JSSC Bharti 2023 (JDLCCE) : JE & Inspector Posts, Eligibility, Syllabus

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इस भर्ती में जूनियर इंजीनियर और इंस्पेक्टर की वकैन्सी निकला हैं। पॉलिटेक्निक और आईटीआई डिप्लोमा वाले छात्र JSSC Bharti 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं। झारखंड डिप्लोमा भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए, आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

JSSC JE Bharti 2023

JSSC Bharti 2023: JE & Inspector

झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से JDLCCE Bharti 2023 का विज्ञापन आया है। JSSC डिप्लोमा भर्ती का विज्ञापन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। विज्ञापन के मुताबिक, इस भर्ती में कुल 1551 वैकेंसी निकली हैं, जिसमें जूनियर इंजीनियर और इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती की जानी है।

संबंधित ट्रेड में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा और ITI सर्टिफिकेट रखने वाले उम्मीदवार, JSSC Diploma Post Bharti के लिए आवेदन कर सकते हैं। आयोग द्वारा JSSC Bharti के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 13 जून 2023 से शुरू की जाएगी और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 11 जुलाई 2023 को बंद कर दी जाएगी।

जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र हैं। वे आयोग की वेबसाइट (https://jssc.nic.in) पर जाकर JDLCCE भर्ती का आवेदन फॉर्म को जमा कर सकते हैं।

 

JSSC JE Diploma Important Dates

Online Application Open 25 May 2023
Online Application Close 26 June 2023
Correction Date 29 June- 01 July 2023
JSSC Diploma Exam Date Available Soon
JSSC Diploma Admit Card Available Soon

 

आवेदन शुल्क

  • General/ OBC/ EWS के लिए: 100 रूपए
  • SC/ ST के लिए: 50 रूपए

 

JSSC Diploma Post Eligibility

शैक्षिक योग्यता

पोस्ट का नाम  योग्यता
Junior Engineer सिविल सिविल इंजीनियरिंग में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा
Junior Engineer Civil जल संसाधन विभाग
Junior Engineer Civil  नगर विकास एवं आवास विभाग
Junior Engineer Civil रोड निर्माण विभाग
Junior Engineer Mechanical मैकेनिकल में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा
Junior Engineer Mechanical नगर विकास एवं आवास विभाग
Junior Engineer Mechanical जल संसाधन विभाग
Junior Engineer Electric इलेक्ट्रिकल में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा
Junior Engineer Electric (बिजली विभाग)
Junior Engineer Agriculture संबंधित पोस्ट में डिप्लोमा
स्ट्रीट लाइन इंस्पेक्टर इलेक्ट्रिकल में डिप्लोमा या ITI सर्टिफिकेट
पाइप लाइन इंस्पेक्टर प्लंबिंग में ITI सर्टिफिकेट
मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर मैकेनिकल में डिप्लोमा/ LMV ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग

आयु सीमा

  • JDLCCE भर्ती के लिए, उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • उम्मीदवारों की विभिन्न श्रेणियों के लिए अधिकतम आयु सीमा नीचे दी गई है:
UR and EWS 35 Year
OBC 37 Year
Woman (UR/ EWS/ OBC) 38 Year
SC/ ST (Man and Woman) 40 Year

 

JDLCCE Diploma Vacancy Details

  • Junior Engineer Civil- 223
  • Junior Engineer Civil (जल संसाधन विभाग)- 400
  • ]Junior Engineer Civil (नगर विकास एवं आवास विभाग)-188
  • Junior Engineer Civil (रोड निर्माण विभाग)- 457
  • Junior Engineer Mechanical- 26
  • lJunior Engineer Mechanical (नगर विकास एवं आवास विभाग)- 51
  • Junior Engineer Mechanical (जल संसाधन विभाग)- 30
  • Junior Engineer Electric- 46
  • Junior Engineer Electric (बिजली विभाग)- 11
  • ]Junior Engineer Agriculture- 04
  • स्ट्रीट लाइन इंस्पेक्टर- 55
  • पाइप लाइन इंस्पेक्टर-16
  • मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर-44

 

यह भी देखें: यूपी ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती 2023 (1468 पोस्ट)

 

JDLCCE Diploma Bharti 2023 Overview

Organization Jharkhand Staff Selection Comission
Bharti Name JSSC Diploma Various Post Bharti 2023
Exam Name Jharkhand Diploma Level Combined Competitive Exam
Article Category Latest Job
Total Post 1551
Application Mode Online
JDLCCE Exam Mode CBT Mode Online
Official Website https://jssc.nic.in/

 

JSSC डिप्लोमा लेवल भर्ती फॉर्म कैसे भरें

  • सबसे पहले JSSC की वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट पर भर्ती का पूरा विज्ञापन पढ़ें।
  • इसके बाद आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • आपकी स्क्रीन पर एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • आवेदन फॉर्म में सभी आवश्यक विवरण भरें।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क को जमा करें।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट ले लें।

 

Important Links

JSSC JE Bharti 2023 Apply Now
Official Notification Download
JDLCCE Exam Syllabus Download
Official Website jssc.nic.in
FreeLatestJob Telegram Join Now

 

JDLCCE Bharti Exam 2023

JDLCCE भर्ती की आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आयोग जल्द ही परीक्षा आयोजित करेगा। इस भर्ती परीक्षा के आधार पर जूनियर इंजीनियर और इंस्पेक्टर के पद पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

  • भर्ती परीक्षा के लिए दो प्रश्न पत्र होंगे। यह परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी।
  • प्रत्येक प्रश्न पत्र की समय अवधि 2 घंटे की होगी।
  • परीक्षा ऑनलाइन मोड में कम्प्यूटर आधारित होगी।
  • प्रत्येक प्रश्न पत्र में कुल 120 प्रश्न होंगे।

परीक्षा पैटर्न 

प्रश्न पत्र -1

विषय  प्रश्नों की संख्या 
सामान्य अभियांत्रिकी 80 प्रश्न
सामान्य ज्ञान 40 प्रश्न

प्रश्न पत्र -2

  • विषय: सामान्य अभियांत्रिकी
  • प्रश्नो की संख्या: 120

 

JDLCCE Bharti Exam Syllabus PDF

उम्मीदवार भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की जांच कर सकते हैं। JSSC डिप्लोमा भर्ती परीक्षा के लिए सिलेबस और परीक्षा पैटर्न, आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है। इस सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के अनुसार प्रश्न पत्र में प्रश्न पूछे जाएंगे, इसलिए परीक्षा के सिलेबस और पैटर्न को जानना जरूरी है। परीक्षा का सिलेबस और पैटर्न डाउनलोड करने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!