ITI COPA Kya Hai In Hindi | COPA Course Details In Hindi

हैलो दोस्तों, अगर आप 10वीं के बाद किए जाने वाले ITI COPA कोर्स के बारे में जानकारी पाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं। हमने इस पोस्ट में बताया है कि ITI COPA Kya Hai In Hindi, साथ ही COPA कोर्स से जुड़ी अन्य जानकारी। हमें उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट बहुत पसंद आएगी। अगर इस कोर्स से संबंधित आपका कोई सवाल या राय है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

ITI COPA Kya Hai In Hindi: आईटीआई कोपा क्या है हिन्दी में

COPA ITI एक प्रकार का कम्प्यूटर कोर्स है, यह कोर्स अधिकतर आईटीआई प्रशिक्षण संस्थानों में कराया जाता है, इसलिए इस कोर्स को ITI COPA भी कहतें हैं। COPA कोर्स के तहत हमें कंप्यूटर से जुड़े लगभग सभी क्षेत्रों की जानकारी दी जाती है। यह एक प्रकार का कम्प्यूटर कोर्स है, जिसमे कम्प्यूटर से जुडी छोटी से छोटी जानकारी दी जाती है।

ITI COPA Kya Hai In Hindi

COPA Full Form In Hindi

Computer Operator and Programming Assistant, जिसे हिन्दी में कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट कहतें हैं।

 

COPA Course में क्या पढ़ाया जाता है?

ITI Copa कोर्स में  कम्प्यूटर से जुडी सभी बेसिक जानकारियाँ दी जाती हैं, जैसे की- हमे कम्प्यूटर पर कैसे कार्य करना है?, कम्प्यूटर कैसे कार्य करता है? इंटरनेट पर कैसे कार्य किया जाता है?

COPA ITI कोर्स के तहत आपको निम्न टॉपिक्स के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी जाती है;-

  • कंप्यूटर कम्पोनेंट्स का परिचय
  • विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम
  • कंप्यूटर सॉफ्टवेयर
  • स्प्रेडशीट एप्लीकेशन
  • पावर प्वाइंट
  • डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम
  • नेटवर्किंग की अवधारणा
  • इंटरनेट की अवधारणा
  • वेब डिजाइनिंग
  • साइबर सुरक्षा

 

COPA कोर्स कौन कर सकता हैं?

कोपा (COPA) कोर्स करने के लिए आपका साइंस और मैथ विषयों के साथ 10th पास होना जरूरी है। जिन छात्रों ने साइंस और मैथ विषयों के साथ 10th पास किया है COPA कोर्स कर सकते है। कोपा कोर्स करने के लिए आपकी उम्र 14 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

 

COPA कोर्स किसे करना चाहिए?

अगर आप 10th के बाद कोई ऐसा कोर्स ढूंढ रहे हैं, जिसे करने के बाद आपकी इनकम होने लगे, तो कोपा कोर्स आपके लिए वरदान साबित हो सकता है। COPA कोर्स में डिप्लोमा करने के बाद, आपके पास अच्छी जॉब पाने के कई रास्ते खुल जाते हैं।

ITI COPA कोर्स उन छात्रों को भी करना चाहिए, जिन्हे कम्प्यूटर के क्षेत्र में नॉलेज प्राप्त करने में इंट्रेस्ट है। लेकिन कोई अपने इंट्रेस्ट के लिए यह कोर्स करे, ऐसे लोग बहुत कम हैं।

 

COPA कोर्स कँहा से तथा कैसे करें?

