BNMU Exam Form 2024 Last Date, (bnmuunims.in) Apply Link Here

भूपेंद्र नारायण मंडल यूनिवर्सिटी ने सत्रीय परीक्षा 2023-24 के परीक्षा फॉर्म भरने की सूचना जारी की है। यूनिवर्सिटी कैंपस व समबद्ध कॉलेज में पढ़ने वाले सभी स्टूडेंट को। BNMU Exam Form 2024 का आवेदन करना है। आप BNMU परीक्षा फॉर्म का आवेदन परीक्षा फॉर्म पोर्टल पर करें। BNMU परीक्षा फॉर्म आवेदन का लिंक, आवेदन प्रक्रिया व अन्य जानकारी पढ़ें।

BNMU Exam Form

BNMU Exam Form 2024

भूपेंद्र नारायण मंडल यूनिवर्सिटी जल्द ही लिखित परीक्षा 2023 आयोजित करेगा। यूनिवर्सिटी द्वारा हर साल ये परीक्षाएं करायी जाती है। कैंपस व समबद्ध कॉलेजों के UG, PG व PhD स्टूडेंट, परीक्षा में शामिल होते हैं। स्टूडेंट जिन्हे लिखित परीक्षा 2023-24 देनी है, BNMU Exam Form 2024 को भरें।

यूनिवर्सिटी ने यूजी, पीजी व पीएचडी कोर्स के परीक्षा फॉर्म खोलें है। सभी छात्र अपने-अपने कोर्स से BNMU परीक्षा फॉर्म का ऑनलाइन आवेदन करें। परीक्षा विभाग की ओर से परीक्षा फॉर्म आवेदन की लास्ट डेट तय की गयी है। इस लास्ट डेट तक BNMU Exam Form का आवेदन जमा करें।

 

Bnmuumis.in Exam Form 2024 Short Details

University Name Bhupendra Narayan Mandal University, Bihar
Exam Session 2023-2024
Courses BA, BSc, BCom, MA, MSc, MCom
Part Part 1, Part 2, Part 3
Category Exam Form
Exam Form Type Regular, Private, Back
BNMU Exam Form 2023 Open
BNMU Exam Form Portal studentportal. bnmuumis.in
Official Website bnmu.ac.in

 

BNMU Exam Form 2024 Last Date

अगर आप परीक्षा फॉर्म भरने के लिए तैयार हैं। तो अपने कोर्स के परीक्षा फॉर्म आवेदन की लास्ट डेट जरूर चेक करें। BNMU Exam Form Last Date 2023 का अपडेट नीचे चेक करें-

Exam Form 2022-2023 Last Date
BA Hons. Final Year 06 July 2023
BSc Hons. Final Year 06 July 2023
BCom Hons. Final Year 06 July 2023
  • तालिका में दी गयी लास्ट डेट तक आपको परीक्षा फॉर्म का ऑनलाइन आवेदन पूरा करना है।

Note- टेबल में दी गयी परीक्षा फॉर्म की लास्ट डेट। यूनिवर्सिटी के परीक्षा फॉर्म पोर्टल से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अपडेट किया जाता है। अधिक जानकारी के लिए आप परीक्षा फॉर्म पोर्टल पर जा सकते हैं।

 

Bhupendra Narayan Mandal University Exam Form 2024

हमे परीक्षा फॉर्म की अंतिम तिथि की जानकारी मिल चुकी है, आइए अब जानते हैं परीक्षा फॉर्म आवेदन के बारे में। आप BNM University Exam Form का आवेदन, परीक्षा फॉर्म पोर्टल पर कर सकते है। बीएनएमयू परीक्षा फॉर्म पोर्टल का वेब लिंक student.bnmuumis.in है.

 

BNM University Exam Form Fees

बता दें की, परीक्षा फॉर्म आवेदन के लिए, आपको परीक्षा शुल्क जमा करनी होती है। परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में डेबिट/ क्रेडिट कार्ड या नेटबैंकिंग के थ्रो कर सकते है। परीक्षा शुल्क सभी कोर्स के लिए अलग-अलग होती है। अपने कोर्स के लिए परीक्षा शुल्क की जानकरी, कॉलेज से पता करें।

 

BNMU UG, PG and PhD Exam Form 2024

भूपेंद्र नारायण मंडल विवि परिसर और संबद्ध कॉलेजों के सभी रेगुलर व प्राइवेट छात्रों को परीक्षा फॉर्म जमा करना है। यदि छात्र ऐसा नहीं करते हैं, तो यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा से वंचित रह जायेंगे। इसलिए सभी छात्र अंतिम तिथि तक BNMU UG, PG Exam Form को जमा करें।

