Rajasthan PTET Syllabus 2023: पीटीईटी परीक्षा सिलेबस और एग्जाम पैटर्न

राजस्थान में BEd कोर्स में एडमिशन के लिए हर साल पीटीईटी परीक्षा आयोजित की जाती है। राजस्थान पीटीईटी परीक्षा एक राज्य स्तरीय परीक्षा है। जिन छात्रों राजस्थान के सरकारी और निजी कॉलेजों से 2 वर्षीय B.Ed या 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड B.A.B.Ed और B.Sc.B.Ed कोर्स चाहते हैं, उन्हे Rajasthan PTET परीक्षा देनी होगी। राजस्थान पीटीईटी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र Rajasthan PTET Syllabus 2023 और परीक्षा पैटर्न यहां देखें।

Rajasthan PTET Syllabus

Rajasthan PTET Syllabus 2023

जिन छात्रों ने Rajasthan PTET Exam के लिए अप्लाई किया है, और परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। उन्हें राजस्थान पीटीईटी परीक्षा पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न को जरूरी है। परीक्षा के सिलेबस और पैटर्न को जानने से आपको परीक्षा की तैयारी करने में काफी मदद मिलेगी।

राजस्थान पीटीईटी परीक्षा पाठ्यक्रम की जाँच करें, और इस परीक्षा सिलेबस के सभी विषयों की तैयारी करें। ताकि आप परीक्षा में अधिक से अधिक प्रश्नों के उत्तर दे सकें।

 

राजस्थान पीटीईटी परीक्षा सिलेबस

Exam Name Rajasthan PTET Exam 2023
Exam Syllabus Topics Mental Ability, Teaching Aptitude and Aptitude, General Awareness, Language Proficiency (English or Hindi)
Admission For 2 Year BEd, and 4 Year Integrated BABEd and BScBEd
PTET Exam Mode Offline
Official Website https://ptetggtu.com

 

Rajasthan PTET Exam Pattern

राजस्थान पीटीईटी परीक्षा पैटर्न में आपको परीक्षा प्रश्न पत्र के स्वरुप और अंकन पैटर्न से जुड़ी पूरी जानकारी मिल जाएगी।

पीटीईटी परीक्षा का सेक्शन वाइज सिलेबस नीचे दिया गया है।

Section (Subject Name) Question Marks
Section A: Mental ability 50 150
Section B: Teaching Aptitude and Aptitude Test 50 150
Section C: General Awareness 50 150
Section D: Language Proficiency (English or Hindi) 50 150
  • राजस्थान पीटीईटी परीक्षा में 4 सेक्शन हैं
  • प्रत्येक सेक्शन से 50 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • पूरे प्रश्न पत्र में कुल 200 प्रश्न होंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होता है।
  • इस तरह पूरा पेपर 600 अंकों का होता है।
  • परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है।
  • परीक्षा का कुल समय 3 घंटे होगा।
  • पीटीईटी की परीक्षा ऑफलाइन होगी।
  • परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी।

 

Rajasthan PTET Exam Syllabus 2023

Section A: Mental ability (मानसिक योग्यता)
  • तर्क शक्ति
  • कल्पना
  • निर्णय और निर्णय लेना
  • क्रिएटिव थिंकिंग
  • सामान्यीकरण
  • रीजनिंग से जुड़े सभी सवाल
Section B: Teaching Aptitude and Aptitude Test (शिक्षण अभिवृत्ति एवं अभिरूचि परिक्षण)
  • सामाजिक परिपक्वता नेतृत्व
  • सम्प्रेषण
  • व्यवसायिक प्रतिबद्धता
  • अन्तः व्यवक्तित्व सम्बन्ध
  • सजगता
Section C: General Awareness (सामान्य जागरूकता)
  • करंट अफेयर्स
  • भारत का इतिहास
  • भारत के लोक कला व संस्कृति
  • महान भारतीयों का व्यक्तित्व
  • पर्यावरण जागरूकता
  • राजस्थान समान्य ज्ञान
Section D: Language Proficiency (English or Hindi) (भाषा प्रवीणता (अंग्रेजी या हिंदी))
  • शब्दावली (meaning)
  • संज्ञा (Noun)
  • वाक्य शुद्धि (Error Find)
  • शब्द शुद्धि (Meaning Error)
  • विलोम और पर्यायवाची शब्द (Antonyms and Synonyms)
  • मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ (idioms and phrases)
  • अनेक शब्द के लिए एक शब्द (One Word Subsititution)
  • खाली स्थान में शब्दों को भरना (Fill in the blanks)
  • Comprehension
  • सन्धि व संधि विच्छेद
  • उपसर्ग, तद्भव और तत्सम

 

महत्वपूर्ण लिंक

Rajasthan PTET 2023 Apply Online
Rajasthan PTET Syllabus  Download
Official Website https://ptetggtu.com/

 

FAQs

Q.1. राजस्थान पीटीईटी परीक्षा में किन विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं?

Ans: राजस्थान पीटीईटी परीक्षा में 4 विषयों- मानसिक योग्यता, शिक्षण अभिवृत्ति एवं अभिरूचि परिक्षण, सामान्य जागरूकता और भाषा प्रवीणता (अंग्रेजी या हिंदी में से कोई एक) से प्रश्न पूंछे जाते हैं।

Q.2. राजस्थान पीटीईटी परीक्षा कितने घंटे की होती है?

Ans: राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 03 घंटे की होती है।

Q.3. राजस्थान पीटीईटी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग क्या है?

Ans: राजस्थान पीटीईटी परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नही है।

Q.4. राजस्थान PTET परीक्षा पास करने के बाद किस कोर्स में एडमिशन मिलेगा?

Ans: राजस्थान PTET परीक्षा पास करने के बाद 2 वर्षीय B.Ed या 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड B.A.B.Ed और B.Sc.B.Ed कोर्स में एडमिशन मिलेगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!