BU Jhansi Exam Form 2024: Last Date, Fees, Late Fee की जानकारी हिंदी मे

BU Jhansi Online Exam Form 2024: Bundelkhand University Jhansi से संबद्ध महाविद्यालयों में अध्ययनरत सभी छात्रों के लिए यह सुचना महत्वपूर्ण हो सकती हैं। आपको हम BU Jhansi Exam Form 2024 करने के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

हमने इस लेख में यह भी बताया है की आप घर बैठे BU Jhansi Online Exam Form 2024 कैसे भरें? हमने छात्रों को BU Jhansi Exam Form से सम्बंधित जानकारी और Exam Form 2024 को भरने की जानकारी विस्तृत रूप से दी है।

BU Jhansi से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप सभी छात्र हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते हैं। हम आपकी सभी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे। टेलीग्राम ग्रुप लिंक टेबल में दिया गया है।

BU JHANSI EXAM FORM 2023

हमारे द्वारा दी जाने वाली जानकारी, BU Jhansi की आधिकरिक वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के आधार पर प्रकाशित की जाती है। सभी छात्र समय -समय पर BU Jhansi की आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाकर नवीनतम सुचनाओं की जानकारी प्राप्त करते रहें।

जिससे आपकी BU Jhansi Exam Form से सम्बंधित कोई भी जानकारी शेष नहीं रह जायेगी। मैं सभी छात्रों से अनुरोध करता हूं कि किसी भी जानकारी को सही मानने से पहले आप एक बार अपने महाविद्यालय से संबंधित जानकारी की पुष्टि कर लें।

BU Jhansi Exam Form 2024

BU jhansi से सम्बद्ध महाविद्यालयों के सभी छात्र जल्द से जल्द अपना BU Jhansi Exam Form 2024 भर लें। सभी छात्र BU Jhansi Exam Form को BU Jhansi की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर, या नीचे तालिका में दिए गए लिंक के माध्यम से भर पाएंगे। BU Jhansi Exam Form को बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झाँसी में BA, B.Sc, M.Sc, B.Com, M.Com कोर्स करने वाले प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष में अध्ययनरत छात्रों को BU Jhansi Exam Form 2024 भरना है।

सभी नियमित निजी, पूर्व और बैक पेपर छात्र NAD Id का उपयोग करके बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झाँसी ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म को भर सकतें हैं। जिन छात्रों को BU jhansi Exam 2024 में Odd/ Even [ 1st, 2nd, 3rd, 4th, 5th, 6th Semester] की वार्षिक परीक्षा में शामिल होना है, उन सभी छात्रों को Online Exam Form भरने से सम्बंधित पूरी जानकारी दी जाएगी। आप सभी छात्रों को BU jhansi Online Exam Form 2024 से जुडी और भी आवश्यक जानकारियां प्राप्त होंगी।

 

BU Jhansi Exam Form 2024 Last Date

Open Online Exam Form
Online Yearly Exam Form 2024 30/12/2023
Semester Exam Professional Course Exam Form 15/12/2023
College Semester Exam Form 2024 15/12/2023
Closed Online Exam Form
BEd and MEd (Part I & II) Exam Form 08/09/2023
BElEd Part I, II, III & IV Exam Form 08/09/2023
Medical Exam Form 31/08/2023
Online Semester Exam Form (Only 2nd Semester) 22/08/2023

 

BU Jhansi Exam Form Last Date 2024

Bundelkhand University में आयोजित की जाने वाली वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए BU Jhansi Online Exam 2024 के लिए आवेदन शुरू हो चुकें हैं। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों में पढ़ने वाले वे सभी छात्र जो भी वार्षिक परीक्षा या सेमेस्टर 2024 में शामिल होना चाहतें हैं, वे सभी छात्र BU Jhansi Exam Form 2024 के लिए आवेदन कर सकतें हैं।

सभी छात्र BU Jhansi Online Exam Form 2024 Last Date की जानकारी दी गयी लिंक के माध्यम से प्राप्त कर पाएंगे:-  https://exam.bujhansi.ac.in/; BU Jhansi Exam Form 2024 आप समय रहते ही जल्द से जल्द भरें। हमने ऊपर तालिका में BU Jhansi Exam Form Last Date का विवरण दिया है, जिसम तीन अलग- अलग Online Yearly Exam Form Last Date, College Semester Exam Form Last Date, Back Paper Exam Form Last Date  की जानकारी दी गयी है, जो की निम्न है;-

