Publishing Kya Hai In Hindi | Publish Meaning In Hindi

Publishing Kya Hai In Hindi

इस लेख Publishing Kya Hai In Hindi में हमारे पाठकों को पब्लिशिंग की पूरी जानकारी बतायी गयी है। छात्रों को प्रकाशन के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए पूरी जानकारी प्रदान की गई है।

PUBLISHING एक ऐसा क्षेत्र है जिसके द्वारा पुस्तकों, साहित्य, पत्रिकाओं, समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी लोगों तक पहुँचती है। Publishing एक ऐसा करियर है जिसमें छपाई, वितरण और बिक्री शामिल है।

सरल शब्दों में Publishing का अर्थ यह है कि जब कोई लेखक या कोई अन्य व्यक्ति किसी समाचार या अन्य विचारों को समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, पुस्तकों के माध्यम से जनता तक पहुँचाता है तो इस प्रक्रिया को Publishing कहा जाता है।

Publishing Kya Hai In Hindi

प्रकाशन क्षेत्र को अपने कार्य के अनुसार कई भागों में बांटा गया है, इन सभी भागों के कार्य अलग-अलग हैं। कुछ महत्वपूर्ण भागों के नाम;-1). Designing Section, 2). Editorial Department, 3). Production Department, 4). Marketing & Sales

Publish meaning in Hindi; 

Publish- (पब्लिश)- प्रकाशित करना
Publishing- (पब्लिशिंग)- प्रकाशित करना

Career In Publishing

Publishing उद्योग में करियर के अपने मानदंड हैं, जो संपादन, डिजाइनिंग, उत्पादन, मुद्रण, विज्ञापन और विपणन में विभाजित हैं। डिजिटलीकरण के दौर में ई-बुक्स और ई-पेपर्स के विस्तार के साथ ही प्रकाशन के क्षेत्र में करियर के विभिन्न आयाम स्थापित हुए हैं।

किसी भी क्षेत्र में करियर बनाने के लिए छात्र के अंदर व्यक्तिगत कौशल का होना उतना ही जरूरी है, जितना कि उस क्षेत्र से जुड़े कोर्सेज का होना। पब्लिश के क्षेत्र में कार्य करने के लिए दक्षता तथा कौशल की अवश्यकता होती है।

इस कोर्स से निम्नलिखित करियर के अवसर सामने आते हैं;

  • एडिटिंग, कॉपी एडिटिंग, ऑनलाइन प्रूफ रीडिंग, मार्केटिंग, डिस्ट्रीब्यूशन और सेल्स में विशेषज्ञता।
  • अन्य क्षेत्रों में दक्षताओं का विकास करना।
  • स्वरोजगार और क्षेत्र के पहलुओं की जानकारी।

Publishing Courses

Publishing का कोर्स करने और इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए छात्र के अंदर कुछ योग्यता का होना जरूरी है। पब्लिशिंग में करियर बनाने के लिए छात्र को पब्लिशिंग कोर्स में ग्रेजुएशन करना अनिवार्य है।

  • BA (Book Publishing)
  • Diploma in Book Illustration and Graphics
  • PG Diploma in Publication
  • PG Diploma / Certificate Course in Editing and Publishing
  • Certificate Course in Publishing
  • Master of Business Administration

कोर्स के बाद एक महीने का प्रशिक्षण/अप्रैंटिसशिप प्रदान की जाती है जो एक पब्लिशिंग हाउस में आयोजित की जाती है।

Job Opportunity In Publishing Career

Publishing में करियर बनाने के लिए हमारे पास सरकारी तथा गैर सरकारी क्षेत्रों में बहुत से अवसर मौजूद है। सरकारी तथा गैर-सरकारी क्षेत्रों में बुक पब्लिशिंग में करियर  की असीम संभावनाएं हैं। प्रशिक्षित तथा पब्लिशिंग के क्षेत्र में कोर्स पूर्ण करने वाले लोगों की मांग सदा उनके विशेषकृत क्षेत्र में बानी ही रहती है।

