Fine Arts Kya Hai In Hindi | Career Jankari

आज की पोस्ट आप सभी पाठकों के लिए बहुत खास है, खासकर उन छात्रों के लिए जो कला में अधिक रुचि रखते हैं (तथा Fine Arts Kya Haiहाल ही में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है)। हम कला से संबंधित करियर के बारे में बात करने जा रहे हैं, इस पोस्ट में आपको Fine Arts Kya Hai In Hindi, फाइन आर्ट का कोर्स करने के लिए क्या योग्यता जरूरी है?, जैसी विशेष जानकरी प्राप्त होगी।

Fine Arts) में स्नातक Art Studios, Advertising Companies, Publishing Houses, Product Design, Manufacturing Departments, Magazines, Television, Graphics Art, And Theater Production जैसे विभिन्न क्षेत्रों में काम कर सकते हैं।

Fine Arts Kya Hai In Hindi

सृजनात्मक दिमाग वाले व्यक्ति द्वारा ग्राफिक्स, फोटोग्राफी, इंटीरियर डिजाइन, वास्तुकला को दृश्यात्मक रूप से प्रदर्शित करना ललित कला (Fine Arts) कहलाता है। Fine Arts कला का एक दृश्यात्मक रूप है, जो किसी भी कलात्मक रूप जैसे की डांसिंग, पेंटिंग, फोटोग्राफी, फिल्म तथा इत्यादि रूपों में प्रदर्शित हो सकता है।

ललित कला किसी भी छात्र के दिमाग में छपे किसी भी चित्र को कागज पर पेंटिंग या स्केचिंग की मदद से सीधे उसके कौशल से स्पष्ट चित्र बनाना है।

Fine Art Ka Course Krne Ke Liye Yogyata

Fine Arts में करियर के लिए आपका प्रथम चरण 12th की परीक्षा पास करना होगा। इसके बाद आप बेचलर कोर्स फाइन आर्ट में कर सकतें हैं। बैचलर इन फाइन आर्ट का कोर्स पास करने के बाद छात्र मास्टर इन फाइन आर्ट की डिग्री का कोर्स कर पाएंगे। बैचलर इन फाइन आर्ट कोर्स करने के बाद आप अपना करियर शुरू कर सकते हैं। फाइन आर्ट कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को टीचर की नौकरी भी मिल सकती है।

Job Opportunity

ललित कला के इस लेख के माध्यम से चित्रकारों को अपने करियर के बारे में पता चलेगा कि वे पेंटिंग में अपना करियर कैसे बना सकते हैं। पेंटिंग में करियर बनाने के लिए आप इंटर के बाद बीएफए कर सकते हैं। BFA,बैचलर इन फाइन आर्टकोर्स करने के बाद आप आसानी से पेंटिंग में अपना करियर बना सकेंगे।

यूथ(Yuva) एक्टिंग, म्यूजिकल थिएटर, एनिमेशन, क्रिएटिव राइटिंग, डॉन्स, पेंटिंग, ड्रामा, फिल्म प्रोडक्शन, विजुअल इफेक्ट्स, ग्राफिक डिजाइन, विजुअल आर्ट, म्यूजिक, इंटीरियर डिजाइन, फोटोग्राफी, प्रिंट मेकिंग, स्टेज मैनेजमेंट, टेलीविजन में आप बेहतर करियर बना सकते हैं। उत्पादन, वास्तुकला, मूर्तिकला का क्षेत्र।

फाइन आर्ट कला के दृश्य रूप, किसी भी कलात्मक रूप का अध्ययन है; उदाहरण के लिए, नृत्य, पेंटिंग, फोटोग्राफी, फिल्म और वास्तुकला आदि को फॉर्म में प्रदर्शित किया जा सकता है।

इस क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्र 12वीं के बाद स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला ले सकते हैं। डिग्री छात्र म्यूजिकल थिएटर, कंप्यूटर एनिमेशन, क्रिएटिव राइटिंग, फिल्म प्रोडक्शन, ग्राफिक्स डिजाइन आदि में बैचलर इन फाइन आर्ट(Bachelor in Fine Art) कोर्स कर सकते हैं।

Fine Art Universities In India

आप नीचे सुझाए गए विश्वविद्यालयों से ललित कला/फाइन आर्ट का कोर्स कर सकते हैं।

College of Fine Art, New Delhi

National Institute of Design

Delhi College of Art

Government College of Fine Art

Institute of Fine Arts, Santiniketan

Sir JJ Institute of Applied Art, Mumbai

Faculty of Visual Arts, Banaras Hindu University

Entrance Exam For BFA Course

  • BHU UET(UnderGraduate Course)/  बनारस हिंदू विश्वविद्यालय

Undergraduate में छात्र (Bachelor in Fine Art, Bachelor of Visual Arts, Degree in Performing Art and Dance, Bachelor of Art in Fine Art) कोर्स कर पाएंगे। {Course Duration: 4 Years}

  • BHU PET(Post Graduate Course)/ बनारस हिंदू विश्वविद्यालय

Postgraduate में छात्र सभी मास्टर डिग्री कोर्स जैसे (Master in Visual Art, Master in Fine Art, Master of Art in Fine Art) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से कोर्स करने के लिए छात्र को BHU PET की प्रवेश परीक्षा देनी होती है।

  • DUET(Delhi University Entrance Test)
  • JMI Entrance Test( jamia millia islamia)
  • Jawaharlal Nehru Architecture and Fine Arts University Entrance Test

BFA Course Stream 

  1. Applied Art
  2. Painting 
  3. History Of Arts
  4. Print Making
  5. Sculpture
  6. Visual Communication

Fine Art Course Details

फाइन आर्ट्स में करियर बनाने के लिए आप इंटरमीडिएट के बाद डिप्लोमा, डिग्री और मास्टर कोर्स कर सकते हैं, जिसके कोर्स नीचे दिए गए हैं।

10th Ke Baad

  • Diploma course
  • Diploma in Fine Art Painting, Applied Art

12th ya Diploma Ke Baad

  • Bachelor in Fine Art
  • Bachelor of Visual Arts
  • Degree in Performing Art and Dance
  • Bachelor of Art in Fine Art

Bachelor Degree Ke Baad

  • Master in Visual Art
  • Master in Fine Art
  • Master of Art in Fine Art

Salary

इस क्षेत्र में वेतन शुरू में 10 से 15 हजार रुपये है, बाद में वेतन 50 हजार तक बढ़ने की संभावना है। इस कोर्स को करने के बाद छात्र अपना खुद का बिजनेस भी खोल सकते हैं, जिससे आप लाखों की सैलरी वाला बिजनेस कर सकते हैं। फाइन आर्ट्स में करियर की संभावनाओं को देखते हुए आप लाखों कमा सकते हैं।

आपको हमारी वेबसाइट Freelatestjob.in में Career, Educational News, LatestJobs, Admit Card तथा Result के बारे में जानकारी दी जाती है। अगर इस पोस्ट में आपका करियर से सम्बंधित कोई भी सवाल है, तो आप बेझिझक कमेंट कर सकते हैं। अगर आपको हमारी पोस्ट पढ़ने के बाद करियर का यह लेख(Article) पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ share करें। अगर इस लेख में कोई गलती हो तो Comment करके जरूर बताएं। मेरा (अभिषेक ओमर) की ओर से  FreeLatestJob.In के सभी पाठकों का हार्दिक धन्यवाद!

Leave a Comment

error: Content is protected !!