PRSU Exam Form 2024, Last Date, Apply Online की जानकारी

पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय कैंपस व सम्बद्ध कॉलेजों स्टूडेंट के लिए यह जरूरी सूचना हैं। की यूनिवर्सिटी परीक्षा 2024 के लिए तैयारी कर रहा है। पं. रविशंकर शुक्ल विवि ने सभी यूजी पीजी का PRSU Exam Form 2024 आवेदन खोला है। साथ ही परीक्षा फॉर्म आवेदन की लास्ट डेट भी तय की है।

PRSU Exam Form

सम्बद्ध कॉलेजों व कैंपस के स्टूडेंट, जिन्हे परीक्षा फॉर्म 2024 का आवेदन करना है। आप सभी रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी परीक्षा फॉर्म आवेदन लिंक व लास्ट डेट चेक करे।

PRSU Exam Form 2024

पं. रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी ने स्नातक व स्नाकोत्तर के परीक्षा फॉर्म खोलें है। जिन छात्र-छात्राओं ने यूनिवर्सिटी कैंपस व संबद्ध कॉलेज में पढ़ रहे है, या इस वर्ष नया प्रवेश लिया है। उन सभी को अंतिम तिथि तक, अपने यूजी पीजी कोर्स का परीक्षा फॉर्म 2024 ऑनलाइन जमा करना है।

परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि पं. रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी प्रशासन ने निर्धारित की है। आप सभी PRSU Exam Form का आवेदन परीक्षा फॉर्म पोर्टल: www.prsuuniv.in पर जमा करें, और साथ ही परीक्षा शुल्क भी जमा करें।

यह भी देखें: PRSU रिजल्ट 2023 चेक करे

 

PRSUUNIV Exam Form 2024 Last Date

रविशंकर यूनिवर्सिटी ने परीक्षा फॉर्म खोला है। और परीक्षा फॉर्म भरने की लास्ट डेट भी तय की है। खोले गए सभी PRSU Exam Form 2024 Last Date का अपडेट नीचे दिया है। अपने कोर्स के परीक्षा फॉर्म की लास्ट डेट यंहा देखें, और नोटिस भी पढ़ें। आपको लास्ट डेट से पहले परीक्षा फॉर्म का आवेदन जमा करना है।

B.Pharm, M.Pharm, B.Ed & B.Ed Spe. education I Sem (Reg., ATKE, & Ex)

Exam Form Last Date 31 January 2023
Last date with late fee Rs 100 05 February 2023

Note:- ऊपर दिए गए सभी परीक्षा फॉर्म लास्ट डेट, यूनिवर्सिटी की ऑफिशल वेबसाइट से प्राप्त सूचना के मुताबिक दिया गया है। अधिक जानकारी के लिए सूचना जरूर पढ़ें, या फिर आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करें।

 

Pt. Ravishankar Shukla University Exam Form 2024

यूनिवर्सिटी ने जिन स्नातक व स्नाकोत्तर कोर्सेज का परीक्षा फॉर्म नहीं खोला है। यूनिवर्सिटी जल्द ही शेष परीक्षा फॉर्म को खोलेगा। PRSU यूनिवर्सिटी परीक्षा फॉर्म खोलने का अपडेट, ऑफिशल वेबसाइट पर जारी करता है। आप ऑफिशल वेबसाइट के एग्जाम नोटिस पेज पर देख सकते है।

जिन कोर्सेज के परीक्षा फॉर्म आवेदन की लास्ट डेट निकल चुकी है। उन कोर्सेज के आवेदन की लास्ट बढ़ाए जाने की संबध में, यूनिवर्सिटी सुचना जारी करता है। आप परीक्षा फॉर्म आवेदन की लास्ट डेट बढ़ाये जाने का इंतजार कर रहे है। तो नोटिस पेज पर नियमित अपडेट देखते रहे।

 

Prsu.ac.in Exam Form 2024 Overview

University Name Pt. Ravishankar Shukla University, Raipur
Session 2023-2024
Courses BA, BSc, BCom, MA, MSc, MCom, B.Pharma, M.Pharma, BEd, LLM, LLB, BALLB, etc.
Exam Name PRSU UG- PG Exam 2023
Semester/ Year 1st, 2nd, 3rd, 4th, 5th, 6th
Exam Form Regular, Private, Back Paper
PRSU Exam Form Open
Exam Form Portal www.prsuuniv.ac.in
Official Website www.prsu.ac.in

