BU Jhansi Exam Date 2024 | बीयू झाँसी टाइम टेबल डाउनलोड

Bundelkhand University, Jhansi Exam Date 2023: इस लेख के माध्यम से आप सभी छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय परिसर एवं संबद्ध महाविद्यालयों में पाठ्यक्रम सत्र 2022-2023 के लिए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी द्वारा आयोजित की जाने वाली सेमेस्टर एवं वार्षिक परीक्षा 2023 की तिथि की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। सभी छात्र इस लेख में BU Jhansi Exam Date 2023 से संबंधित नए अपडेट की जानकारी तुरंत प्राप्त कर सकेंगे, इसलिए सभी छात्र- छात्राएं समय-समय पर इस पेज को चेक करते रहें।

BU Jhansi Exam Date 2023

Bundelkhand University Jhansi द्वारा संचालित, विश्वविद्यालय परिसर और संबद्ध महाविद्यालयों में आयोजित Odd/ Even/ Yearly Exam की Exam Date 2023 की जानकारी, सभी छात्रों को इस लेख में मिलेगी। Bundelkhand University Jhansi द्वारा जारी किसी भी अधिसूचना की तत्काल सूचना प्राप्त करने के लिए आप हमारे Whatsapp या Telegram ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं।

Note: बुन्देलखण्ड यूनिवर्सिटी, झाँसी ने 2nd, 4th सेमेस्टर परीक्षा डेट शीट जारी कर दी है, इसे डाउनलोड करें।

BU Jhansi Exam Date 2023

सभी छात्रों को नीचे दी गई तालिका में Bundelkhand University Jhansi द्वारा संबद्ध सभी महाविद्यालयों में आयोजित 2023 परीक्षा की परीक्षा तिथि का अद्यतन प्राप्त होगा। नई शिक्षा नीति के अनुसार, (बीοएο/ बीοएसοसीο/ बीοकॉमο) पाठ्यक्रमों में वार्षिक प्रणाली के स्थान सेमेस्टर प्रणाली (6 सेमेस्टर) लागू की गई है। हालांकि अभी सेमेस्टर की परीक्षाएं उन्हीं छात्रों को देनी होंगी, जिन्होंने मौजूदा सत्र 2022-2023 में पाठ्यक्रम (बीοएο/ बीοएसοसीο/ बीοकॉमο) के प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया है।

जो छात्र- छात्राएं वर्तमान सत्र 2022-2023 में पाठ्यक्रम (बीοएο/ बीοएसοसीο/ बीοकॉमο) के द्वितीय/तीसरे वर्ष में अध्ययनरत हैं, उन छात्र- छात्राओं के लिए वार्षिक प्रणाली के आधार पर ही परीक्षा आयोजित की जाएगी। दी गई जानकारी के सत्यापन हेतु सभी छात्र-छात्राएं अपने-अपने महाविद्यालयों में अवश्य संपर्क करें। सेमेस्टर प्रणाली में प्रत्येक 6 माह में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा एवं महाविद्यालय स्तर पर मध्यावधि परीक्षा भी आयोजित की जाएंगी। सेमेस्टर प्रणाली में आपकी 75 अंकों की लिखित परीक्षा और 25 अंकों की मध्यावधि परीक्षा होगी।

BU Jhansi Exam Date 2023
B.Ed./B.El.Ed/M.Ed./BAMS Examinations to be held on 28/09/2023 & 30/09/2023 are postponed Download
(NEP) 2nd, 4th Semester Exam Date 2023 25 August से September 2023 तक
2nd, 4th Semester Exam Centre List 2023 Download
BU Jhansi Examination Time Table 2023 
MBBS Examination Schedule 2023 Download
(NEP) 2nd, 4th Semester Exam Scheme 2023 Download
MA/ MSc Exam Datesheet Download

 

Even Semester Exam Date 2023

Bundelkhand University Jhansi द्वारा संचालित स्नातक और परस्नातक (UG & PG) में सेमेस्टर प्रणाली के अंतर्गत द्वितीय, चतुर्थ, छठवे, आठवें एवं दसवें सेमेस्टर (2nd, 4th, 6th, 8th, 10th Sem) की परीक्षाएं, Even Semester Exam के अंतर्गत आती है।

Odd Semester Exam Date 2023

Bundelkhand University Jhansi द्वारा संचालित स्नातक और परस्नातक (UG & PG) में सेमेस्टर प्रणाली के अंतर्गत प्रथम, तृतीय, पंचम, सप्तम एवं नवम सेमेस्टर (1st, 3rd, 5th, 7th, 9th Sem) की परीक्षाएं, Odd Semester Exam के अंतर्गत आती है।

Yearly Exam Date 2023

Bundelkhand University Jhansi, से सम्बद्ध सभी महवविद्यालयों में आयोजित की जाने वाली वार्षिक परीक्षाएं, Yearly Exam के अंतर्गत आती है।

