Astrology Kya Hai In Hindi | Jyotish Vigyan in hindi

Astrology Kya Hai In Hindi | Jyotish Astrology

“Astrology को हिन्दी में ‘ज्योतिष’ या ‘ज्योतिष विज्ञान’ कहा जाता है।” मेरा यह अनुमान है की कुछ लोगो ने शायद पहली बार ज्योतिष विज्ञान का नाम सुना होगा। मैं आपको इस आर्टिकल में Astrology Kya Hai In Hindi की विस्तृत जानकारी दूंगा, ज्योतिष विज्ञान क्या है? ज्योतिष विज्ञान सच है या नहीं।

JYOTISHI Kya Hai In Hindi | ASTROLOGER Kya Hota Hai?

“ज्योतिष शास्त्र का बेहतर ज्ञान रखने वाले व्यक्ति को ‘ज्योतिषी’ कहतें हैं।„
ज्योतिषी अपने ज्ञान के द्वारा किसी व्यक्ति के जन्म स्थान, नाम व जन्म कुण्डली की सहायता से, उस व्यक्ति के भविष्य में होने वाली घटनाओं और व्यक्तित्व पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में जानकारी देता है।

Astrology Kya Hai In Hindi

Astrology की परिभाषा

ज्योतिष शास्त्र की परिभाषा दो भारतीय भाषाओँ संस्कृत और हिंदी में निम्नवत दी गई है;-

संस्कृत में

ज्योतिषां सूर्यादिग्रहाणां बोधकं शास्त्रम्

हिन्दी में

सूर्य समेत अन्य सभी ग्रहों के काल, ग्रहण, तथा नक्षत्रों में अनेकों प्रकार की हो रही घटनाओं के द्वारा किसी व्यक्ति के जीवन काल में भविष्य में घटने वाली घटनाओं का बोध कराने वाले विज्ञान को ज्योतिष शास्त्र (Astrology) कहतें हैं।

Jyotish Vigyan Kya Hai In Hindi

एस्ट्रोलॉजी को हिंदी में ज्योतिष विज्ञान कहतें है। ज्योतिष हमारे जीवन में ग्रहों के प्रभाव को कम करने का एक साधन मात्र है। ज्योतिष शास्त्र की मान्यता है कि किसी भी व्यक्ति के जीवन में ग्रहों का प्रभाव होता है, ग्रहों का प्रभाव बुरा और सकारात्मक हो सकता है।

किसी व्यक्ति के जीवन पर ग्रहों का प्रभाव कैसा होगा, यह व्यक्ति के जन्म के समय ग्रहों की स्थिति, व्यक्ति के जन्म स्थान, समय, दिशा से निर्धारित होता है।

ज्वार का नाम तो आपने सुना ही होगा, यह एक ऐसी घटना है जो चंद्रमा और सूर्य के आकर्षण से उत्पन्न होती है। जब चंद्रमा और सूर्य पृथ्वी के करीब आते हैं, तो समुद्र में पानी अपनी सामान्य स्थिति से थोड़ा ऊपर उठ जाता है। यह प्रभाव चंद्रमा और सूर्य के गुरुत्वाकर्षण प्रभाव के कारण होता है।

जैसा कि आप जानते हैं कि हमारा शरीर पांच तत्वों से बना है, और जिसमें सबसे अधिक मात्रा में लगभग 70% पानी होता है। अब सोचिए कि इतने बड़े महासागर पर ग्रह अपना प्रभाव डाल सकते हैं। क्या हमारा यह छोटा शरीर ग्रहों से प्रभावित नहीं होगा, जो लगभग पूरी तरह से पानी से बना है।

Astrology Meaning in Hindi

ASTROLOGY- एस्ट्रोलॉजी – ज्योतिष विज्ञान/ ज्योतिष

Astrologer Meaning in Hindi

ASTROLOGER- एस्ट्रोलॉजर- ज्योतिष विज्ञान का ज्ञाता/ ज्योतिषी

क्या ज्योतिष विज्ञान कोई चमत्कार करता है?

ज्योतिष कोई चमत्कार नहीं करता, यह केवल आपकी कुंडली में ग्रहों के प्रभाव को बढ़ा या घटा सकता है। जिससे आपके जीवन में शुभ प्रभाव को बढ़ाया जा सकता है, और बुरे प्रभाव को कम किया जा सकता है।

कोई भी ज्योतिषी किसी भी तरह से आपकी कुंडली में ग्रहों की स्थिति नहीं बदल सकता है। ज्योतिष कोई भी प्रयास करके चमत्कार नहीं कर सकता, केवल ज्योतिषी के प्रयासों से आपको कुछ राहत मिल सकती है।

जैसे ही हम धूप के प्रभाव को कम करने के लिए छतरी का उपयोग करते हैं, वैसे ही सूर्य के प्रकाश का प्रभाव कम हो जाता है। लेकिन हमारे द्वारा छत्र को धारण करने से सूर्य अस्त नहीं होता, सूर्यास्त अपने नियत समय पर ही होगा। इसी प्रकार किसी बुरे ग्रह की दशा पूरी होने पर ही पूर्ण राहत मिलती है।

Astrology क्या हमारे जीवन के लिए बेहतर सिद्ध हो सकता है?

