Indian Post Bharti 2023: 10वीं,12वीं और स्नातक पास कैंडिडेट के लिए मौका, आज ही अप्लाई करें

भारतीय डाक विभाग में स्पोर्ट्स कोटा व 10वीं/ 12वीं और स्नातक पास कैंडिडेट के लिए वैकेंसी निकाली गयी है। भारतीय डालक विभाग ने कुल 1899 रिक्तियां निकाली है। इन रिक्तियों के जरिए पोस्टल असिस्टेंट, शॉर्टनिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन, मेल गार्ड और मल्टी टास्किंग स्टाफ के पद भरे जायेंगे। इस आर्टिकल में Indian Post Bharti 2023 से जुड़ी पूरी डिटेल्स दी गयी है।

Indian Post Bharti 2023

Indian Post Bharti 2023

भारतीय डाक विभाग में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 नवम्बर से 09 दिसंबर तक चलेगी। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार Indian Post Bharti 2023 आवेदन के लिए पात्रता जांचे, और ऑनलाइन आवेदन करें।

उम्मीदवार Indian Post Bharti 2023 के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में जमा कर सकते हैं। कैंडिडेट को वेबसाइट dopsportsrecruitment.cept.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद हार्ड कॉपी का प्रिंट आउट ले लें।

 

Important Dates

Application Open 10/11/2023
Application Closed 09/12/2023
Fee Payment Last Date 09/12/2023
Correction Date 10-14/12/2023

 

आवेदन शुल्क

  • कैंडिडेट को ऑनलइन फॉर्म आवेदन हेतु 100 रूपए जमा करना होगा।
  • महिला/ट्रांसजेंडर/ SC/ ST/ EWS कैंडिडेट को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
  • शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ यूपीआई से किया जा सकता है।
  • आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि तक आवेदन शुल्क जमा करें।

यह भी देखें: Ralway ECR Apprentice Bharti 2023

 

Indian Dak Post Bharti 2023: Overview

Department Indian Daak Post Vibhag
Bharti Name Indian Post Recruitment 2023
Eligibility 10th/ 12th/ Graduation Pass
Total Vacancy 1899
Application Last Date 10/12/2023
Application Fee Rs. 100/-
Selection Process Merit-Based
Official Website dopsports recruitment.cept.gov.in

 

जाने शैक्षिक योग्यता

भारतीय डाक विभाग द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर भर्ती विज्ञापन जारी किया गया है। विज्ञापन के अनुसार भर्ती के लिए पात्रता जांचें:

पोस्ट का नाम  शैक्षिक योग्यता  आयु सीमा  
.01 डाक सहायक
  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक
  • कंप्यूटर पर कार्य करने का ज्ञान
18 से 27 वर्ष
.02 छंटाई सहायक
.03 डाकिया
  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं परीक्षा पास
  • और 10वीं कक्षा या स्थानीय भाषा के एक विषय में पास
  • पोस्टल सर्कल या डिवीजन की स्थानीय भाषा होगी।
  • दोपहिया या हलके मोटर वाहन चलाने का वैध लाइसेंस
.04 मेल गॉर्ड
.05 मल्टी टास्किंग स्टाफ
  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं परीक्षा पास
18 से 25 वर्ष

 

Indian Post Vacancy 2023 Details

क्र.सं. पोस्ट का नाम  कुल वैकेंसी 
.01 डाक सहायक 598
.02 छंटाई सहायक 143
.03 डाकिया 585
.04 मेल गॉर्ड 3
.05 मल्टी टास्किंग स्टाफ 570

 

Indian Post Bharti 2023 की आवेदन प्रक्रिया

आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किये जायेंगे। इसलिए उम्मीदवार को अपनी फोटो और क्वालीफाइंग मार्कशीट की स्कैन की हुई कॉपी फोल्डर में रखनी चाहिए। और अब आवेदन प्रक्रिया के लिए आगे बढ़े-

  • पहले वेबसाइट dopsportsrecruitment.cept.gov.in को खोलें।
  • इसके बाद Application पर क्लिक करें।
  • आवेदन फॉर्म में सही-सही डिटेल्स को भरें।
  • अब अपना फोटो और डॉक्यूमेंट को अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क जमा करने का विंडो खुलेगा।
  • ऑनलाइन मोड में आवेदन शुल्क 100 रूपए जमा करें।
  • अब आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी को डाउनलोड करें।

 

Indian Post Bharti 2023: चयन प्रक्रिया

  • उम्मीदवार का चयन मेरिट के आधार पर होगा।
  • चयन लिस्ट में खेल विभाग/ अंतराष्ट्रीय और खिलाड़ियों को दी जाएगी।
  • मेरिट लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
  • उम्मीदवार चयन विधि से जुड़ी अधिक डिटेल्स नोटिस में देखें।

 

Important Links

Indian Post Bharti 2023 Apply Online
Notification Download
Official Website Visit Now
Telegram Channel Join Now
Whatsapp Group Join Channel

 

FAQs

Q.1. India Post Bharti 2023 के आवेदन कंहा जमा करे?

Ans: आप वेबसाइट dopsportsrecruitment.cept.gov.in पर आवेदन जमा कर सकते हैं।

Q.2. भारतीय डाक विभाग में कुल कितनी रिक्तियां निकली है?

Ans: कुल 1899 रिक्तियां निकाली गयी है।

Q.3. Indian Post Bharti की चयन प्रक्रिया क्या है?

Ans: भारतीय डाक विभाग की चयन विधि मेरिट बेस्ड है।

Q.4. Indian Post Bharti 2023 के लिए जरूरी योग्यता क्या है?

Ans: 10वीं/ 12वीं और स्नातक पास कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं।

Q.5. Indian Post Bharti फॉर्म में सुधार करने की तिथि क्या है?

Ans: 10 दिसंबर से 14 दिसंबर 2023 तक। 

Leave a Comment

error: Content is protected !!