  • Marketing & Sales

मार्केटिंग एंड सेल्स के अंतर्गत कई कार्य शामिल है। पब्लिशिंग के इस क्षेत्र में किताब के प्रमोशन से बिक्री तक की प्रक्रिया शामिल है। प्रकाशन के इस क्षेत्र में एक सफल एक्सक्यूटिव के रूप में भूमिका निभाने के लिए पब्लिशिंग में MBA होना अनिवार्य है।

विपणन विक्रय के क्षेत्र में किसी पुस्तक या अन्य पत्रिकाओं को पाठकों, शिक्षकों और अन्य लोगों तक पहुँचाकर उनकी विशेषताओं का वर्णन किया जाता है। ताकि भविष्य में उस किताब की बिक्री बढ़ सके।

  • Editorial Department

किसी समसामयिक या किसी अन्य मुद्दे, काल्पनिक विचारों पर राय देना, Editorial Department प्रकाशन के क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसमें एक समाचार पत्र या एक संपादक की ओर से लिखी गई पुस्तकें भी शामिल है। इस क्षेत्र में पदोन्नति की संभावना व्यक्ति के कौशल पर आधारित होती है।

इस विभाग में कार्यरत लोगों के प्रोफाइल;- संपादक, प्रूफरीडर, परियोजना प्रबंधक, विषय विशेषज्ञ, अधिग्रहण संपादक आदि के रूप में हैं।

  • Designing Section

जैसा कि इस विभाग के नाम से ही स्पष्ट है कि इसमें पुस्तकों की डिजाइनिंग का कार्य किया जाता है। किताबों की डिजाइनिंग में उनके कवर पेज को डिजाइन करना, लेआउट बनाना, आर्टिकल के अनुसार ग्राफिक्स बनाना, इलस्ट्रेशन बनाना आदि शामिल हैं।

डिजाइनिंग की सूक्ष्म तकनीकों का उपयोग करके अपने कौशल को डिजाइन करने और बढ़ाने में मूल विचारों का उपयोग करके, प्रकाशन के इस क्षेत्र में एक अच्छा पैकेज प्राप्त करना कोई मुश्किल काम नहीं है।

  • Production Department

उत्पादन विभाग वह विभाग है जो पुस्तकों और पत्रिकाओं को अंतिम रूप देता है। इस विभाग के अंतर्गत पुस्तकों में पृष्ठों की संख्या का निर्धारण, उनके टाइपफेस का निर्धारण और अन्य कार्य शामिल हैं।

इस विभाग में कार्यरत व्यक्तियों के पदों के नाम इस प्रकार हैं; – परियोजना प्रबंधक, समन्वय एवं उत्पादन, प्रभारी।

Institute Of Publishing Courses

  • Indira Gandhi National Open University, New Delhi
  • Government Institute of Printing Technology
  • Shankar’s Academy of Art and Books Publishing, New Delhi

FAQs 

Q.1. Publish meaning in Hindi kya Hai? पब्लिश का हिंदी में मतलब क्या है?

Ans: Publish- (पब्लिश)- प्रकाशित करना

Q.2. Publishing में करियर बंनाने के लिए किन- किन योग्यताओं का होना जरूरी है?

Ans: Publishing में करियर बनाने के लिए निम्न योग्यता का होना जरूरी है।

1). पब्लिशिंग कोर्स में ग्रेजुएशन होना चाहिए।
2). छात्र की पब्लिशिंग में करियर बनाने की रुचि।
3). प्रतिकूल परिस्थितिओं में कार्य करने का कौशल।

Q.4. Publishing में करियर बंनाने के लिए कौन से अवसर मौजूद हैं। 

Ans: इस क्षेत्र में कार्य करने के लिए निम्नलिखित अवसर मौजूद है।

      1. Editing
      2. Copy Editing
      3. Online Proof Reading
      4. Marketing
      5. Distribution
      6. Project Manager
      7. Acquisition Editor…, etc.

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अपने सगे- सम्बन्धियों के साथ अवश्य शेयर करें।  अगर आपको इस पोस्ट में कोई गलती मिली है, या लेख से संबंधित आपकी कोई राय है, तो कृपया कमेंट करके बताएं। आप समय-समय पर FREELATESTJOB.IN में करियर संबंधी इसी तरह की जानकारी भविष्य में प्राप्त कर सकेंगे। FREELATESTJOB.IN के सभी पाठकों का हमारा धन्यवाद !

Leave a Comment

error: Content is protected !!