 

Online Yearly Exam Form Last Date

बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झाँसी से सम्बद्ध, सभी महाविद्यालयों में वार्षिक परीक्षा 2023 के लिए, BU jhansi Online Exam Form 2024 के आवेदन किये जाने की अंतिम दिनांक 15/01/2023 है।

College 2nd Semester Exam Form Last Date

बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झाँसी से संबद्ध महाविद्यालयों में दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा हेतु ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म 2024 की अंतिम तिथि 01/07/2022 है (दिनांक 28/06/2022 से विलम्ब शुल्क 500 रूपए लागु होगा)

College 1st Semester Exam Form Last Date

बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झाँसी से सम्बद्ध, सभी महाविद्यालयों में प्रथम सेमेस्टर परीक्षा के लिए, BU jhansi Online Exam Form 2024 के आवेदन किये जाने की अंतिम दिनांक  15/01/2023 है।

Medical Examination Form Last Date

जो छात्र बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से मेडिकल का कोर्स कर रहे हैं। वे सभी छात्र के लिए मेडिकल पाठ्यक्रम परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। मेडिकल पाठ्यक्रम परीक्षा फॉर्म के आवेदन पत्र की अंतिम तिथि 06/03/2022 है।

 

Bujhansi.ac.in Exam Form 2024 Important Links

BU Jhansi Exam Form 2024 Apply Now
New BAR Registration Click Here
BU Jhansi Result 2021,…..,2015 Click Here
BU Jhansi Exam Date 2023 Click Here
BU Jhansi New Syllabus 2024 | NEP-2020 Download
Official Website bujhansi.ac.in
Fee Structure Check Here
GAP Year Admission Request Form Click Here
Ph.D. Entrance Examination Results Click Here
Examination Related Notices & Schemes Click Here
Ph.D. Coursework Counselling Schedule | Corrigendum Click Here

 

BU Jhansi Back Paper Exam Form 2024

सभी छात्रों को BU Jhansi Back Paper Exam Form के लिए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होती है। BU Jhansi Back Paper Form के लिए केवल उन्हीं छात्रों को आवेदन करना आवश्यक है, जो किसी कारणवश सत्र 2023-24 में आयोजित सेमेस्टर/वार्षिक परीक्षाओं में उपस्थित नहीं हो सके या छात्र सेमेस्टर/वार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो गए थे।

 

BU Jhansi University Regular & Private Examination Form

छात्र बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परीक्षा फार्म भरकर और परीक्षा शुल्क का भुगतान करने के बाद ही सत्र 2023-24 की वार्षिक एवं सेमेस्टर परीक्षाओं में उपस्थित हो सकते हैं। यदि कोई छात्र बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परीक्षा फॉर्म 2024 नहीं भरता है, या परीक्षा शुल्क का भुगतान नहीं करता है, तो वह छात्र सत्र 2023-24 की वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षाओं में शामिल नहीं हो पाएगा।

इसलिए सभी छात्र अपना परीक्षा फॉर्म बीयू झांसी परीक्षा फॉर्म 2024 अंतिम तिथि से पहले भरें, आपको अपने कॉलेज से बीयू झांसी परीक्षा फॉर्म भरने से संबंधित अन्य जानकारी मिल जाएगी। जल्द ही बीयू झांसी परीक्षा फॉर्म  के शुरू होने की अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी, जैसे ही बीयू झांसी परीक्षा फॉर्म के शुरू होने की अधिसूचना आएगी, आपको सबसे पहले हमारे लेख में अपडेट मिलेंगा।

 

BU Jhansi Exam Form 2024 Fees Details

Regular UG Courses of Semester System As Per NEP-2020

Class Exam Fees Processing Fees Total Amt.
BA 1st Semester 800 50 850/-
B.Sc 1st Semester 800 50 850/-
B.Com 1st Semester 800 50 850/-
BA 3rd Semester 800 50 850/-
B.Sc 3rd Semester 800 50 850/-
B.Com 3rd Semester 800 50 850/-
Back Paper fee for each paper 1000/-

Fee Payment Mode

  • Debit Card/ Credit Card
  • UPI Transaction

 

Bundelkhand University Exam Form 2024 Overview

University Name Bundelkhand University, Jhansi
Courses UG/PG
Session 2023-24
Category BU Jhansi
Exam Form Semester/ Yearly/ Back Paper/ Medical
Board Exam Form Started Date September 2023
Exam Form Portal exam. bujhansi.ac.in
Official Website bujhansi.ac.in

 

BU Jhansi Online Exam Form को कैसे भरें?

