CCC Kya Hai In Hindi: सीसीसी की पूरी जानकारी हिंदी में

आपने सरकारी नौकरी की तैयारी करने कभी न कभी तो CCC सर्टिफिकेट का बारे में अवश्य सुना होगा। इस पोस्ट में हम CCC Kya Hai In Hindi के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

CCC Kya Hai In Hindi

CCC Kya Hai In Hindi

CCC एक प्रकार का कंप्यूटर सर्टिफिकेट कोर्स है, CCC Certificate को सीसीसी परीक्षा पास करने पर मिलता है। CCC सर्टिफिकेट NIELIT संस्था द्वारा जारी किया जाता है। सीसीसी सर्टिफिकेट लेने के लिए किसी कॉलेज में दाखिला लेने की आवश्यकता नहीं होती है।

CCC का Full Form

  • Course On Computer Concept” जिसका हिंदी में अर्थ “कंप्यूटर अवधारणा पर कोर्स” है।

 

CCC करना क्यों जरूरी है?

कुछ Sarkari Naukari में CCC सर्टिफिकेट मांगती हैं, बिना CCC सर्टिफिकेट के आप इन नौकरियों के लिए आवेदन नहीं कर सकते है।

जैसे की पहले लेखपाल की भर्ती में CCC सर्टिफिकेट नहीं मांगा जाता था, लेकिन अब लेखपाल की भर्ती में CCC सर्टिफिकेट की माँगा जाने लगा है।

ऐसी कई Sarkari Nukari हैं जिनमें CCC सर्टिफिकेट की मांग की जाती है। उन सरकारी नौकरियों की सूची देखें जिनके लिए CCC प्रमाणपत्र होना जरूरी है:

  • Lekphal Patwari
  • Rajasva Nirikshak
  • VDO
  • Lower PCS
  • Junior Assistant
  • Panchayat Sahayak Cum Data Entry Operator
  • UPSSSC Preliminary Examination Test [PET]

 

CCC Course कैसे करे

Course On Computer Concept: CCC कोर्स करने के लिए सीसीसी ऑनलाइन फॉर्म का अप्लाई करना होगा। आप सीसीसी फॉर्म के लिए कभी भी आवेदन कर सकते हैं, चाहे तो आप इसके लिए आज ही आवेदन करे।

सीसीसी फॉर्म आवेदन करने के दो महीने बाद आपका एडमिट कार्ड आ जाएगा। एडमिट कार्ड आने के बाद आपको निर्धारित तिथि और स्थान पर पहुंचकर सीसीसी परीक्षा देनी होगी।

CCC Exam देने के एक महीने या पन्द्रह दिनों के अंदर आपका रिजल्ट आ जायेगा। इसके बाद प्राप्त अंकों के आधार पर आपको ग्रेड दिया जायेगा, इस प्रकार आपको CCC Certificate प्राप्त हो जायेगा।

 

CCC के लिए योग्यता क्या है?

इस कंप्यूटर सर्टिफिकेट के लिए योग्यता तय नहीं है, फिर भी अगर आप 10वीं के बाद CCC के लिए अप्लाई करते हैं तो ठीक रहेगा।

सीसीसी फॉर्म को 10वीं के बाद कभी भी अप्लाई कर सकते हैं, क्योंकि वैसे भी 12वीं या 10वीं के बाद, Sarkari Jobs अप्लाई करने के लिए CCC सर्टिफिकेट मांगा जाता है।

 

CCC Exam की तैयारी कैसे करे?

सीसीसी परीक्षा की तैयारी आप बहुत ही आसानी से कर सकते हैं, इसके लिए आपको स्ट्रेस लेने की जरूरत नहीं है। परीक्षा की तैयारी के लिए आप YouTube से भी पढ़ सकते हैं।

मैं आपको YouTube से पढ़ने की सलाह दे रहा हूं, क्योंकि वहां आपको केवल वही प्रश्न पढ़ाए जाते हैं जो वहां परीक्षा में आए थे। जिससे हमें परीक्षा में मदद मिलती है।

CCC परीक्षा की तैयारी का दूसरा तरीका ऑफलाइन है। जिसमें आप किताबों की मदद से सीसीसी परीक्षा की तैयारी करते हैं।

तैयारी के लिए मैं आपको Best Books Arihant Publication की सलाह दूंगा, क्योंकि यह बहुत अच्छी किताब है, मैंने इस बुक्स से लगभग सभी छात्रों CCC Exam की तैयारी करते हुए देखा है।

यह भी देखें: सीसीसी परीक्षा सिलेबस 2023

 

CCC ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करे

यदि आप CCC Form 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप नीचे तालिका में दिए गए लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। वे सभी छात्र जिन्होंने CCC 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नाइलिट की आधिकारिक वेबसाइट student.nielit.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

 

CCC Important Links

CCC Certificate 2023 Apply Now
CCC Official Website Student.nielit.gov.in
Home Page Visit Now
Telegram Group Join Now

 

FAQs

Q.1. CCC का Full Form क्या है?

Ans: CCC का फुल फॉर्म Course On Computer Concept है जिसका हिंदी में अर्थ कंप्यूटर अवधारणा पर कोर्स है।

Q.2. CCC क्या है?

Ans: CCC एक प्रकार का Certificate Course है, जिसका उपयोग कुछ सरकारी नौकरी में जरूरी रूप से होता है।

Q.3. CCC Online Form की Fees कितनी है?

Ans: सीसीसी फॉर्म आवेदन करने की फीस मात्र 590 रुपया  है। आप यह फीस नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, UPI के माध्यम से जमा करतें हैं।

 

Conclusion

आपने इस लेख में सीसीसी कोर्स से जुडी पूरी जानकारी हिंदी में पढ़ी। यदि आप CCC के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो तालिका में दिए गए सीधे लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आशा है आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। यदि आपके पास CCC कोर्स से संबंधित कोई प्रश्न है, तो नीचे कमेंट करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!