हाँ(YES), यदि हम ज्योतिष में बताए गए मार्ग का अनुसरण करें तो यह हमारे जीवन के लिए बेहतर साबित हो सकता है।

यदि कोई व्यक्ति शांति से अपना जीवन व्यतीत कर रहा है और उसके जीवन में कोई बाधा या कोई रोग-विकार नहीं है, तो उस व्यक्ति को किसी ज्योतिषी से परामर्श करने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि उस व्यक्ति के नक्षत्र में सभी ग्रह अपनी सही स्थिति में मौजूद होते हैं। यदि आप भविष्य में आने वाले किसी बड़े संकट के बारे में जानना चाहते हैं तो किसी ज्योतिषी की सलाह ले सकते हैं।

समाज में अक्सर देखा जाता है कि समाज में दो तरह के लोग होते हैं। जैसे कुछ लोग भगवान को मानते हैं और कुछ लोग भगवान को नहीं मानते। इसी तरह, कुछ लोग ज्योतिष में विश्वास करते हैं और कुछ लोग नहीं करते हैं। लेकिन इस मामले में देखा गया है कि ज्योतिष को मानने वालों में पढ़े-लिखे लोगों की संख्या ज्यादा है।

आपने अक्सर किताबों के आखिरी पन्ने पर और टीवी पर, और अन्य जगहों पर लिखी हुई कुछ पंक्तियाँ अवश्य देखी होंगी;
क्या आपके काम नहीं बन रहे हैं?, कर्ज, रोग, बीमारी, टोना टोटका, कारोबार में रूकावट, नौकरी में परेशानी गृह क्लेश, पति-पत्नी में अनबन आदि समस्त समस्या का समाधान किया जाता है।

जैसा कि मैं आपको एक बार पहले ही बता चुका हूं कि ज्योतिष के माध्यम से बुरे ग्रहों के प्रभाव को कम किया जा सकता है। अत: ऊपर रेखांकित कथन पूर्णतः असत्य है, यदि किसी ज्योतिषी द्वारा किसी को नौकरी मिल जाती तो सभी विद्यार्थी कॉलेज न जाकर, ज्योतिषों के दरबार में पहुँच जाते।

क्या ज्योतिष विज्ञान विद्यार्थी के लिए अच्छा साबित हो सकता है?

वे सभी चीजें या घटनाएं जो किसी छात्र की पढ़ाई में बाधा डालती हैं, ज्योतिष के माध्यम से उन सभी बाधाओं को दूर करना संभव है। छात्र को अपनी पढ़ाई खुद करनी होगी, ज्योतिष आपकी पढ़ाई में मदद नहीं करेगा, इसके लिए आपको खुद ही पढ़ाई करनी होगी।

उदाहरण के लिए हम किसी मंदबुद्धि विद्यार्थी को ज्योतिष के द्वारा ज्ञानी नहीं बना सकते, ज्ञानी बनने के लिए उसे स्वयं अध्ययन करना पड़ता है। ज्योतिष विद्या विद्यार्थी जीवन में आने वाली समस्याओं को दूर करने का एक साधन मात्र है।

 

FAQs

Q.1. Astrology Kya Hai In Hindi?

Ans: ASTROLOGY- एस्ट्रोलॉजी – ज्योतिष विज्ञान/ ज्योतिष

Q.2. Astrology Ki परिभाषा क्या है In Hindi?

Ans: सूर्य समेत अन्य सभी ग्रहों के काल, ग्रहण, तथा नक्षत्रों में अनेकों प्रकार की हो रही घटनाओं के द्वारा किसी व्यक्ति के जीवन काल में भविष्य में घटने वाली घटनाओं का बोध कराने वाले विज्ञान को ज्योतिष शास्त्र (Astrology) कहतें हैं।

Q.3. Astrologer Kya Hai In Hindi?

Ans:  ASTROLOGER- एस्ट्रोलॉजर- ज्योतिष विज्ञान का ज्ञाता/ ज्योतिषी

Q.3. क्या ज्योतिष विज्ञान, विद्यार्थी की शिक्षा को प्रभावित कर सकता है?

Ans: हाँ, YES

Q.4. क्या Astrology हमारे जीवन के लिए बेहतर सिद्ध हो सकता है?

Ans: हाँ, YES

ASTROLOGY से सम्बंधित यह आर्टिकल पसंद आया है तो कृपया इसे अपने सगे-सम्बन्धियों के साथ अवश्य शेयर करें। अगर आपको इस पोस्ट में कोई गलती मिली है, या लेख से संबंधित आपकी कोई राय है, तो कृपया कमेंट करके बताएं। आप समय-समय पर FREELATESTJOB.IN में करियर संबंधी इसी तरह की जानकारी भविष्य में प्राप्त कर सकेंगे। FREELATESTJOB.IN के सभी पाठकों का हमारा धन्यवाद !

Leave a Comment

error: Content is protected !!