Civil Engineer Kaise Bane In Hindi | Career in civil engineering, job opp…

Civil Engineer Kaise Bane In Hindi के बारे में जानने से पहले आइए जानते हैं कि सिविल इंजीनियरिंग क्या है और किस क्षेत्र से संबंधित पढ़ाई की जाती है। सिविल इंजीनियरिंग के तहत पुल निर्माण, रेलवे लाइन, सड़क, भवन निर्माण आदि का कार्य किया जाता है।

civil engineer kaise bane

Civil Engineer बनने के लिए हमे इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करनी होगी। इसके बाद Engineering कॉलेज में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होगी। यदि आप अपना करियर Civil Engineer में बनाने जा रहे हैं तो आपको इस आर्टिकल Civil Engineer Kaise Bane In Hindi को पूरा पढ़ें। आपके लिए Civil Engineer करना ठीक है या नहीं आपको इससे सम्बंधित पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी जाएगी।

Civil Engineer Kaise Bane In Hindi

सिविल इंजीनियरिंग बनने के लिए आपको इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेना होगा। किसी सरकारी कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए आपको एक प्रवेश परीक्षा देनी होती है, जिसके बाद आप उस कॉलेज या संस्थान में प्रवेश ले सकते हैं। सिविल इंजीनियर बनने के लिए आप निम्न कोर्स चुन सकते हैं।

  • Diploma In Civil Engineering
  • BTech In Civil Engineering
  • MTech In Civil Engineering
  • BE In Civil Engineering

Career Option In Civil Engineering

  • Junior Engineering
  • PSUs(Public Sector Undertakings)
  • AE(Assistant Engineering)

Top Institute For Civil Engineering Courses

 

Diploma या BTech किसमें है जॉब के अधिक अवसर?

जैसा कि ऊपर शीर्षक में बताया गया है कि सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक करना डिप्लोमा लेने से बेहतर है। सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री लेने की सलाह देना इसलिए उचित लग रहा है क्योंकि इसमें नौकरी के अधिक अवसर उपलब्ध हैं। निजी कंपनियों में भी बीटेक सिविल इंजीनियरों की मांग ज्यादा है, वहीं दूसरी ओर डिप्लोमा धारकों को निजी कंपनियां उपलब्ध नहीं हैं।

यदि कोई निजी कंपनी डिप्लोमा धारक छात्र को नौकरी देती है तो वह बहुत कम वेतन देती है। एक समय था जब निजी कंपनियां डिप्लोमा छात्रों के लिए कॉलेज परिसर में आती थीं, और छात्रों को अच्छी तनख्वाह भी देती थीं।

प्रतिस्पर्धा के इस युग में समय बदल गया है, अब डिप्लोमा छात्रों को नौकरी के बहुत कम अवसर मिलते हैं। ये सारी बातें मैंने अपने अनुभव के आधार पर लिखी हैं। कोई भी छात्र अपना निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है, चाहे वह डिप्लोमा करे या बीटेक।

 

Diploma या Btech के बाद क्या आपको तुरन्त सरकारी नौकरी मिल सकती है?

हमने इस महत्वपूर्ण बिंदु को इस लेख में छात्रों के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए लिखा है। आखिर एक छात्र इतना पढ़ता क्यों है? सीधी सी बात है कि छात्र को पढ़ने का कोई शौक नहीं है या वह अपना भविष्य उज्ज्वल करके अपने पैरों पर खड़ा होना चाहता है। अगर किसी को पढ़ने का शौक था तो वह घर पर रहकर ही पढ़ाई करता, डिग्री या डिप्लोमा की क्या जरूरत थी।

सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने के बाद आप किसी भी कंपनी या प्राइवेट सेक्टर में काम कर सकते हैं। दूसरा विकल्प यह है कि आप सरकारी नौकरी की तैयारी करें, जिसमें बीटेक और डिप्लोमा वाले छात्रों की प्रतिस्पर्धा का स्तर समान हो। डिप्लोमा छात्रों को सरकारी नौकरी की तैयारी काफी मेहनत से करनी पड़ती है।

बीटेक के छात्रों के लिए निजी कंपनियों में नौकरी के अच्छे अवसर हैं, साथ ही वे सरकारी नौकरी की तैयारी भी कर सकते हैं। डिप्लोमा छात्र जेई की तैयारी कर सकते हैं, जबकि बीटेक छात्रों के पास जेई के अलावा अन्य विकल्प हैं।

 

Conclusion

आप हमारी वेबसाइट Freelatestjob.in में Career, Educational News, LatestJobs, Admit Card तथा Result के बारे में जानकारी दी जाती है। अगर इस पोस्ट में आपका करियर से सम्बंधित कोई भी सवाल है, तो आप बेझिझक कमेंट कर सकते हैं। अगर आपको हमारी पोस्ट पढ़ने के बाद करियर की यह जानकारी महत्वपूर्ण लगी है, तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ share करें। अगर इस लेख में कोई गलती हो तो Comment करके जरूर बताएं। मेरी ओर से FreeLatestJob.In के सभी पाठकों का धन्यवाद!

1 thought on “Civil Engineer Kaise Bane In Hindi | Career in civil engineering, job opp…”

Leave a Comment

error: Content is protected !!