Mandhan Yojana Kya Hai | Mandhan Yojana Benefits

इस लेख में आपको मानधन योजना से सम्बंधित पूरी जानकारी प्रदान की जाएगी, की ManDhan Yojana Kya Hai In Hindi, Mandhan Yojana Benefits(मानधन योजना के लाभ क्या है?) | आपको मानधन योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन करना होगा। मानधन योजना के लिए आवेदन करने से पहले इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लेना आवश्यक है। आपको नीचे इससे सम्बंधित पूरी जानकारी दी जाएगी। इसके लिए आपको पूरा लेख पढ़ना होगा।

प्रधान मंत्री श्रम योगी मानधन एक सरकारी योजना है जो असंगठित श्रमिकों (यूडब्ल्यू) की वृद्धावस्था सुरक्षा और सामाजिक सुरक्षा के लिए है। योजना में लाभार्थी की 60 वर्ष की आयु पूर्ण होते ही एक व्यक्ति 3000/-रुपये की मासिक पेंशन प्राप्त करने का हकदार होगा।यह योजना असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों के लिए एक श्रद्धांजलि है जो देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में लगभग 50 प्रतिशत का योगदान करते हैं।

ManDhan Yojana Kya Hai In Hindi

Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana एक प्रकार की सरकारी योजना है, जिसे 60 वर्ष पूर्ण करने वाले मजदूर या असंगठित श्रमिकों को वृद्धावस्था सुरक्षा और सामाजिक सुरक्षा के रूप में 3000 रूपए प्रतिमाह न्यूनतम सुनिश्चित पेंशन प्राप्त होगी। यह एक ऐसी योजना है जिसमे आवेदकों की आयु 60 वर्ष पूर्ण होते ही, उन्हें 3000 रूपए प्रतिमाह मिलने लगेंगे। मानधन योजना श्रम एवं रोजगार द्वारा चलाई जा रही एक योजना है।

जैसे किसी उम्मीदवार की 60 वर्ष की आयु पूर्ण हो जाती है, वो 3000 रूपए प्रतिमाह पेंशन पाने का हकदार हो जाता है, और वह इसके लिए दावेदारी कर सकता है। उम्मीदवार की 60 वर्ष की आयु पूर्ण हो जाती है, उस ग्राहक के खाते में 3000 रूपए प्रतिमाह आने लगतें हैं।

Mandhan Yojana Kya Hai

Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana Links

Official Website;-  https://maandhan.in/

Login

  1. Self Enrollment;- Click Here
  2. CSC Log In;-         Click Here

मासिक योगदान

PM Shram Yogi Maandhan Yojana के आवेदन के लिए, आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 18 से 40 वर्ष की आयु वाले आवेदनकर्ता को अपनी 60 वर्ष की आयु पूरी होने तक 55 से 200 रूपए तक प्रतिमाह देना होगा। आप यह न सोचिये की आपसे 200 रूपए प्रतिमाह लिया जायेगा।

प्रतिमाह पैसे लेने के कुछ नियम कुछ इस प्रकार है, जैसे की कोई 18 वर्ष की आयु में आवेदन करता है तो उसे 55 रूपए प्रतिमाह अपनी 60 वर्ष की आयु पूरी होने तक देने होंगे। यदि कोई व्यक्ति 40 वर्ष आयु में आवेदन करता है तो उसे 55 रूपए प्रतिमाह अपनी 60 वर्ष की आयु पूरी होने तक देने होंगे।

ManDhan Yojana Eligibility

मानधन योजना के आवेदन के लिए कुछ योग्यताओं का होना जरूरी है, जो की निम्न है।

  • यह योजना असंगठित श्रमिक/मजदूर/किसी भी प्रकार का श्रम करने वाले, ज्यादातर घर पर काम करने वाले, स्ट्रीट वेंडर, मिड-डे मील वर्कर, हेड लोडर, ईंट भट्ठा मजदूर, मोची, कूड़ा बीनने वाले, घरेलू कामगार, धोबी, रिक्शा चालक, भूमिहीन मजदूर, खुद के अकाउंट वर्कर के रूप में लगे हुए हैं। कृषि श्रमिक, निर्माण श्रमिक, बीड़ी श्रमिक, हथकरघा श्रमिक, चमड़ा श्रमिक, दृश्य-श्रव्य श्रमिक या समान अन्य व्यवसायों में काम करने वाले श्रमिक के लिए है। देश में ऐसे 42 करोड़ असंगठित कामगार/श्रमिक/मजदूर हैं।
  • उम्मीदवार श्रमिक की आयु 18 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदनकर्ता की आयु 15000 रूपए या उससे कम होनी चहिये।
  • आवेदन करने वाला कोई भी श्रमिक संगठित क्षेत्र में कार्यरत (EPFO/NPS/ESIC के सदस्य) में कार्यरत  नही होना चाहिए और  आयकर न देता हो।

आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • Aadhar Card number
  • JanDhan जनधन खाते की पासबुक का नंबर और IFSC Code

