RCF Apprentice 2023: ग्रेजुएशन और टेक्नीशियन पोस्ट में अप्रेंटिस भर्ती

नेशनल केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड ने अप्रेंटिस भर्ती का नोटिस निकाला है। बैचलर डिग्री और तकनीकी डिप्लोमा वाले उम्मीदवारों को इस प्रशिक्षु प्रशिक्षण में भर्ती किया जाएगा। RCF Apprentice 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आ गए हैं। इन आवेदन फॉर्म को भरने के लिए आपसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

RCF Apprentice 2023

RCF अपरेंटिस भर्ती 2023 के लिए आवेदन शुरू हो गए है। जितने उम्मीदवार RCF अपरेंटिस में शामिल में होने की योग्यता रखते हैं। वे इस अपरेंटिस के लिए जरूर आवेदन करें। कैंडिडेट इस RCF अपरेंटिस भर्ती को बिलकुल भी नजर अंदाज न करें।

आपको बता दें की RCF (नेशनल केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड) एक सरकारी लिमिटेड कंपनी है। Technician डिप्लोमा और ग्रेजुएट की अप्रेटिंस ट्रेनिंग 1 साल की और ट्रेड अप्रेटिंस की अवधि 2 साल ही है।

RCF Apprentice 2023

जरूरी बात यह है की RCF Apprentice अप्लाई करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। और न ही किसी प्रकार की लिखित या ऑनलाइन परीक्षा करायी जाएगी। कैंडिडेट का चयन उनके प्रतिशत अंक और आरक्षण को ध्यान में रखते हुए किया जायेगा।

 

Important Date

Application Start 24/10/2023
Application Closed 07/11/2023
Exam Date कोई परीक्षा नहीं होगी
Merit List Released Not Declared
Document Verification Date Not Declared

 

RCF Apprentice भर्ती की अच्छी बातें

RCF से अप्रेंटिस करना क्यों ठीक है, और इस भर्ती की सबसे अच्छी बातें क्या है। जानते है-

  • RCF अपरेंटिस के लिए आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं है।
  • न ही इसमें कोई परीक्षा देनी है।
  • अप्रेंटिस ट्रेनिंग का समय 1 या 2 वर्ष है।
  • चूंकि यह एक सरकारी कंपनी है, इसलिए हमें एक प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी मिलेगा।
  • यह प्रमाण पत्र हमें नौकरी दिलाने में मदद करेगा।
  • ट्रेनिंग पीरियड के दौरान हमे मासिक वेतन/स्टाइपेंड भी प्राप्त होगा।

यह भी देखें: गृह मंत्रालय में इंटेलिजेंस बयूरो भर्ती (10वीं पास)

 

RCF Apprentice Eligibility Criteria

Apprentice Eligibility Total Vacancy
Graduate Apprentice B.Com, BBA/Graduation with Economics / Any Graduate, Basic English Knowledge 157
Technician Apprentices Diploma in Chemical/ Mechanical/ Civil/ Electrical/ Instrumentation Engineering. 115
Trade Apprentices 10th/ 12th और BSc डिग्री वाले कैंडिडेट 136

शैक्षिक योग्यता से जुड़े पुरे विवरण के लिए अधिसूचना देखें।

 

आयु सीमा

Post/ Position अधिकतम आयु
Graduate Apprentice 25 वर्ष
Technician Apprentice 25 वर्ष
Trade Apprentice 25 वर्ष

 

RCF अप्रेंटिस भर्ती 2023 का आवेदन कैसे करे?

कैंडिडेट RCF Apprentice 2023 का ऑनलाइन आवेदन करे। आवेदन करने की स्टेप-by-स्टेप प्रक्रिया नीचे बताई गयी है-

  • स्टेप.1- RCF अप्रेंटिस भर्ती आवेदन हेतु इस लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप.2- नए पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा।
  • स्टेप.3- जरूरी डिटेल्स देकर रजिस्ट्रेशन पूरा करे।
  • स्टेप.4- इसके बाद लॉगिन करे।
  • स्टेप.5- और आवेदन फॉर्म को भरकर जमा करें।
  • स्टेप.6- RCF Apprentice आवेदन फॉर्म का फाइनल प्रिंट भी निकाल लें।

 

Important Link

RCF Apprentice 2023 Apply Online
Notification Download
Official Website www.rcfltd.com
Telegram Group Join Now

 

Conclusion

इस आर्टिकल पर RCF अप्रेंटिस भर्ती की पूरी जानकारी दी है। उम्मीदवार इस भर्ती से जुड़ी नोटिस जरूर पढ़े। आप ऐसी ही जॉब के बारे में जानकारी पाना चाहते हैं, तो हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सअप चैनल से जुड़ें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!