Computer Accounting Kya Hai In Hindi | Puri Jankari

Computer Accounting Kya HaiHello दोस्तों!
आज हम एक ऐसे करियर के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसकी मांग बदलते समय के साथ लगातार बढ़ती जा रही है। कंप्यूटर में प्रत्येक डेटा और जानकारी को स्टोर करने के लिए सरकारी और निजी कार्यालयों, कंपनियों और मुख्यालयों में कंप्यूटर अकाउंटेंसी विशेषज्ञों की मांग बढ़ रही है। इसीलिए इस पोस्ट में हमने Computer Accounting के बारे में बात की है, इस लेख में हमने कंप्यूटर अकाउंटिंग से संबंधित सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा की है। जैसा कि हमारे मुख्य शीर्षक हैं; Computer Accounting Kya Hai, Eligibility Criteria for Computer Accounting Career, What are the job opportunities?

COMPUTER ACCOUNTING Kya Hai In Hindi

{ कंप्यूटर अकाउंटेंसी क्या है हिंदी में }

टैक्स, बीमा, कर्मचारियों के वेतन के लेन-देन, बहीखाता पद्धति, पीएफ डाटा को कम्प्यूटर के माध्यम से चंद मिनटों में हल करने की प्रक्रिया को Computer Accounting/Computer Accountancy (कम्प्यूटर लेखांकन) कहते हैं।

हमारे देश में कई ऐसी निजी और सरकारी छोटी-बड़ी कंपनियां हैं, जहां कंप्यूटर अकाउंटिंग की मांग बनी हुई है। इसके कारण इस क्षेत्र में कंप्यूटर अकाउंटेंसी विशेषज्ञों की मांग लगातार बढ़ रही है।

कम्प्यूटर एकाउंटिंग के लाभ

  • मनुष्यों की तुलना में तेजी से कार्य करने की क्षमता।
  • अन्य कर्मचारियों के साथ डेटा साझा करने की सुविधा।
  • कंप्यूटर में डाटा स्टोर करके अनावश्यक रजिस्टरों और फाइलों से मुक्त होना।
  • लेखांकन रिपोर्ट को प्रिंट करने की सुविधा की उपलब्धता।

 

ELIGIBILITY CRITERIA For Computer Accounting Career

{ कंप्यूटर अकाउंटेंसी में करियर बनाने के लिए आवश्यक योग्यता }

आज के बदलते दौर में ऐसा कोई विभाग नहीं है जो आईटी क्रांति से अछूता हो। यह बात अकाउंटेंसी अकाउंट से जुड़े काम पर भी 100% लागू होती है। आईटी क्षेत्र में आईटी क्रांति ने एकाउंटेंसी को फाइलों और रजिस्टरों से मुक्त कर दिया है। सभी डेटा और जानकारी कंप्यूटर पर संग्रहीत हैं।

कंप्यूटर जगह भी नहीं घेरते, इसीलिए आज सभी छोटी-बड़ी कंपनियों में वाणिज्य विशेषज्ञों के स्थान पर कंप्यूटर अकाउंटेंसी विशेषज्ञों की मांग है। नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनीज (NASSCOM) द्वारा हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार, भारत में कंप्यूटर अकाउंटेंसी और आईटी इनेबल्ड सर्विसेज में रोजगार के अच्छे अवसर हैं।

Computer Accounting कोर्स करने के लिए छात्र की कंप्यूटर में रुचि होनी चाहिए। केवल वे छात्र जिन्होंने 10वीं या 12वीं में कॉमर्स(कंप्यूटर से सम्बंधित सब्जेक्ट) का चयन किया था, वे कंप्यूटर अकाउंटिंग कोर्स कर सकते हैं। आप 12वीं के बाद कंप्यूटर अकाउंटेंसी का कोर्स कर सकते हैं, कंप्यूटर अकाउंटेंसी के लिए 6 महीने से लेकर 3 साल तक के कोर्स उपलब्ध हैं।

 

In Which INSTITUTES The Courses Are Available

{ किन संस्थानों में कोर्स उपलब्ध हैं }

भारत में कंप्यूटर अकाउंटिंग कोर्स से जुड़े कुछ प्रमुख संस्थानों के नाम दिए गए हैं, जहां से आप कंप्यूटर अकाउंटिंग कोर्स कर सकते हैं। कंप्यूटर अकाउंटेंसी से जुड़े कोर्स देश के ज्यादातर शहरों में संचालित किए जाते हैं।

  • Institute Of Finance And Computer Accounting, Gurugram, Haryana 
  • National Institute Of Finance Account Vaishali, Pitampura, Delhi
  • Institute Of Computer Accounts, Delhi

 