10th पास करने के बाद आप अपने नजदीकी आईटीआई कॉलेज से कोपा कोर्स कर सकतें हैं। ITI COPA एक साल का कोर्स है, इस कोर्स को करने के लिए आपके पास कम्प्यूटर से जुड़ी नॉलेज हो ऐसा जरूरी नहीं है।

COPA कोर्स की अवधि

ITI COPA कोर्स पूरा करने 1 वर्ष का समय लगता है। कोपा कोर्स में डिप्लोमा पाने करने के लिए आपको दो सेमेस्टर पुरे करने होते है, प्रत्येक सेमेस्टर की अवधि 6 माह होती है। प्रत्येक सेमेस्टर के अन्त में आपको सेमेस्टर परीक्षा भी देनी होता है।

 

ITI कॉलेज में COPA कोर्स के लिए प्रवेश कैसे लें

किसी भी आईटी संस्थान में एडमिशन लेने के लिए आपको सबसे पहले आईटी ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करना होगा। फॉर्म अप्लाई करने के बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाती है, जिसमें छात्रों का चयन 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाता है।

आईटीआई फॉर्म अप्लाई करते समय छात्रों को COPA कोर्स का चयन करना होगा। जैसे ही आपका नाम मेरिट लिस्ट में आएगा, निर्धारित तिथि पर कॉलेज पहुंचना होगा। कॉलेज की फीस की सही जानकारी आपको आपके नजदीकी आईटीआई कॉलेज से ही मिलेगी।

 

COPA कोर्स के लिए सबसे अच्छी किताब

(यूपी ITI) COPA की यह किताब हिंदी भाषा में है, इसमें कंप्यूटर की सभी छोटी-छोटी अवधारणाओं को बहुत अच्छे से समझाया गया है। यह पुस्तक इस प्रकार लिखी गई है कि कोई भी छात्र बिना शिक्षक की सहायता के इस पुस्तक को बहुत आसानी से समझ सकता है। हमने इस पुस्तक को खरीदा और परीक्षण किया है, यह पुस्तक COPA में डिप्लोमा कोर्स करने वाले छात्रों के लिए सबसे अच्छी पुस्तक है।

  • किताब का नाम: NSQF [Level 4] COPA Book अरिहन्त प्रकाशन बुक कोड [A092]

 

COPA कोर्स करने के बाद करियर विकल्प

COPA कोर्स को करने के बाद छात्रों के पास  जॉब के कई सारे अवसर मौजूद हो जाते हैं। इस कोर्स को करने के बाद छात्र सरकारी या निजी कार्यालयों डाटा एंट्री ऑपरेटर के रूप में कार्य कर सकता है। कोपा कोर्स करने के बाद यदि आप चाहे तो इन्टरनेट कैफे की दुकान खोलकर भी मोटी कमाई कर सकतें हैं। COPA कोर्स करने के बाद छात्र निम्न रूपों में अपना करियर बना सकतें हैं;-

  • Computer Instructor
  • Data Entry Operator
  • Computer Operator
  • Self Employment

 

ITI COPA कोर्स करने के बाद वेतन कितना मिलता है?

यदि हम किसी निजी या प्राइवेट कार्यालयों में डाटा एंट्री ऑपरेटर तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर के रूप में कार्य करतें हैं तो हमे एक माह में 10 से 25 का वेतन मिलता है। आप खुद का इन्टरनेट कैफे खोलकर भी महीने में 15 से 20 हजार तक की अच्छी कमाई कर सकतें हैं।

 

Important Link

ITI COPA Course  Apply Now
Home Page Visit Now
Telegram Group Join Now

 

Conclusion

आपने इस लेख में ITI COPA Kya Hai In Hindi के बारे में विस्तृत रूप से पढ़ा होगा, आपको यह जानकारी कैसी लगी, कृपया कमेंट करके अवश्य बताएं। आप FreeLatestJob.In से CareerEducational News तथा Latest Sarkari Naukari की नई -नई अपडेट की जानकारी तुरंत प्राप्त कर सकते हैं। आपको यदि इस लेख में कोई गलती दिखे तो आप हमे कृपया कमेंट करके हमे अवश्य बताएं, जिससे हम इस जानकारी को और भी बेहतर बना सकें।FreelatestJob.In के सभी पाठकों को मेरा धन्यवाद!

Leave a Comment

error: Content is protected !!