 

PRSU BA, BSc, BCom Exam Form 2024

बीए, बीएससी, बीकॉम कोर्स के छात्र जिन्हे वर्ष 2024 की परीक्षा में शामिल होना है। ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरें। ये परीक्षा फॉर्म BA, BSc, BCom कोर्स के 1st, 2nd, 3rd Year के सभी छात्रों को जमा करना है। PRSU परीक्षा फॉर्म का आवेदन लिंक अपडेट किया गया है।

यह परीक्षा फॉर्म हर साल परीक्षा से पहले भरवाया जाता है। परीक्षा फॉर्म आवेदन करने वाले छात्रों का, परीक्षा 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी होगा। सभी छात्र अपने कोर्स के परीक्षा फॉर्म का आवेदन लास्ट डेट से पहले करें। नहीं तो परीक्षा फॉर्म भरने के लिए लेट फीस पे करना होगा।

 

Prsuuniv.in MA, MSc, MCom Exam Form 2024

पं रविशंकर शुक्ल युनिवेर्सिटी ने MA, MSc, MCom व अन्य स्नाकोत्तर कोर्स का परीक्षा फॉर्म खोला है। आप PRSU PG Exam Form भरने का लास्ट डेट व नोटिस चेक करें। ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने का आवेदन लिंक दिया गया है। इसके अलावा, आप सीधे परीक्षा फॉर्म पोर्टल prsuuniv.ac.in पर विजिट करें। और पोर्टल में परीक्षा फॉर्म का आवेदन कर सकते है।

 

How to apply for PRSU Exam Form 2024?

कैंपस व संबद्ध कॉलेजों के विद्यार्थी, जिन्हे PRSU एग्जाम फॉर्म का आवेदन जमा करना है। वे दिए गए आवेदन लिंक से, व आवेदन प्रक्रिया की जानकारी को फॉलो करके, एग्जामिनेशन फॉर्म का आवेदन कर सकते है।

पं. रविशंकर शुक्ल विवि परीक्षा फॉर्म आवेदन प्रक्रिया

  • PRSU यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.prsu.ac.in पर विजिट करें,
  • मुख्य पेज में “Online Application Form” का लिंक खोलें।
  • अब PRSU परीक्षा फॉर्म का पेज खुलेगा।
  • इसमें अपना यूजर नाम और आईडी पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
  • परीक्षा फॉर्म मांगी सभी डिटेल सही-सही भरें।
  • अब पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय परीक्षा फॉर्म को सबमिट करें।
  • परीक्षा शुल्क भुगतान का विकल्प खुलेगा।
  • डेबिट कार्ड व UPI के जरिए परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।

 

शुल्क भुगतान के बाद, स्क्रीन में फॉर्म और शुल्क रसीद डाउनलोड का लिंक मिलेगा। लिंक के जरिए परीक्षा फॉर्म की हार्ड कॉपी और शुल्क रसीद डाउनलोड करें। हार्ड कॉपी और शुल्क रसीद को अपने कॉलेज में जमा कर दें। आपके परीक्षा फॉर्म आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। आप परीक्षा फॉर्म आवेदन करने का लिंक नीचे देखें-

 

Important Link

PRSU Exam Form Apply Online
Exam Form Notice prsuuniv.in
Official Website prsu.ac.in
Telegram Group Join Now
Whatsapp Channel Join Channel

 

FAQs

Q.1. PRSU Online Exam Form 2024 का आवेदन कब से खुलेगा?

Ans: पं. रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी ने अब परीक्षा फॉर्म खोल दिया  है। खोलें गए परीक्षा फॉर्म की डेट इस पोस्ट में देखें।

Q.2. PRSU Exam Form 2024 आवेदन की लास्ट डेट क्या है?

Ans: PRSU परीक्षा फॉर्म आवेदन की लास्ट डेट, ऊपर इस लेख में अपडेट की गयी है, चेक करें।

Q.3. Pt. Ravishankar Shukla University परीक्षा फॉर्म आवेदन का लिंक क्या है?

Ans: आप पं रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी परीक्षा फॉर्म के लिए, इस लिंक http://www.prsuuniv.in/login# से आवेदन कर सकते हैं।

1 thought on “PRSU Exam Form 2024, Last Date, Apply Online की जानकारी”

Leave a Comment

error: Content is protected !!