1. Click on Direct Apply Link

आप सभी छात्रों को BU Jhansi परीक्षा फॉर्म 2024 को भरने के लिए, इस डायरेक्ट लिंक पर Click करना होगा; अथवा आप हमारी तालिका में दिए गए लिंक “Apply Online Exam Form 2024” पर क्लिक करे।

2. Login to Exam Form Portal

अब आपको Registration Id तथा अपना Password डालना है, और LogIn पर Click करना है। यदि किसी छात्र/छात्रा का Registration Id नहीं है, तो उन्हें Click For New Registration पर क्लिक करना है। अगर आप अपना Password भूल गए हैं, तो आपको Forget Password पर Click करना है।BU jhansi Online Exam Form 2022

3. Go to Examination/ Admit Card Section

लॉग इन करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा जिसमें निम्नलिखित जानकारी लिखी होंगी;-

  1. छात्र/छात्रा का नाम
  2. पिता का नाम
  3. माता का नाम
  4. Registration Id
  5. जन्म तिथि/ Date Of Birth
  6. Gender
  7. Blood Group
  8. Category
  9. Current Course
  10. Address

BU jhansi online exam form

आपको इसी पेज में ऊपर दिए गए दूसरे नंबर के ऑप्शन पर क्लिक करना है। उदाहरण के लिए हमने चित्र में लाल रंग का बॉक्स बनाया है, आपको उसी शीर्षक पर क्लिक करना है।

4. Select Course Type

Click करने के बाद आपकी स्क्रीन पर कुछ प्रकार का पेज खुलेगा, जिसमें आपको कई विकल्प दिखाई देंगे। अगर आप BA, BSc, BCom, MA, MSc, MCom कोर्स कर रहे हैं तो आपको ट्रेडिशन कोर्स के किसी एक विकल्प पर क्लिक करना होगा।

bu jhansi exam form

Tradition Course में आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे-

  • College Examination (BA/BSC/BCom/ MA) Annual Exam: के विकल्प में केवल उन्हीं छात्रों को क्लिक करना है, जो वर्तमान सत्र 2021-2022 में 2nd Year, 3rd Year के छात्र हैं।
  • College Examination (BA/Bsc/BCom) Semester Exam: के विकल्प में केवल उन्हीं छात्रों को क्लिक करना है, जिन्होंने वर्तमान सत्र 2022-2023 में ही कॉलेज में प्रवेश लिया है। इस विकल्प पर केवल वो छात्र ही क्लिक करें, जो वर्तमान सत्र 2022-2023 में प्रथम वर्ष में हैं, प्रथम वर्ष के छात्रों को सेमेस्टर परीक्षा देनी होगी।

5. Select Exam Type Regular/ Private

अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, जिसमे आपकी कुछ जानकारियां पहले से लिखी होंगी; जैसे की-

  • Student Name
  • Father Name
  • Enrollnment Number/Registration Number
  • Student Roll Number
  • College Name
  • College Code
  • Your Photo
  • Your Signature

इस पेज में आपको 2 ऑप्शन दिखाई देंगे, पहला Course Name और दूसरा Exam Type का। आप जिस भी सेमेस्टर या वर्ष में हैं उसे चुनें और अपने परीक्षा प्रकार में रेगुलर का चयन करें। सबमिट बटन पर क्लिक करें।

6. Select Your Course’s Subject

अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपने सब्जेक्ट्स को सेलेक्ट करना होगा। मेरी सलाह है कि इस चरण को पूरा करने से पहले आप अपने विद्यालय से अपने विषय से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर लें। विषय का चयन करने के बाद आपको पूछी गई अन्य जानकारी सही-सही भरनी है और Apply पर क्लिक करना है।

