UP Board Exam ki Taiyari kaise kare | Exam Preparation

आप सभी छात्र जो बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें इस लेख के माध्यम से UP Board Exam ki Taiyari kaise kare के बारे में जानकारी प्राप्त होगी। कई छात्रों को UP Board Exam ki Taiyari karne के बारे में कोई जानकारी नहीं होती है, जिससे उन छात्रों के अंकों का प्रतिशत कम हो जाता है। कोई भी छात्र जो बोर्ड परीक्षा या किसी अन्य लिखित परीक्षा की तैयारी कर रहा है वह इस लेख को पढ़ सकता है। यदि कोई छात्र बोर्ड परीक्षा का टॉपर है, तो उस छात्र ने अपनी बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे की; यह जानकारी आप हमें कमेंट करके दे सकते हैं, ताकि हम इस जानकारी को और बेहतर बना सकें।

UP Board Exam Ki Taiyari Kaise Kare

UP Board Exam Ki Tayari Kaise Kare से संबंधित सर्वप्रथम मन में यह आता है, की इतने अधिक सिलेबस को हम याद कैसे करें?  Board Exam Ki Tayari को लेकर और भी कई बातें छात्रों के मन में खटकती रहती हैं। जिन सभी बातों की जानकारी हम क्रम पूर्वक देंगे।

up board exam ki taiyari kaise kare

हमारा यह लेख UP Board Exam की तैयारी करने वाले, 10th & 12th के छात्रों के लिए लिखा गया है। हालांकि यह लेख उन छात्रों के लिए भी अत्यधिक महत्वपूर्ण साबित हो सकता है, जो 5th, 6th,7th, 8th, 9th, की कक्षाओं में से हैं। हमारे द्वारा नीचे दिए गए सभी शीर्षको को ध्यान पूर्वक पढ़ें।

 

संपूर्ण पाठ्यक्रम को याद करके; UP Board Exam ki Taiyari kaise kare?

आप सभी सम्पूर्ण पाठ्यक्रम को कैसे याद करेंगे, इस बारे में निम्न शीर्षकों में पूरी जानकारी हिन्दी में दी गयी है-

सम्पूर्ण पाठ्यक्रम को याद कैसे करें या पाठ्यक्रम को याद करने की महत्वपूर्ण टिप्स क्या है?

इस समस्या से सम्बंधित छात्रों के पास दो प्रकार की स्थितियां मौजूद हो सकती है, पहली स्थिति तो यह है की यदि छात्र के पास पर्याप्त समय हो, तब वह UP Board Exam Ki Tayari Kaise kare? | दुसरी स्थिति यह है कि यदि छात्र के पास पर्याप्त समय नहीं है तो UP Board Exam Ki Tayari Kaise Kare? | हम छात्रों की समस्याओं को समझते हुए दोनो प्रकार की स्थिति में विस्तृत रूप से प्रकाश डालेंगे, क्योंकि यह लेख उन छात्रों के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण हो जाता है, जिन छात्रों को UP Board की एग्जाम 10th या 12th की परीक्षा देनी हो।

यदि पर्याप्त समय उपलब्ध हो तो पाठ्यक्रम को कैसे याद किया जाए?

जिन छात्रों के पास पर्याप्त समय उपलब्ध है, वे सभी छात्र अपने पाठ्यक्रम को दो भागों में विभाजित कर सकते हैं, पहले भाग में वे विषय दिए गए हैं, जिन विषयों में हमारी रुचि नहीं है, और उन्हें जल्दी से समझना भी बहुत महत्वपूर्ण है। जो कि अधिक तार्किक विषय भी है। प्रथम भाग में इन विषयों को रखा जा सकता है –

10th कक्षा के विद्यार्थियों के लिएसामाजिक विज्ञान, इंग्लिश, विज्ञान आदि। 
12th कक्षा के विद्यार्थियों के लिएरसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, गणित, जीव विज्ञान। 


दूसरे भाग में हम उन विषयों को स्थान देते हैं, जिन्हें पढ़ने में हमारी रुचि होती है, हम उन विषयों को जल्दी समझ सकते हैं यदि कोई इसे समझाए या आप उस विषय को स्वयं समझ सकें। सामान्यतः दूसरे भाग में हमने इन्हीं विषयों पर शोध किया है। विषय मिले –


10th कक्षा के विद्यार्थियों के लिए
कला, हिन्दी, गणित। 
12th कक्षा के विद्यार्थियों के लिए हिंदी, इंग्लिश आदि।


जब हमारे पास विषयों को याद करने के लिए पर्याप्त समय होगा, तो हम सभी विषयों की अवधारणाओं को पढ़ेंगे, जिससे हमें चीजों को समझने में आसानी होगी। यदि आपके पास एक प्रश्न बैंक है, तो इसके माध्यम से यह जानना सुविधाजनक है कि बोर्ड परीक्षा में कौन सा प्रश्न अधिक बार पूछा गया है। अधिक बार पूछे जाने वाले प्रश्नों के आने की संभावना अधिक होती है, क्योंकि परीक्षा का पेपर तैयार करने वाले शिक्षक हर साल बदलते हैं, जिसके कारण पेपर तैयार करने वाला शिक्षक उन प्रश्नों का पेपर बनाता है जो बहुत महत्वपूर्ण हैं।

यदि पर्याप्त समय नहीं है तो पाठ्यक्रम को कैसे याद किया जाए?

