DAVV Exam Form 2024 Last Date, Apply Online की जानकारी

देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी ने UG, PG कोर्सेज के लिए परीक्षा फॉर्म की विंडो खोली है। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए यंहा जरूरी जानकारी दी गयी है। DAVV यूनिवर्सिटी कैंपस और समबद्ध कॉलेजों से BA, BSc, BCom, MA, MSc, MCom कोर्स करने वाले छात्र परीक्षा फॉर्म के लिए अप्लाई करें। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी ने जिन कोर्स के लिए DAVV Exam Form 2024 का आवेदन खोला है, उनकी लास्ट डेट यंहा देख सकते हैं।

DAVV Exam Form

DAVV Exam Form 2024

देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में विद्यार्थी अपने UG, PG कोर्स के परीक्षा फॉर्म का आवेदन करें। जिन कोर्सेज के लिए DAVV Exam Form 2024 खोला गया है, उनकी सूचना नीचे तालिका में देखें। DAVV ने सत्र 2023-24 की परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म खोला है। DAVV Exam Form अप्लाई करने के बाद फाइनल प्रिंट निकालकर कॉलेज में जमा कर दें। फिर आपको यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा।

सभी उम्मीदवार DAVV परीक्षा फॉर्म को davv.mponline.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करें। DAVV Exam Form 2024 अप्लाई करने के साथ ही परीक्षा शुल्क का भी भुगतान करें। UG, PG कोर्सेज के परीक्षा फॉर्म भरने के लिए आवेदन शुल्क यूनिवर्सिटी द्वारा तय किया जाता है। DAVV Exam Form सेमेस्टर/ वार्षिक कोर्सेज के लिए है। जिस परीक्षा फॉर्म के लिए सभी नियमित/ निजी/ भूतपूर्व छात्र आवेदन कर सकते हैं।

यह भी देखें: DAVV टाइम टेबल 2023

 

Dauniv.ac.in Exam Form 2024 Overview

University Name Devi Ahilya Vishwa Vidyalaya, Indore
Courses BA, BSc, BCom, MA, MSc, MCom
Session 2023-2024
Article Name DAVV Exam Form 2023
Exam Form Type Regular/ Private/ Ex-Student
Application Mode Online
DAVV Exam Form Portal davv.mponline.gov.in
Official Website www.dauniv.ac.in

 

DAVV Exam Form 2024 Last Date

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने जिन कोर्सेज के परीक्षा फॉर्म का नोटिस जारी कर दिया है,  उनकी परीक्षा फॉर्म नोटिस आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। नोटिस में परीक्षा फॉर्म खोलने और बंद करने की तारीख देखें। आपको बता दें कि सभी छात्र सबसे पहले परीक्षा फॉर्म की अंतिम तिथि चेक लें और संबंधित सूचना को पढ़ लें। उसके बाद ही परीक्षा फॉर्म के लिए आवेदन करें। परीक्षा फॉर्म से जुड़े सभी नोटिस इस डायरेक्ट लिंक के जरिए भी देख सकते हैं।

DAVV परीक्षा फॉर्म Last Date
बिना विलम्ब शुल्क  Rs.100 विलम्ब शुल्क   विशेष विलम्ब शुल्क
Exam Form Submission Notification for B.A.B.Ed. II Semester -2023 Students 04/12/2023 07/12/2023 11/12/2023
Online Exam form Submission Notification for BA, BSc, BHSC, BCom, BSW, BA Journalism (NEP) IInd Year – 2023 Students 02/12/2023 04/12/2023 06/12/2023
Supplementary Online Exam form Submission Notification for B.B.A., B.C.A. B.B.A. (H.A.) , B.B.A. (H.M.), B.B.A. (Foreign Trade) (NEP) II Year – 2023 Students 02/12/2023 04/12/2023 06/12/2023
Revised Exam Form Submission Notification for B.Sc.B.Ed. II,IV & VI Sem. (Reg./ATKT/Ex.) -2023 Students 01/12/2023 04/12/2023 07/12/2023
Re-Revised Supplementary Exam Form B.A./ B.Sc./ B.H.Sc./ B.Com./ B.S.W./ B.A. Journalism and Mass Communication /B.A. (Economics) I Year – 2023 10/11/2023 13/11/2023 16/11/2023
M.Com./M.Sc./ M.H.Sc./M.A. (All Subject) I Semester (Reg./Pvt./Ex./ATKT), M.A. Yoga. I Semester (Reg./Ex./ATKT) and M.S.W. I Semester (Reg./Ex./ATKT) -2023 Exam Form 20/11/2023 24/11/2023 30/11/2023

