UP Scholarship Online Form 2023-24: आवेदन शुरू, डेट और आवेदन प्रक्रिया यंहा देखें

यूपी स्कॉलरशिप ऑनलाइन फॉर्म आवेदन करने की जानकारी इस आर्टिकल पर दी गयी है। UP Scholarship Online Form 2023-24 की महत्वपूर्ण तारीखें और आवेदन लिंक यंहा है। उत्तर प्रदेश के विद्यार्थी स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए यूपी स्कालरशिप फॉर्म को अप्लाई करें। कक्षा 9वीं और 10वीं की छात्रवृत्ति के लिए यूपी स्कॉलरशिप की विभागीय वेबसाइट Scholarship.up.gov.in पर पंजीकरण शुरू हो गया है।

UP Scholarship Online Form 2023-24

उत्तर प्रदेश के कॉलेजों में प्री-मैट्रिक (कक्षा 9,10), पोस्ट-मैट्रिक (कक्षा 11,12) और स्नातक पाठ्यक्रमों में पढ़ने वाले उम्मीदवार, UP Scholarship के लिए आवेदन कर सकते हैं। छात्रों को यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म 2024 के लिए Scholarship.up.gov.in वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों की पढ़ाई के लिए यह स्कालरशिप प्रदान की जाती है।

UP SCHOLARSHIP Online Form 2023-24

Scholarship.up.gov.in 2023-24 Important Date

Pre Matric (9th-10th) Scholarship Form

Application Open 15 September 2023
Application Close 10 November 2023
Hard Copy Submission Last Date 20 November 2023
Correction Date 15 to 26 December 2023
Scholarship Amount Transfer 29 February 2023

Post Matric (10th-12th) Scholarship Form

Application Open Open Soon
Application Close Update Soon
Hard Copy Submission Last Date Update Soon
Correction Date Update Soon
Scholarship Amount Transfer 29 February 2023

 

UP Scholarship Pre-Matric Form 2023-24

कक्षा 9 & 10 के छात्र UP Scholarship Pre Matric Login में स्कालरशिप फॉर्म का आवेदन करने, सुधार करने, रिन्यू करने के लिए लॉगिन करें। जिन छात्रों ने 9वीं, 10वीं स्कालरशिप के लिए नया पंजीकरण किया है, UP Scholarship Pre Matric Login में Fresh Login पर क्लिक करें।

जिन छात्रों ने कक्षा 9 में स्कालरशिप के लिए आवेदन किया था और उन्हें अब 2023-24 में कक्षा 10 में स्कालरशिप फॉर्म का नवीनीकरण करना चाहिए। विद्यार्थी पुराने पंजीकरण संख्या और पासवर्ड के माध्यम से UP Scholarship Prematric Login के माध्यम से Renewal Login करें।

यह भी देखें: यूपी स्कालरशिप करेक्शन (सुधार) डेट 2024

 

UP Scholarship Post Matric Form 2023-24

पोस्ट-मैट्रिक में कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्र यूपी स्कालरशिप के लिए आवेदन करते हैं। छात्र स्कालरशिप फॉर्म नवीनीकरण (रीनू) करने के लिए लॉगिन करें। जिन छात्रों ने यूपी छात्रवृत्ति फॉर्म अप्लाई करने हेतु नए सिरे से पंजीकरण कराया है। उन सभी को पोस्टमैट्रिक पर फ्रेश लॉगइन करना है।

वहीं वे सभी छात्र जिन्हें सत्र 2023-24 में यूपी स्कॉलरशिप के ऑनलाइन आवेदन का नवीनीकरण (रीनू) कराना है। वे पोस्टमैट्रिक लॉगिन करने के लिए रिन्यूअल लॉगिन पर क्लिक करेंगे। यूपी स्कॉलरशिप पोस्टमैट्रिक रिन्यूअल लॉगइन के लिए आपके पास पिछले वर्ष के स्कॉलरशिप फॉर्म का रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड होना चाहिए।

 

UP Scholarship Online Form भरने के लिए जरूरी जानकारी

सभी छात्रों UP Scholarship Form के आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी जानकारी पता होनी चाहिए। यूपी स्कालरशिप फॉर्म आवेदन करने से पहले निम्नलिखित जानकारीयों को एकत्र करना चाहिए:

  • Student Name
  • Father’s Name
  • Mother’s Name
  • Date of Birth
  • Bank Details
  • Mobile Number
  • Aadhar Card Number
  • Mobile Number linked with Aadhar Card
  • Income Certificate
  • Address Proof
  • College Fee Receipt Number
  • Student Photo
  • High School & Intermediate Marksheet

 

UP Scholarship Form 2023-24 का आवेदन कैसे करें?

