Digital Marketing Kya Hai In Hindi | ऑनलाइन मार्केटिंग क्या है

आप हमारे इस पोस्ट में  Digital Marketing Kya Hai In Hindi?,  से जुड़ी पूरी जानकारी पढ़ेंगे। Digital Marketing, Laptop, Smartphone, Tablet की मदद से की जाती है]। हम सोशल मीडिया और कई अन्य मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी डिजिटल मार्केटिंग करते हैं।

आज के दौर में इंटरनेट का तेजी से विकास हो रहा है, जिससे Digital Marketing के क्षेत्र में करियर में इजाफा हुआ है।आप सभी ने कभी न कभी कोई प्रोडक्ट ऑनलाइन खरीदा ही होगा, जैसे की – Amazon, Flipkart, 1mg, Snapdeal आदि डिजिटल मार्केटिंग कंपनियों के द्वारा।

 

Digital Marketing Kya Hai in Hindi

Digital Marketing, डायरेक्ट खरीदारी से थोड़ा अलग हैं। Digital Marketing ऑनलाइन की जाने वाली मार्केटिंग है, इसलिए इसे Online Marketing  भी कहा जाता है। “यदि कोई व्यक्ति ऑनलाइन सम्पर्क करके कोई प्रोडक्ट खरीदता है, तो खरीदारी की इस प्रक्रिया को Online Marketing या Digital Marketing  कहा जाता है।”

Digital Marketing Kya Hai In Hindi

आज डिजिटल मार्केटिंग में कई कंपनियां मार्केटिंग के लिए, प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए हर दिन नए-नए ऑफर्स लॉन्च करती हैं, जिससे ग्राहक को उत्पाद खरीदने में कुछ प्रतिशत छूट भी मिलती है। आज कंपनियां डिजिटल मार्केटिंग के नए तरीके खोज रही हैं।

Digital Marketing आज के दौर में काफी विकसित हो चुकी है। Digital Marketing का इतना विकास होने का कारण यह है कि वर्तमान युग में हर बच्चे के पास स्मार्टफोन है। अगर कोई व्यक्ति कोई सामान खरीदना चाहता है तो वह सबसे पहले उसे अपने मोबाइल में सर्च करता है। जिससे उस वस्तु के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध हो जाती है, हम Digital Marketing कंपनियों में उस वस्तु का मूल्य भी देखते हैं।

उस कीमत की बाजार में चल रही कीमतों से तुलना करें, ऑनलाइन या ऑफलाइन मार्केटिंग, जिसमें उस वस्तु की कीमत कम है, हम वहां से अपना सामान खरीदना उचित समझते हैं। जिस प्रक्रिया से कोई व्यक्ति घर पर उत्पाद प्राप्त करता है, उसे डिजिटल मार्केटिंग कहा जाता है।

 

Digital Marketing में करियर

ये सभी Digital Marketing  कंपनियां जैसे Amazon, Flipkart, 1mg, Snapdeal अपने उत्पादों को ऑनलाइन बेचकर हर दिन लाखों की कमाई कर रही हैं। अब ऑनलाइन मार्केटिंग के और भी तरीके हैं। आप भी ऑनलाइन मार्केटिंग करके अपना करियर बना सकते हैं। आज भारत के लाखों युवाओं ने ऑनलाइन मार्केटिंग में अपना करियर बनाया है।

जॉब के अवसर 

Digital Marketing Course में मार्केटिंग से सम्बंधित जानकारी प्राप्त होती है। आप किसी भी क्षेत्र में Digital Marketing कर सकतें है। Digital Marketing में कपड़ों से लेकर बरतन तक सब कुछ मिलता है।

जिससे प्रत्यक्ष रूप से Digital Marketing में करियर की अपार संभावनाएं हैं। इस क्षेत्र में डिजिटल मार्केटिंग एजेंसीज तथा इ कॉमर्स कम्पनिया भी आपको हायर करती है। आप Digital Marketing का कोर्स करके निम्न रूपों में अपना करियर बना सकतें हैं ;-

  1. Digital Marketing Manager
  2. Administration
  3. Executive & Clerk
  4. Marketing Head
  5. Media Incharge
  6. Customer Service
  7. Digital Marketing Consultant

 

Course On Digital Marketing

वर्तमान समय में इंटरनेट इतनी तीव्र गति से फ़ैल रहा है, की आप और हम लोग तो कल्पना भी नहीं कर सकतें हैं। इंटरनेट के आ जाने से हम लोगो के कार्य बहुत तीव्र गति से हो जाता है। इंटरनेट की विकाशशीलता को देखते हुए, आप लोग इसमें अपना करियर भी बना सकतें हैं।

इंटरनेट के प्रसार के माध्यम लैपटॉप, स्मार्टफोन  आदि हैं, इन उपकरणों के माध्यम से किसी को भी सन्देश व अन्य सूचनाओं का प्रसारण करतें हैं। यह सभी सोशल मीडिया के अंतर्गत आता है।