Mandhan Yojana Benefits

  • पात्र उम्मीदवार की मृत्यु हो जाने पर, उसकी पेन्शन का 50 प्रतिशत ही केवल पति/पत्नी को प्राप्त होगा।
  • पात्र उम्मीदवार की मृत्यु हो जाने पर, उसकी पेन्शन का 50 प्रतिशत ही केवल पति/पत्नी को प्राप्त होगा।
  • मानधन पात्र अभिदाता की आयु 60 वर्ष पूर्ण होने से पूर्व अपंग हो जाने पर, यदि वह इस योजना में योगदान नहीं कर पा रहा है। तो उसका पति या पत्नी नियमित भुगतान करके इस योजना को जारी रख सकता है।
  • यदि कोई उम्मीदवार इस योजना में शामिल होने से 10 वर्ष से कम की अवधि के बीच में ही बाहर निकलना चाहता है, तो उस उम्मीदवार के द्वारा किये गए योगदान पर देय ब्याज की बचत दर के साथ वापस कर दिया जायेगा।
  • यदि कोई अभिदाता मंधन योजना में शामिल होने की तिथि से 10 वर्षों बाद और 60 वर्ष पूर्ण होने से पहले ही पेंशन योजना से बाहेर निकलना चाहता है, तो उसका योगदान का हिस्सा केवल उस पर संचित ब्याज के साथ ही वापस किया जाएगा।
  • मानधन पात्र अभिदाता की आयु 60 वर्ष पूर्ण होने से पूर्व ही किसी दुर्घटनावश मृत्यु हो जाने पर, तो उस व्यक्ति का पति या पत्नी नियमित भुगतान करके इस योजना को जारी रख सकता है, या ऐसे ग्राहक द्वारा जमा किए गए योगदान के हिस्से को संचित ब्याज के साथ प्राप्त करके बाहर निकलने का हकदार होगा, जैसा कि वास्तव में पेंशन फंड द्वारा या उस पर बचत बैंक की ब्याज दर, जो भी अधिक हो, द्वारा अर्जित किया गया हो
  • यदि ग्राहक को 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद 3000 रुपये प्रति माह की न्यूनतम सुनिश्चित पेंशन प्राप्त होगी और यदि ग्राहक की मृत्यु हो जाती है, तो लाभार्थी का पति/पत्नी 50% परिवार पेंशन के रूप में प्राप्त करने का हकदार होगा। पारिवारिक पेंशन केवल पति या पत्नी को ही दी जाएगी।

ManDhan Yojana Ke Liye Apply Kaise Kare?

  • जो व्यक्ति मानधन योजना में पंजीकरण करने योग्य है, वे सभी उमीदद्वार CSC केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकतें है।
  • आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी-
    1. आधार कार्ड,
    2. बैंक की पासबुक (जिसमे IFSC CODE और खाता नंबर दिया हो)
    3. Nominee Details(Account Number, DOB, Related To Other Details)
  • आपकी आयु के अनुसार आपकी योगदान राशि तय की जाएगी। जिसे आप प्रत्येक महीने में/ प्रत्येक 3 महीने में/प्रत्येक 6 महीने में/ या निर्धारित राशि को वार्षिक जमा करने का चयन करें। ये पैसे आपके अकाउंट से स्वतः काट लिए जायेंगे।
  • यदि आप निर्धारित राशि जमा करने का चयन आप प्रत्येक महीने में/ प्रत्येक 3 महीने में/प्रत्येक 6 महीने में करतें है तो आपके खाते से पैसे प्रत्येक महीने में/ प्रत्येक 3 महीने में/प्रत्येक 6 महीने के अंतराल में कटते जायेंगे।
  • अब आपको सबमिट और प्रोसीड कर देना है।
  • अब आपके सामने एक पेज खुलेगा, जिसमे आपको पूरी जानकारी सही तरीके सही भरनी है।
  • आप अपनी प्रथम राशि को नेट बैंकिंग, पे UPI  द्वारा जमा कर सकते हैं।
  • पैसे जमा करने के बाद आपको मानधन योजना कार्ड दिखने लगता है, जिसे आप प्रिंट या डाउनलोड कर के रख लें।
  • मानधन योजना कार्ड खो जाने पर आप इसे अपने नजदीकी सर्विस सेण्टर से प्राप्त कर सकतें है।
  • मानधन कार्ड में आपको एक यूनिक नम्बर(श्रम योगी पेंशन खाता संख्या) प्राप्त हो जायेगा, जिसे SPAN(Shram Yogi Pension Account Number) कहा जाता है।

इस लेख में Mandhan Yojana से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों तथा उनसे सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारिया इस लेख में बताई गई है। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आपको इस लेख में कोई गलती मिलती है, तो आप मुझे कमेंट करके सूचित करें, यह बहुत बड़ी दया होगी। ऐसी ही रोचक जानकारी आप समय-समय पर FreeLatestjob.in में भविष्य में प्राप्त कर सकेंगे। FreeLatestJob.In के सभी पाठकों को हमारा धन्यवाद!

Leave a Comment

error: Content is protected !!