7. Pay Exam Form Fee

अब आपके सामने Pay Fee का बटन आएगा जिस पर आपको क्लिक करना है। जैसे ही आप Pay Fee पर क्लिक करेंगे तो आपको अपना शुल्क दिखाई देगा, जिसका भुगतान आपको ऑनलाइन करना होगा। Proceed To Pay पर क्लिक करें, अब आपके सामने दो बैंक विकल्प दिखाई देंगे, किसी एक का चयन करें। आगे बढ़ें पर क्लिक करें, सबमिट शुल्क पर क्लिक करें, अब अपना शुल्क जमा करें।

8. Submit the hard copy to the Mahavidyalya

शुल्क भुगतान करने के बाद, आपको शुल्क रसीद डाउनलोड करनी चाहिए और फॉर्म भी डाउनलोड करना चाहिए। हमें इन फाइलों का प्रिंट निकालना होगा और कॉलेज में जमा करना होगा।

 

About the Bundelkhand University, Jhansi @bujhansi.ac.in

Bundelkhand University के नाम से ही पता चल जाता है की Bundelkhand University, Jhansi में स्थित है। Bundelkhand University की आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in है। Bundelkhand University द्वारा UG/PG तथा अन्य कई पाठ्यक्रम कोर्स संचालित किए जाते हैं। विश्विद्यालय इच्छुक युवाओं को उनकी योग्यता और क्षमता के अनुसार उच्च शिक्षा, अनुप्रयुक्त अनुसंधान और व्यावसायिक प्रशिक्षण का अवसर प्रदान करता है।

Bundelkhand University से संबंधित जानकारी जैसे Bundelkhand University UG/PG Exam Form, BU Jhansi Exam Form Fee, UG/PG Courses Exam Date, Back Paper Exam Date, UG/PG Courses Semester/ Yearly Result, Back Paper Result, BU Jhansi All UG/PG Course Syllabus की जानकारी और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी छात्रों को Bundelkhand University की आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर मिलती है। इसलिए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय और विश्वविद्यालय से संबद्ध Mahavidylalya में पढ़ने वाले सभी छात्र समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहे।

 

Other Articles Related to BU Jhansi:-

 

FAQs

Q.1. BU Jhansi Online Exam Form Fees कितनी है?

Ans: BU Jhansi Online Exam Form Fees, परीक्षा फॉर्म टाइप के अनुसार अलग-अलग है। बीयू झांसी परीक्षा फॉर्म शुल्क के बारे में जानकारी के लिए तालिका देखें।

Q.2. BU Jhansi Online Exam Form Late Fees कितनी है?

Ans: BU Jhansi Online Exam Form Late Fees बदलती रहती है, बीयू झांसी परीक्षा फॉर्म लेट फीस के नवीनतम जानकारी के लिए तालिका देखें। बीयू झांसी परीक्षा फॉर्म की लेट फीस 600, 1000, 1500 और 3000 रुपए तक देखी गई है।

Q.3. BU Jhansi Online Exam Form 2024 Last Date कहां पर देखें?

Ans: BU Jhansi Online Exam Form 2024 अंतिम तिथि की नवीनतम अपडेट देखने के लिए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परीक्षा पोर्टल: Exam.bujhansi.ac.in पर जाएं।

Q.4. BU Jhansi Exam Form Fee का भुगतान कैसे करें?

Ans: आप BU Jhansi Exam Form शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड और UPI लेन-देन के माध्यम से कर सकते हैं।

 

Conclusion-

आपने इस लेख में BU Jhansi Online Exam Form के बारे में अवश्य पढ़ा होगा, आपको यह जानकारी कैसी लगी, कृपया कमेंट करके अवश्य बताएं। आप हमारी वेबसाइट में FreeLatestJob.In से Career, Educational News तथा Latest Sarkari Naukari की नई -नई अपडेट की जानकारी तुरंत प्राप्त कर सकते हैं। आपको यदि इस लेख में कोई गलती दिखे तो आप हमे कृपया कमेंट करके हमे अवश्य बताएं, जिससे हम इस जानकारी को और भी बेहतर बना सकें। FreelatestJob.In के सभी पाठकों को मेरा धन्यवाद!

Leave a Comment

error: Content is protected !!