Computer Accounting COURSES

कंप्यूटर एकाउंटिंग कोर्स के तहत हमें बैंकिंग, वित्त, कराधान और अन्य क्षेत्रों से संबंधित व्यावहारिक जानकारी मिलती है। बैंकिंग क्षेत्रों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए, हमें बैंक, प्रोजेक्ट हायर एंड परचेज ईएमआई, हाउसिंग लोन आदि के बारे में जानना होगा।

कंप्यूटर अकाउंटेंट बनने के लिए हमारे लिए अंग्रेजी और हिंदी भाषा, प्रिय बोली जाने वाली भाषा, अंग्रेजी और हिंदी भाषा का स्पष्ट और मधुर वाचन, नेतृत्व, ग्राहक संतुष्टि की प्रक्रिया, आत्म-विकास आदि का ज्ञान होना आवश्यक है। कंप्यूटर लेखाकार से संबंधित प्रमुख पाठ्यक्रमों का विवरण निम्नलिखित है।

{ कंप्यूटर लेखा पाठ्यक्रम }

  • Pay Roll & Investment Banking
  • Billing
  • Profite Screening Project Work
  • Ratio Analysis
  • Bank Reconciliation
  • Online Finalization Of Accountant
  • Rectification And Manual Accounting
  • Taxation
  • Excise And Service Tax
  • Business Computer Advance Practical Account

 

What Are The JOB OPPORTUNITIES?

{ नौकरी के क्या अवसर हैं? }

आप अक्सर भारत में ही कई छोटी बड़ी कंपनियों और सरकारी कार्यालयों, बीपीओ, शोरूम, शैक्षणिक संस्थानों में कंप्यूटर अकाउंटेंसी विशेषज्ञों की मांग पाते हैं, जँहा पर आपको कंप्यूटर पर कार्य का हिसाब स्टोर करना होता है। इसके अलावा ऑफिस अकाउंटेंट, अकाउंट असिस्टेंट, फाइनेंस एग्जीक्यूटिव, अकाउंट मैनेजर आदि कई क्षेत्रों में काम कर सकते हैं।

 

What Is The SALARY Of A Computer Accountant?

{ कंप्यूटर अकाउंटेंट की सैलरी कितनी होती है }

कंप्यूटर अकाउंटेंसी विशेषज्ञों का न्यूनतम वेतन 15000 से 20000 तक या कार्य क्षेत्र के अनुसार और भी अधिक हो सकता है, और कंप्यूटर अकाउंटेंसी में विशेषज्ञता के बाद एक अच्छा वेतन मिलता है।

 

FAQs

Q.1. Computer Accounting Kya Hai?

Ans: कंप्यूटर के माध्यम से टैक्स, बीमा, कर्मचारियों के वेतन लेनदेन, बहीखाता पद्धति, पीएफ डेटा को कुछ ही मिनटों में हल करने की प्रक्रिया को कंप्यूटर अकाउंटिंग कहा जाता है।

Q.2. कंप्यूटर अकाउंटिंग कोर्स का विवरण हिंदी में?
Ans: कंप्यूटर अकाउंटिंग के प्रमुख कोर्स हैं- पे रोल एंड इनवेस्टमेंट, बैंकिंग, बिलिंग, प्रॉफिट स्क्रीनिंग प्रोजेक्ट वर्क, रेशियो एनालिसिस, बैंक रिकॉन्सिलिएशन, ऑनलाइन फाइनलाइजेशन ऑफ अकाउंटेंट, रेक्टिफिकेशन एंड मैनुअल अकाउंटिंग, टैक्सेशन, एक्साइज एंड सर्विस टैक्स, बिजनेस कंप्यूटर एडवांस प्रैक्टिकल अकाउंट.

Q.3. कंप्यूटर अकाउंटेंट में जॉब के अवसर क्या है?

Ans: कंप्यूटर अकाउंटेंसी का कोर्स करने के बाद आप ऑफिस अकाउंटेंट, अकाउंट असिस्टेंट, फाइनेंस एग्जीक्यूटिव, अकाउंट मैनेजर आदि पदों पर काम कर सकते हैं।

 

निष्कर्ष-

आपको हमारी वेबसाइट Freelatestjob.in में Career, Educational News, LatestJobs, Admit Card तथा Result के बारे में जानकारी दी जाती है। अगर इस पोस्ट में आपका करियर से सम्बंधित कोई भी सवाल है, तो आप बेझिझक कमेंट कर सकते हैं। अगर आपको हमारी पोस्ट पढ़ने के बाद करियर का यह लेख पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करें।

2 thoughts on “Computer Accounting Kya Hai In Hindi | Puri Jankari”

Leave a Comment

error: Content is protected !!