आपने कभी न कभी तो ऑनलाइन&डिजिटल मार्केटिंग से शॉपिंग की होगी। ऑनलाइन&डिजिटल मार्केटिंग का मतलब डिजिटल रूप से बिना कोई दुकान खोले करतें है। जिसमे अपने प्रोडक्ट का प्रचार प्रसार भी हम डिजिटल रूप से ही करतें हैं। ऑनलाइन & डिजिटल मार्केटिंग की कुछ वेब साइट्स जैसे -Amazon, Flipkart, 1mg, Snapdeal  आदि से आप ने कभी तो कोई प्रोडक्ट ख़रीदा होगा।

ये सभी कंपनियां Digital Marketing का बहुत ही अच्छा लाभ उठा रही है। जिस कारण कई छोटी कंपनियां भी प्रेरित होकर Digital Marketing के द्वारा अपनी सेल बड़ा रही हैं। इनकमिंग व् अवसर को देखते हुए आज लाखो युवा Digital Marketing में अपना करियर बना रहे हैं।

Digital Marketing के अंतर्गत मार्केटिंग से सम्बंधित सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, स्नातक, परस्नातक में कर सकतें हैं। Digital Marketing का कोर्स करने के लिए आपको 12 पास करना होगा। इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आपकी यदि अंग्रेजी भाषा अच्छी हो तो थोड़ा ठीक रहता है। Digital Marketing Course In Hindi करने के लिए आपके अंदर गुण होने चाहिए।

  1. बिना  पूछे  ही  अपने (प्रोडक्ट ) के गुणों  के  बारे  में  बताना ।
  2. सहनशील  व्  शांत  स्वाभाव  का  होना।
  3. इंटरनेट में  लम्बे  समय  तक  कार्य  करने  की क्षमता।
  4. सोशल  मीडिया  को  ऑप्टिमाइज़  करने  की क्षमता।
  5. थोड़ी  सी  परेशानी  पर  तनाव  न  लेना।
  6. क्रिएटिव  मस्तिष्क  का  धारक।
  7. कोई  भी  समस्या  का  हल  ढूंढ  लेना।
  8. कई  कार्य  हैंडल  करने  की  क्षमता।

 

Digital Marketing आखिर क्यों है जरूरी?

वर्तमान के कुछ पल ऐसे होते हैं कि हमें हवा की तरह चलना पड़ता है, वरना बाद में पछताने के सिवा कुछ काम नहीं आता। Digital Marketing का क्षेत्र अब इतना बड़ा हो गया है, अगर आपके पास स्मार्टफोन है, तो आप भी मार्केटिंग कर रहे हैं, लेकिन आपको यह भी पता नहीं है कि भले ही आपने कोई उत्पाद नहीं खरीदा हो, लेकिन उस उत्पाद के बारे में जानकारी पता चल जाएगी। आपके स्मार्टफोन में आने वाले प्रमोशन से उस प्रोडक्ट के बारे में।

Digital Marketing के माध्यम से आप अपने उत्पाद को फ्लिपकार्ट, अमेज़ॅन के किसी भी प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन बेच सकते हैं, जिससे आपका उत्पाद जल्द ही अच्छे दामों पर बिकेगा। अगर हम कोई उत्पाद खरीदना चाहते हैं तो हमारे पास इस उत्पाद के बारे में जानकारी होती है जैसे कि इस वस्तु की कीमत कितनी है। आप इस सामान की गुणवत्ता और कीमत आसानी से देख सकते हैं।

वही हम बाजार में किसी उत्पाद की कीमत देखकर और उस उत्पाद को गुणवत्ता, कीमत के लिए खोलकर करते हैं, सबसे पहले दुकानदार हमें सामान दिखाकर परेशान हो जाता है। दूसरी बात, अगर हम उसकी चीजें नहीं खरीदते हैं, तो वह हमारे जाने के बाद बुरी बातें कहता है।

इसलिए Digital Marketing सबसे अच्छा है, आप जब चाहें, अपनी पसंद का सामान कभी भी देख लें, चाहें तो खरीद लें, निर्धारित समय के भीतर वापस भी कर लें। Digital Marketing आज के दौर में बहुत अच्छी मार्केटिंग है, Digital Marketing के और भी नए तरीके विकसित किए जा रहे हैं।

 

Related Institute For Digital Marketing

हम आपको कुछ संस्थानों के बारे में बता रहे हैं, जंहा से आप Digital[Online] Marketing का कोर्स कर सकतें हैं।

अगर आप भी डिजिटल मार्केटर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले डिजिटल मार्केटिंग को समझना होगा, जैसे कि Digital Marketing Kya Hai। Digital Marketing में जानकारी प्राप्त करके आप मार्केटिंग के माध्यम से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

Digital Marketer बनने के लिए आपको डिजिटल मार्केटिंग को समझना होगा। हमने डिजिटल मार्केटिंग को समझने के लिए कुछ चरणबद्ध वाक्यांश लिखे हैं, जिन्हें पढ़कर आपको Digital Marketing के बारे में जानकारी मिल जाएगी।

 

