JNVU Exam Form 2024 Last Date, Apply Online की पूरी जानकारी हिंदी में

जोधपुर के जयनरायण व्यास यूनिवर्सिटी ने यूजी, पीजी कोर्स के परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यूनिवर्सिटी कैंपस और सम्बद्ध कॉलेजों के विद्यार्थी लास्ट डेट तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। आपको इस पोस्ट में परीक्षा फॉर्म भरने की लास्ट तारीख और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी मिलेगी। आप JNVU Exam Form 2024 से जुड़ी जानकारी के लिए, यह लेख पढ़ें।

JNVU Exam Form 2024

JNVU Exam Form 2024

जयनारायण व्यास जोधपुर यूनिवर्सिटी ने यूजी, पीजी परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म के आवेदन मांगे गए है। परिसर व कॉलेज के विद्यार्थी JNVU UG PG Exam Form 2024 को लास्ट तारीख तक अप्लाई करें। यह परीक्षा फॉर्म रेगुलर, निजी व बैक पेपर स्टूडेट सभी छात्रों को भरना है।

परीक्षा फॉर्म भरने के लिए तैयार छात्र-छात्राएं इस लिंक के माध्यम अप्लाई करते हैं। परीक्षा फॉर्म भरने के साथ ही, छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान भी करना है। परीक्षा फॉर्म आवेदन के बाद, हार्ड कॉपी निकालें और कॉलेज में जमा करा दें।

यह भी देखें: JNVU Time Table 2023

 

Jnmuiums.in Exam Form Last Date 2024

जेएनवीयू यूनिवर्सिटी ने UG & PG Diploma कोर्स के परीक्षा फॉर्म खोला गया है। परीक्षा फॉर्म आवेदन की लास्ट तारीख को नीचे अपडेट किया जाता है। आप JNVU Exam Form Last Date इस डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकते है-

Exam Form Notice  Last Date
सत्र 2023-24 की आयोज्य स्नातक व स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर (NEP2020) स्वयंपाठी के विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि वह परीक्षा फॉर्म को भर सकते है। विभिन्न प्रकार के शुल्क के साथ ऑनलाईन आवेदन /प्रिन्टेड आवेदन फॉर्म की (हार्ड-कॉपी) जमा कराने की अन्तिम तिथियॉं विभिन्न प्रकार के शुल्क से निम्नानुसार होंगी- ऑन-लाईन आवेदन करने की अन्तिम तिथियां बिना विलम्ब शुल्क 16 नवम्बर, 2023 तक प्रिन्टेड आवेदन 18 नवम्बर, 2023 तक  16/09//2023

Note-ऊपर टेबल में दी गयी JNVU Exam Form Last Date की जानकरी को। जोधपुर यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त सूचना के मुताबिक अपडेट किया है। 

 

JNVU Jodhpur Exam Form 2024 Short Details

University Name Jai Narain Vyas University, Jodhpur
Exam Session 2023-2024
Courses BA, BSc, BCom, MA, MSc, MCom, UG Diploma, PG Diploma, Certificate
Semester/ Year 1st, 2nd, 3rd, 4th, 5th, 6th
Category Exam Form
Exam Form Type Regular, Private, Back and Ex
JNVU Exam Form 2023 Open
JNVU Exam Form Portal www.jnvuiums.in
Official Website www.jnvu.co.in

 

Jai Narain Vyas University Exam Form 2024

अगर आपने Jodhpur University Exam Form का आवेदन किया है, तो परीक्षा शेड्यूल के लिए अपडेट चेक करते रहे। परीक्षा फॉर्म की आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद यूनिवर्सिटी द्वारा परीक्षा डेट जारी की जाएगी। परीक्षा फॉर्म भरने सभी छात्रों को यह परीक्षा देनी होती है।

यूनिवर्सिटी द्वारा सत्र 2023-24 के लिए अभी तक परीक्षा फॉर्म नहीं खोलें गए है। तो परीक्षा फॉर्म आवेदन शुरू होने की अपडेट ऊपर टेबल में देखते रहे। इसके अलावा आप यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.jnvu.co.in पर JNVST Exam Form से जुडी ताजा अपडेट देख सकते है।