Important Info:- सभी छात्र-छात्राएं बुन्देलखण्ड विश्विद्यालय के सम्बन्ध में अन्य जानकारीयों को प्राप्त करने के लिए बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट @ bujhansi.ac.in का अनुसरण करते रहें, और अपने महाविद्यालय के संपर्क में रहें।

 

नई शिक्षा नीति 2020 के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण लिंक

 

BU Jhansi Examination Scheme 2023 में दी गयी जानकारी

आप सभी छात्रों को BU Jhansi Examination Scheme 2022 से निम्न जानकारी प्राप्त होगी-

  • Shift Time
  • Course Name
  • Subject Name
  • Subject Code
  • Paper Name
  • Paper Part
  • Exam Date

 

BU Jhansi Exam Date 2023 Overview

University Bundelkhand University, Jhansi
Session 2023-24
Article Category BU Jhansi
Exam Date Type Semester/ Annual/ Back Paper
BU Jhansi Exam Date 2022 29/03/2023
NEP 2nd Sem Exam Scheme Release Date 17/08/2023
BU Jhansi Exam Datesheet 2023 Status Available
Official Website Bujhansi.ac.in

 

BU Jhansi BA, BSc, BCom Time Table 2023

BA, BSc, BCom पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष सत्र 2023 में पढ़ने वाले छात्रों के प्रथम/ तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं जनवरी -फरवरी माह में आयोजित की जाने की बाद। इसके बाद बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के द्वारा BA, BSc, BCom के दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाओं की समय सारिणी (परीक्षा योजना) जारी कर दी है, जारी की गयी परीक्षा समय सारिणी का लिंक निम्न तालिका में उपलब्ध है, जिसके माध्यम से आप दूसरे सेमेस्टर की (NEP-2020) BA, BSc, BCom Time Table 2023 को डाउनलोड कर सकते हैं-

BA 2nd and 4th Semester Time Table 2023 Click Here
BSc 2nd and 4th Semester Time Table 2023 Click Here
BCom 2nd and 4th Semester Time Table 2023 Click Here

 

BU Jhansi Time Table 2023 Download कैसे करें?

  • Step.1):- BU Jhansi Time Table 2023 को डाउनलोड करने के लिए आप बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट  www.bujhansi.ac.in पर जाएं।
  • Step.2):- ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने के बाद कुछ देर प्रतीक्षा करें अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक पॉप अप दिखाई देगा।
  • Step.3):- जिसमें आपको बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परीक्षा 2023 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण लिंक दिखाई देंगे, आपको examination scheme 2023 पर क्लिक करना होगा। यदि आपके पाठ्यक्रम से संबंधित समय सारणी का कोई अन्य लिंक उपलब्ध है तो आप उस पर क्लिक करें।
  • Step.4):- क्लिक करते ही आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन पर टाइम टेबल खुल जाएगा, जिसे आप पीडीएफ फाइल में डाउनलोड कर पाएंगे।

 

BU Jhansi Exam Date 2023 कैसे चेक करें?

  • Step.1):- BU Jhansi Exam Date जानने के लिए आपको सबसे पहले अपने पाठ्यक्रम से संबंधित टाइम टेबल डाउनलोड करना होगा, जिसकी जानकारी उपरोक्त शीर्षक में दी गई है।
  • Step.2):- BU Jhansi Exam Date की सटीक जानकारी आपको बू झांसी टाइम टेबल डाउनलोड करने के बाद ही मिलेगी। BU Jhansi Exam Date की जानकारी के लिए BU Jhansi Time Table देखें।
  • Step.3):- BU Jhansi Time Table में आपको अपने कोर्सेज और सब्जेक्ट्स से जुड़े पेपर्स के लिए अलग से टाइम टेबल बनाकर रखना चाहिए, जिससे आप अपने सब्जेक्ट्स का टाइम टेबल अलग से देख पाएंगे।

 

Conclusion-

आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से Bundelkhand University से संबंधित जानकारी और अन्य शैक्षिक जानकारी के बारे में प्रश्न भी पूछ सकते हैं, जिन प्रश्नों का उत्तर हम जल्द से जल्द देने का प्रयास करेंगे। अगर किसी छात्र को हमारे लेख में कोई गलत जानकारी मिलती है तो वह हमें कमेंट करके अवश्य सूचित करे। अगर किसी छात्र को हमारे द्वारा दी गई किसी भी जानकारी के संबंध में कोई जानकारी चाहिए तो वह छात्र हमसे व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं। बाकी आप सभी अपने-अपने कॉलेजों के संपर्क में रहें, जैसे ही कोई नई जानकारी आएगी तो हम फिर मिलेंगे एक और नए लेख में। FreeLatestJob.In के सभी पाठकों को हमारा धन्यवाद!

18 thoughts on “BU Jhansi Exam Date 2024 | बीयू झाँसी टाइम टेबल डाउनलोड”

Leave a Comment

error: Content is protected !!