आपको यह अच्छी तरह पता होना चाहिए कि बोर्ड परीक्षा का पेपर बनाने वाला शिक्षक कभी भी यह सोचकर परीक्षा का पेपर तैयार नहीं करता है कि सभी छात्र बोर्ड परीक्षा में फेल हो जाएं। बल्कि वह शिक्षक यह सोचकर पेपर बनाता है कि सभी छात्र पास हो जाए, कोई भी छात्र फेल न हो।

अक्सर देखा जाता है कि हम यह गलती कर बैठते हैं कि हमें लगता है कि परीक्षा में कठिन प्रश्न आएंगे। और सभी कठिन प्रश्नों को याद करना शुरू कर दें, लेकिन छात्रों को ऐसा नहीं करना चाहिए। कठिन प्रश्नों को तब तक याद नहीं रखना चाहिए जब तक कि हम सरल प्रश्नों के उत्तर देने के लिए तैयार न हों। जब आपके सभी विषयों के आसान प्रश्नों के उत्तर तैयार हो जाते हैं, तो आप कठिन प्रश्नों की तैयारी कर सकते हैं।

यदि पर्याप्त समय उपलब्ध नहीं है तो पाठ्यक्रम को कैसे याद किया जाए? जब आपके पास पर्याप्त समय नहीं है और आप पाठ्यक्रम को पूरा करना चाहते हैं तो हम सुझाव देंगे कि आप अपना पाठ्यक्रम लिखना बंद कर दें क्योंकि पाठ्यक्रम लिखने में हमारा समय बर्बाद होता है। यदि आप लोगों का पाठ्यक्रम नहीं लिखा है तो आप Questions Bank ले सकते हैं, जिससे आप महत्वपूर्ण प्रश्नों की तैयारी आसानी से कर सकेंगे। एक Questions Bank को पूरी तरह से तैयार करने में लगभग 10 दिन या उससे कम समय लगता है, अगर आपकी बोर्ड परीक्षा 2 महीने बाद है, तो आप हमारे इस सुझाव का पालन कर सकते हैं।

 

Board Exam में उत्तर किस प्रकार से लिखें

1. उत्तर पुस्तिका  में उत्तर लिखने के लिए हमेशा नीले बॉल पेन या नीले जेल पेन का प्रयोग करें।

2. एक काला स्केज पतला चलने वाला लें या फिर काला जेल पेन लें।

3. उत्तर पुस्तिका में काले बॉल पेन का प्रयोग करने से बचें।

4. उत्तर पुस्तिका में कभी भी प्रश्न पत्र में दिए गए प्रश्नों का दोहराव नहीं करना चाहिए, क्योंकि छात्रों की यह प्रवृत्ति कमजोर होने का दिखावा करती है, जिससे परीक्षक को छात्र का उद्देश्य अपूर्ण जानकारी के द्वारा उत्तर पुस्तिका को भरना मालूम पड़ता है।

उत्तर पुस्तिका में उत्तर लिखने के लिए आप हमारे द्वारा बताए गए इस उदाहरण की मदद ले सकते हैं।  यदि आपको 1 नंबर के प्रश्न का उत्तर देना है, तो प्रश्न.1. – Board Exam में उत्तर कैसे लिखतें हैं? उत्तर पुस्तिका में उत्तर इस प्रकार लिखेंगे;-


Ans.1.

Board Exam में उत्तर लिखने की कला

बोर्ड परीक्षा में, उत्तर पांच तरीकों से लिखा जा सकता है। बोर्ड परीक्षा में कैसे लिखना है इसका विवरण नीचे दिया गया है-

1. बोर्ड एग्जाम में कॉपी लिखने का तरीका;-
बोर्ड परीक्षा में जो हमने इस वाक्य को लिखकर दिखाया है, उसी तरह आपको बोर्ड परीक्षा में उत्तर लिखना है।

2. बोर्ड एग्जाम में कॉपी लिखने का तरीका;-
बोर्ड एग्जाम में हमने जो हमने उत्तर लिखने से पहले Ans.1. को आप ब्लैक स्केज या काळा जेल पेन से लिखंगे। 

3. बोर्ड एग्जाम में इस हैडिंग को किस पेन से लिखें:-
बोर्ड एग्जाम में इस हैडिंग को काळा जेल पेन से लिखा जायेगा। महत्वपूर्ण टॉपिक्स को काळा पेन से बीच में उत्तर लिख दिया जायेगा। 

[उत्तर लिखने की कला को देखने के लिए स्मार्टफोन को डेस्कटॉप मोड में करें]


Board Exam के लिए आवश्यक स्टेशनरी

  • एडमिट कार्ड (इसे कभी भी न भूलें, नहीं तो आपको परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा) |
  • काला जेल पेन-2
  • नीला बॉल पेन- 2
  • काला स्केज- 1
  • 15 inch Scale-1
  • पेन और पेंसिल रखने वाली पर्स-1
  • पेंसिल-1
  • इरेज़र-1
  • प्रकार (कम्पास)-1
  • कटर-1
  • चांदा-1
  • रंग
  • अच्छे प्रकार के ब्रश जिनसे आप कला को बेहतर बना सकें।
  • रंग प्लेट

Join Telegram To FreeLatestJob News….https://t.me/freelatestjobs 


For Readers!

आपने इस पोस्ट में  UP Board Exam Ki Taiyari Kaise Kare के बारे में जरूर पढ़ा होगा , आपको यह जानकारी कैसी लगी, कृपया कमेंट करके अवश्य बताएं। अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को अवश्य शेयर करें। आप FreeLatestJob.In में  Career, Educational News तथा Latest Sarkari Naukari की अपडेट पाते रहेंगे। आपको यदि इस लेख में कोई गलती दिखे तो कृपया कमेंट करके अवश्य बताएं। FreelatestJob.In के सभी पाठकों को मेरा धन्यवाद!

Leave a Comment

error: Content is protected !!