 

DAVV Regular/ Private Exam Form 2024

यूनिवर्सिटी और कॉलेज में समस्त UG,PG कोर्सेज के स्टूडेंट को। UG,PG कोर्सेज के Regular, Private, Ex-Students परीक्षा फॉर्म का आवेदन करना है। अपने कोर्सेज के परीक्षा फॉर्म की सूचना पढ़ें और बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन अप्लाई करें। याद रहे, जो छात्र परीक्षा फॉर्म जमा करने में देरी करते हैं, उन्हें परीक्षा फॉर्म जमा करने के लिए विलंब शुल्क भी देना होगा।

ऐसे विद्यार्थी जो अपने कोर्सेज के DAVV Exam Form के लिए आवेदन नहीं करेंगे। यूनिवर्सिटी परीक्षा के लिए उनका एडमिट कार्ड जारी नहीं करेगा, जिस कारण वे परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। परीक्षा फॉर्म से संबंधित किसी अन्य समस्या के लिए विद्यार्थी को अपने शिक्षक की मदद लेनी चाहिए।

यह भी देखें: DAVV एडमिट कार्ड 2024

 

How to Apply DAVV Exam Form 2024

देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी परीक्षा फॉर्म का आवेदन davv.mponline.gov.in पोर्टल पर जमा करना है। आधिकारिक वेबसाइट के नोटिस बोर्ड पर DAVV परीक्षा फॉर्म की नोटिस मिल जाएगी। नियमित/निजी/पूर्व प्रकार के सभी छात्र इन परीक्षा फॉर्म को भरें। जिन छात्रों के पास DAVV परीक्षा फॉर्म भरने की जानकारी नहीं है। वे नीचे दी गई जानकारी को पढ़ें, और परीक्षा फॉर्म का आवेदन करें।

DAVV परीक्षा फॉर्म 2024 आवेदन करने के स्टेप्स-

  • Step.1- सबसे पहले परीक्षा फॉर्म की नोटिस को पढ़ें।
  • Step.2- अब davv.mponline.gov.in पर जाएं।
  • Step.3- विंडो में अपना रोल नंबर, सेमेस्टर और परीक्षा का प्रकार चुनें।
  • Step.4- परीक्षा फॉर्म में भरे गए विवरण की जांच करें।
  • Step.5- ऑनलाइन मोड में परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
  • Step.6- इसके बाद DAVV Exam Form 2024 जमा करें।
  • Step.7- परीक्षा फॉर्म और आवेदन शुल्क का प्रिंट आउट ले लें।
  • Step.8- परीक्षा फॉर्म हार्ड कॉपी को कॉलेज में जमा करें।

 

Important Links

DAVV Exam Form 2024 Apply Now
Exam Form Notice Download
Official Website dauniv.ac.in
Telegram Group Join Now

 

FAQs

Q.1. Devi Ahilya University Exam Form 2024 कैसे भरें?

Ans: आप यूनिवर्सिटी की वेबसाइट davv.mponline.gov.in पर DAVV परीक्षा फॉर्म के लिए ऑनलाइन आवेदन करें। उपरोक्त आर्टिकल में परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन आवेदन करने की जानकारी देखें।

Q.2. Devi Ahilya University Exam Form की Last Date क्या है?

Ans: सभी यूजी पीजी कोर्स के परीक्षा फॉर्म की अंतिम तिथि अलग है, उपरोक्त टेबल में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय परीक्षा फॉर्म की अंतिम तिथि देखें।

Q.3. Devi Ahilya Vishwavidyalya Exam Form का अपडेट कहां देखें?

Ans: आप सभी छात्र देवी अहिल्या विश्वविद्यालय परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन विंडो खुलने की अपडेट परीक्षा फॉर्म के नोटिस बोर्ड पर चेक करें।

Q.4. Devi Ahilya University Exam Form को आवेदन करने का लिंक क्या है?

Ans: परीक्षा फॉर्म आवेदन का लिंक: davv.mponline.gov.in.

 

Conclusion

आपने इस लेख में DAVV Exam Form 2024 से संबंधित जानकारी पढ़ी है, आशा है कि यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण रही होगी। आप Devi Ahilya University से जुड़े अन्य अपडेट भी हमारी वेबसाइट FreeLatestJob.In पर देख सकते हैं। गर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल या राय है तो हमें कमेंट करके बताएं।

1 thought on “DAVV Exam Form 2024 Last Date, Apply Online की जानकारी”

Leave a Comment

error: Content is protected !!