Digital Marketing से जुड़े क्षेत्र

Search Engine Optimization

जब भी हम कोई भी वर्ड गूगल सर्च इंजन पर सर्च करतें हैं, तो हमे उससे रिलेटेड तुरंत आर्टिकल प्राप्त हो जातें हैं। हम मार्केटिंग वेबसाइट में सुधार कर उसकी मार्केटिंग सेल को बढ़ा सकतें हैं।

Search Engine Optimization के द्वारा हम किसी भी वेबसाइट को टॉप पर लातें हैं। जिससे की यूजरस कोई प्रोडक्ट सर्च करे तो उसे टॉप पर हमारी वेबसाइट मिले। क्योकि जो वेबसाइट टॉप पर होती हैं लोग उन्ही वेबसाइट से सामान खरीद लेते हैं।

Social Media Marketing 

Digital Marketing में सोशल मीडिया की बहुत बड़ी भूमिका है। सोशल मीडिया के अंतर्गत कुछ टॉप एप्लीकेशन तथा वेबसाइट आती हैं। जैसे की  Facebook, Instagram, Whatsapp, Twitter, Telegram [App]. Quora, Youtube आदि।

इन Apps या Website पर कंपनियां अपने प्रोडक्ट का प्रचार भी कराती है, और उन लोगो के द्वारा अपने माल की बिक्री भी बड़ी मात्रा में करती हैं।

Email Marketing

यह मार्केटिंग करने का एक महत्वूर्ण प्रकार है। Email Marketing के द्वारा आप किसी ग्राहक को लिंक शेयर करके अपना प्रोडक्ट खरीदने के लिए आमंत्रण करते हो। यह काम किसी वेबसाइट के लिए भी कर सकतें हैं, क्योंकि मार्केटिंग कंपनियां प्रोडक्ट सेल करवाने वाले को 5-10% तक का कमीशन देती हैं।

Search Engine Marketing

सर्च इंजन मार्केटिंग में किसी कम्पनी की वेबसाइट में कंटेंट राइटिंग तथा किसी प्रोडक्ट से सम्बंधित लेख को सुधारकर वेबसाइट को टॉप पर लाना होता है। यह Search Engine Optimization का ही एक भाग है। इसमें कार्य करके किसी कंपनी के उत्पादों को बढ़ावा दिया जाता है।

Web Marketing

यह Digital Marketing का महत्वपूर्ण क्षेत्र जिसके माध्यम से कंपनी अपने उत्पाद की विशेषता का वर्णन करती है। इसके अंतर्गत Search Engine Optimization, Social Media, Email Marketing आतें हैं। इस क्षेत्र में वेब डिज़ाइनर भी कार्य कर सकतें हैं।

Advertising

किसी कम्पनी के नए उत्पाद की जानकारी ग्राहक तक पहुंचाने का माध्यम, Advertising के अंतर्गत आता है। आप किसी भी प्रोडक्ट का प्रचार Facebook, Instagram, Whatsapp, Twitter, Quora, Youtube के माध्यम से बड़ी ही आसानी के साथ कर सकतें हैं। आपके द्वारा प्रचार किये गए लिंक से यदि कोई व्यक्ति प्रोडक्ट खरीदता है, तो आपको कुछ कमीशन प्राप्त होता है।

 

Salary Package

आज देश के लाखों युवा Digital Marketing के क्षेत्र में काम करके मोटी कमाई कर रहे हैं। वेतन की कोई निश्चित सीमा नहीं है क्योंकि यह आपके काम पर निर्भर करता है। आप ज्यादा काम करके हर महीने लाखों रुपये तक कमा सकते हैं। OnlineMarketing में बहुत अच्छी मार्केटिंग करने से आपको उत्पाद मालिकों से बोनस और मुफ्त उत्पाद भी मिलते हैं।

 

FAQs

Q.1. डिजिटल मार्केटिंग क्या है?

Ans: कंप्यूटर या मोबाइल के माध्यम से किसी उत्पाद को ऑनलाइन बेचना डिजिटल मार्केटिंग कहलाता है। डिजिटल मार्केटिंग के तहत हम अपने किसी भी प्रोडक्ट को बेच सकते हैं और प्रोडक्ट को प्रमोट भी कर सकते हैं।

Q.2. डिजिटल मार्केटिंग में सैलरी कितनी होती है?

Ans: आज देश के लाखों युवा डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में काम करके मोटी कमाई कर रहे हैं। वेतन की कोई निश्चित सीमा नहीं है क्योंकि यह आपके काम पर निर्भर करता है। ज्यादा मेहनत करके आप हर महीने 1-2 लाख रुपए तक कमा सकते हैं।

 

निष्कर्ष

Government jobs से सम्बंधित अन्य  jobs की  जानकारी  आप  हमारी वेबसाइट Freelatestjob.in पर  प्राप्त  कर  सकतें  हैं , यहाँ  पर  तुरंत  आयी  हुई  jobs की  जानकारी  बहुत  ही  जल्द  update  की  जाती  है । आप  सभी  प्रिय  पाठकों  को  हमारा  धन्यवाद !

Leave a Comment

error: Content is protected !!