों को फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट/ फिजिकल एफिसिएंट टेस्ट/ और लिखित परीक्षा के लिए असम में बुलाया जायेगा। उम्मीदवार की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

ASSAM RIFLES RALLY BHARTI 2023

असम रैली भर्ती फॉर्म का आवेदन लिंक और फॉर्म भरने की आवेदन प्रक्रिया नीचे दी गई है। उम्मीदवारों को नोटिस में पीएसटी (शारीरिक मानक परीक्षण) और पीईटी (शारीरिक दक्षता परीक्षण) का पूरा विवरण जांचना चाहिए। Assam Rifles Rally Bharti 2023 के लिए शैक्षिक योग्यता विवरण नीचे देखें।

 

Important Date

Application Start 21/10/2023
Application Closed 19/11/2023
Fee Payment Last Date 19/11/2023
Assam Rifles Rally Date Not Declared

 

आवेदन शुल्क

All Candidate Rs. 100/-
SC/ ST/ Female and Ex-Servicemen कोई शुल्क नहीं

 

Assam Rifles Rally Bharti: शैक्षिक योग्यता

पद का नाम शैक्षिक योग्यता 
Warrant Officer (Personal Assistant) 12वीं परीक्षा पास और कंप्यूटर टाइपिंग में दक्षता
Rifleman (Lineman Field) 10वीं पास और इलेक्ट्रीशियन में आईटीआई
Rifleman (Recovery Vehicle Mechanic) 10वीं पास और आईटीआई सर्टिफिकेट इन रेकवरी व्हीकल मैकेनिक/ रेकवरी व्हीकल ऑपरेटर
Naib Subedar (Religious Teacher) संस्कृत व भूषण माध्यम में ग्रेजुएशन
Naib Subedar (Bridge and Roads) सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
Naib Subedar (Electrical & Mechanical) इलेक्ट्रिकल/ मैकेनिकल/ सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
Rifleman (Plumber) 10वीं पास और प्लम्बर में आईटीआई
Havildar (X-Ray Assistant) 12वीं परीक्षा पास और रेडियोलोजी में डिप्लोमा

शैक्षिक योग्यता से जुड़ी पूरा विवरण सूचना में देखें।

 

Assam Rifles Rally State Wise Vacancy

Total Vacancy: 161
Andhra Pradesh –08 Jharkhand- 08 Tripura- 01
Arunachal Pradesh-06 Karnataka- 04 Telangana- 04
Assam- 08 Kerala- 04 Puducherry
Bihar- 15 Madhya Pradesh- 05 Lakshadweep
Chhatisgarh- 04 Punjab- 02 Maharashtra- 08
Delhi- 01 Sikkim Meghalaya- 01
Gujrat- 04 Manipur- 13 Nagaland- 13
Haryana- 02 Mizoram- 10 West Bengal- 06
Himachal Pradesh- 01 Odisha- 06 Rajasthan- 05
Jammu & Kashmir- 03 Tamilnadu- 05 Goa
Uttarakhand- 01 Uttar Pradesh- 13

यह भी देखें: RCF अप्रेंटिस भर्ती 2023

 

असम राइफल्स रैली भर्ती 2023 की आवेदन प्रक्रिया

असम राइफल्स रैली भर्ती का आवेदन करने के लिए उम्मीदवार। नीचे दी गयी आवेदन प्रक्रिया को इन स्टेपस में देखें:

  • स्टेप.1- असम राइफल्स रैली भर्ती आवेदन हेतु यंहा क्लिक करें।
  • स्टेप.2- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को पूरा भरें।
  • स्टेप.3- आवेदन फॉर्म भरने के बाद इसकी जाँच करे।
  • स्टेप.4- आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करे।
  • स्टेप.5- फॉर्म प्रिंट करने का विकल्प खुल जायेगा।
  • स्टेप.6- आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर रख लें।

 

Important Link

Assam Rifles Rally Bharti 2023 Apply Online
Official Notice Download
Official Website assamrifles.gov.in
Telegram Group Join Now
Whatsapp Channel Join Channel

 

Conclusion

असम राइफल्स रैली भर्ती 2023 के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है। सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे रैली भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना पढ़ें। नोटिस में विवरण अधिक होने के कारण लेख में केवल महत्वपूर्ण जानकारी ही दी गई है। अगर आप आने वाली सरकारी नौकरियों की जानकारी पाना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!