जो छात्र यूपी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना नहीं जानते हैं, वे यहां दी गई चरण-दर-चरण जानकारी देखें, और UP Scholarship 2023-24 के लिए अप्लाई करे। कक्षा 9, 10, 11 और 12 के लिए यूपी छात्रवृत्ति फॉर्म भरने की प्रक्रिया लगभग समान है।

आवेदन प्रक्रिया

  • Step.1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट Scholarship.up.gov.in पर जाएँ।
  • Step.2. इसके बाद New Registration पर क्लिक करें।
  • Step.3. रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन करें।
  • Step.4. स्कालरशिप फॉर्म में मांगी गई जानकारी को सही-सही भरें।
  • Step.5. अपनी फोटो निर्धारित साइज में अपलोड करें।
  • Step.6. आय और जाति प्रमाण पत्र प्रमाणित करें।
  • Step.7. अपने आधार कार्ड को मोबाइल OTP से प्रमाणित करें।
  • Step.8. स्कालरशिप फॉर्म पूरा कम्पलीट हो गया है।
  • Step.9. स्कालरशिप फॉर्म का प्रिंट निकालकर कॉलेज में चेक कराएं।

अगर कॉलेज की ओर से स्कॉलरशिप फॉर्म में कोई गलती बताई गयी है तो आप अभी भी स्कॉलरशिप फॉर्म में संशोधन कर सकते हैं। स्कॉलरशिप फॉर्म में सशोधन करने के बाद फाइनल सबमिट कर सकते हैं।

एक बार स्कॉलरशिप फॉर्म फाइनल सबमिट हो जाने पर स्कॉलरशिप फॉर्म में कोई सुधार नहीं कर पाएंगे। यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म सबमिट होने 3 दिन बाद फाइनल प्रिंट आउट निकलेगा।

 

कॉलेज में यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म के साथ जमा करने के लिए दस्तावेज

सभी छात्र निम्नलिखित दस्तावेजों के साथ छात्रवृत्ति फॉर्म के अंतिम प्रिंट आउट की दो प्रतियां तैयार करें और इसे अपने कॉलेज में जमा करें।

  • आय व जाति प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी, (सत्यापित करें)
  • आय प्रमाण की सत्यापित फोटोकॉपी (सत्यापित करें)
  • निवास प्रमाण पत्र की सत्यापित फोटोकॉपी
  • संस्था में जमा शुल्क रसीद की छायाप्रति
  • आधार कार्ड की फोटोकॉपी
  • छात्र के बैंक खाते की पासबुक की फोटोकॉपी
  • पिछली परीक्षा की अंकपत्र की मार्कशीट की फोटोकॉपी

 

Important Link

UP Scholarship 2023-24 New Registration | Login
Notification Download
Official Website Scholarship.up.gov.in
Telegram Group Join Now

 

FAQs

Q.1. UP Scholarship PreMatric 2023 का आवेदन की तारीख क्या है?

Ans: UP Scholarship PreMatric के लिए आवेदन 15 सितम्बर 2023 से 10 नवम्बर 2023 खुला है।

Q.2. UP Scholarship PostMatric 2023 का आवेदन की तारीख क्या है?

Ans: UP Scholarship Postmatric 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन अभी शुरू नहीं हुआ है।

Q.3. कक्षा 9वीं और 10वीं की छात्रवृत्ति कब आएगी?

Ans: कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्रों की छात्रवृत्ति 19 फरवरी 2024 से बैंक में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

 

Conclusion

सभी छात्रों को इस पोस्ट में दी गई UP Scholarship की यह जानकारी कैसी लगी? कृपया हमें कमेंट करके बताएं। आपको यह जानकारी थोड़ी सी भी महत्वपूर्ण लगे तो आप इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। यूपी स्कॉलरशिप से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आप FreeLatestJob.in के टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!