परीक्षा फॉर्म आवेदन खुला है या नहीं। आप इसका अपडेट परीक्षा फॉर्म पोर्टल पर देख सकते हैं। अगर आपके कोर्स का परीक्षा फॉर्म खुला नहीं है। तो ऐसी स्थिति में, आप परीक्षा फॉर्म पोर्टल पर परीक्षा फॉर्म ओपनिंग अपडेट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा परीक्षा फॉर्म खुलने की सूचना, कॉलेज की ओर से भी दी जाएगी।

 

BNM University Part-1, Part-2, Part-3 Exam Form 2024

स्नातक और स्नातकोत्तर कोर्स के छात्र परीक्षा फॉर्म के लिए आवेदन करें। पोर्टल में परीक्षा फॉर्म आवेदन लिंक एक्टिवेट किया गया है। इस लिंक के माध्यम से आप आसानी से फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। BNMU Exam Form आवेदन प्रक्रिया की जानकारी अगली हेडिंग में है।

यूनिवर्सिटी कैंपस और संबद्ध कॉलेज के स्टूडेंट लिखित परीक्षा -2023 के लिए Bnmu.ac.in Exam Form भरें। BA, BSc, BCom, MA, MSc, MCom के Part-1, Part-2, Part-3 के सभी छात्र परीक्षा फॉर्म के लिए अप्लाई करें। परीक्षा फॉर्म का आवेदन फाइनल प्रिंट आउट निकालें। और कॉलेज में जमा करा दें।

 

How to apply for BNMU Exam Form 2024

BNMU University कैंपस व संबद्ध कॉलेज के स्टूडेंट, जो परीक्षा फॉर्म के लिए अप्लाई करना चाहते है। उन्हें आधिकारिक वेबसाइट- www.bnmu.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन जमा करना है। आप (BNMU) की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा फॉर्म 2023 आवेदन की प्रक्रिया जाने,

 

भूपेंद्र नारायण मंडल विवि परीक्षा फॉर्म के लिए, आवेदन करने के स्टेप-

  • भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय की वेबसाइट bnmu.ac.in खोलें।
  • मुख्य पेज पर Online Registration लिंक खोजें, और क्लिक करे।
  • अब एक नया पेज खुल जायेगा।
  • पेज में Examination Form का लिंक है, इसे खोलें।
  • अब परीक्षा फॉर्म की लॉगिन विंडो खुलेगी।
  • परीक्षा फॉर्म का लॉगिन विवरण दर्ज करके, लॉगिन करें।
  • BNMU परीक्षा फॉर्म खुल जाएगा।
  • परीक्षा फॉर्म में फोटो व सिग्नेचर अपलोड करें।
  • परीक्षा फॉर्म में पूँछी गयी सभी डिटेल भरें।
  • फॉर्म को चेक करें, और सबमिट कर दें।
  • अब परीक्षा शुल्क का ऑनलाइन मोड में भुगतान करें।
  • आखिर में BNMU Exam Form का फाइनल प्रिंट निकाल लें।

 

BNMU Exam Form 2023 Apply Online
BNMU Exam Form Portal bnmuumis.in
Official Website bnmu.ac.in
Telegram Group Join Now
Whatsapp Channel Join Channel

 

FAQs

BNMU Exam Form 2024 का आवेदन कब खुलेगा?

भूपेंद्र नारायण मंडल यूनिवर्सिटी ने विभिन्न UG, PG व PhD कोर्स के परिक्षा फॉर्म खोलें। परिक्षा फॉर्म का अप्लाई लिंक इस पोस्ट में दिया है।

BNMU परीक्षा फॉर्म का ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

आप सबसे पहले परीक्षा फॉर्म पोर्टल (bnmuumis.in) पर जाएँ। पोर्टल में लॉगिन करें, परीक्षा फॉर्म खुलेगा। परीक्षा फॉर्म भरें और सबमिट करें। अंत में परीक्षा शुल्क का भुगतान करें। अब BNMU Exam Form का आवेदन हो गया है।

BNM University परीक्षा फॉर्म पोर्टल का वेब लिंक क्या है?

भूपेंद्र नारायण मंडल यूनिवर्सिटी परीक्षा फॉर्म पोर्टल का वेब लिंक- https://bnmuumis.in/Online/ACD_ExamFormOpen_Mst.aspx.

BNMU Exam Form के लिए कौन अप्लाई कर सकता है?

भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में अध्ययनरत सभी छात्र। अपने संबंधित कोर्स से परीक्षा फॉर्म के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!