यह भी देखें: JNVU Exam Syllabus 2023-24

 

JNVU UG and PG Diploma Exam Form 2024

  • UG Diploma

जय नारायण यूनिवर्सिटी के परीक्षा विभाग ने UG Diploma परीक्षा फॉर्म को खोला है। UG Diploma> Certificate Course In Aadiwasi Ist Year Exam Form आवेदन की लास्ट डेट 30 जनवरी 2023 है। Regular (main) स्टूडेंट परीक्षा फॉर्म के लिए आवेदन करें।

  • PG Diploma

PG Diploma के Ex व Main Student के लिए परीक्षा फॉर्म भरें। PG Diploma के (Gender Studies, Yoga Education, Tourism and Hotel Management व अन्य कोर्स) के लिए परीक्षा फॉर्म 30 दिसम्बर 2023 को खोलें गए थे। PG Diploma कोर्स के परीक्षा फॉर्म भरने की लास्ट डेट 30 जनवरी 2023 है।

 

JNVU BA, BSc, BCom Exam Form 2024

BA, BSc, BCom कोर्स के स्टूडेंट परीक्षा फॉर्म खोले जाने की प्रतीक्षा में है। बता दें की यूनिवर्सिटी की ओर से JNVU BA, BSc, BCom Exam Form 2024 खोलने का, इस पोस्ट में अपडेट दिया जाएगा। जोधपुर यूनिवर्सिटी परीक्षा फॉर्म से जुडी सूचना वेबसाइट पर जारी करता है।

छात्र-छात्राएं परीक्षा फॉर्म से जुड़े ताज़ा अपडेट के लिए, आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। इसके अलावा उन्हें कॉलेज से परीक्षा फॉर्म की जानकारी दी जाएगी। परीक्षा फॉर्म भरने के बाद छात्रों को परीक्षा तिथि के लिए इंतजार करना है। और लिखित व प्रैक्टिकल परीक्षा देनी है।

यह भी देखें: JNVU एडमिट कार्ड 2023

 

How to Apply for JNVU Exam Form 2024?

परिसर व सम्बद्ध कॉलेज से UG, PG कोर्स करने वाले स्टूडेंट। जो JNVU Exam Form का आवेदन करना चाहते है। JNVU परीक्षा फॉर्म आवेदन प्रक्रिया नीचे देखें –

  • JNVU Exam Form आवेदन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें,
  • यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट का पेज खुलेगा।
  • पेज में Exam Form का लिंक दिया है, लिंक खोलें।
  • परीक्षा फॉर्म का लॉगिन पेज खुलेगा।
  • अपने रजिस्ट्रेशन/ रोल नंबर/ अन्य विवरण डालकर लॉगिन करें।
  • अब JNVU परीक्षा फॉर्म खुलेगा।
  • फॉर्म में मांगी गयी डिटेल भरें और सबमिट करें।
  • परीक्षा शुल्क भुगतान का विकल्प आएगा, शुल्क जमा करें।
  • आखिर में परीक्षा फॉर्म की हार्ड कॉपी निकालकर रख लें।

 

JNVU Exam Form Apply Link

JNVU Exam Form 2024 Apply Online
Exam Form Portal jnvuiums.in
Exam Form Notice Download
JNVU Time Table Download Link
JNVU Official Website jnvu.co.in
Telegram Group Join Now

 

FAQs

Q.1. Jodhpur University Exam Form 2024 आवेदन की लास्ट डेट क्या है?

Ans: जोधपुर विश्वविद्यालय ने UG, PG Diploma का परीक्षा फॉर्म खोल दिया है। इन परीक्षा फॉर्म के आवेदन की अंतिम तिथि ऊपर लेख में अपडेट की गई है।

Q.2. JNVU Exam Form 2024 का ऑनलाइन आवेदन कँहा जमा करें?

Ans: आप यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.jnuiums.in पर JNVU परीक्षा फॉर्म 2024 का ऑनलाइन आवेदन जमा करें।

Q.3. JNVU University Exam Form ऑनलाइन आवेदन करने का वेब लिंक क्या है?

Ans: जेएनवीयू परीक्षा फॉर्म आवेदन करने का वेब लिंक: http://www.jnvuiums.in/

Leave a Comment

error: Content is protected !!