Rajasthan University Admission 2023-24 (Uniraj): UG and PG, एडमिशन प्रक्रिया

राजस्थान यूनिवर्सिटी में यूजी और पीजी कोर्स में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। इच्छुक छात्र सत्र 2023-24 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। अगर आप राजस्थान यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो Rajasthan University Admission 2023 की जानकारी आपको नीचे मिल जाएगी।

Rajasthan University Admission 2023

Rajasthan University Admission 2023

राजस्थान की स्टेट यूनिवर्सिटी (Rajasthan University) में एडमिशन लेने की पूरी जानकारी आपको यहां मिल जाएगी। राजस्थान यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए आपको यूनिवर्सिटी की वेबसाइट uniraj.ac.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।

  • UG कोर्स में 12वीं के अंकों के आधार पर एडमिशन मिल जाता है।
  • PG कोर्स में दाखिले के लिए URAT PG प्रवेश परीक्षा देनी होती है।
  • BALLB कोर्स में एडमिशन के लिए RULET एंट्रेंस टेस्ट देना होगा।
  • MBA कोर्स में एडमिशन के लिए PIM MAT एंट्रेंस एग्जाम देना होगा।
  • MPhil और PhD प्रोग्राम में एडमिशन के लिए MPAT एंट्रेंस एग्जाम देना होगा।

 

Rajasthan University Admission Date

01. RULET- 2023
Online Application Open 05 May 2023
Online Application Closed 31 May 2023
02. ULET- 2023
Online Application Open 30 May 2023
Online Application Closed 25 June 2023
03. PIM MAT- 2023
Online Application Open 09 May 2023
Online Application Closed 05 June 2023

 

Uniraj UG Admission 2023

राजस्थान विश्वविद्यालय और इससे संबद्ध कॉलेजों में BA, BSc, BCom और अन्य स्नातक कोर्स चलाए जाते हैं। इन कोर्सों में 12वीं के अंकों के आधार पर सीधे एडमिशन मिलता है। आप Uniraj UG Admission 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।

 

Uniraj PG Admission 2023

राजस्थान यूनिवर्सिटी में पीजी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए, आपको URAT PG प्रवेश परीक्षा देनी होगी। इस प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी और छात्रों को पीजी कोर्स में एडमिशन दिया जाएगा। पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए सूचना जल्द ही ऑफिसियल वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी।

यह भी देखें: राजस्थान यूनिवर्सिटी परीक्षा फॉर्म 2023

 

Rajasthan University Admission 2023-24: Overview

University Name University of Rajasthan
Admission Session 2023-2024
Courses UG, PG and Diploma
Admission Mode Online
Admission Through Entrance and Direct Admission
Uniraj Admission 2023-24 Open
Official Website uniraj.ac.in

 

राजस्थान यूनिवर्सिटी एडमिशन की आवेदन प्रक्रिया

  • Step.1: सबसे पहले राजस्थान यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाएं।
  • Step.2: अब एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा लिंक पर क्लिक करें।
  • Step.3: प्रवेश परीक्षा से संबंधित अधिसूचना पढ़ें।
  • Step.4: प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए आवेदन फॉर्म को भरें।
  • Step.5: आवेदन शुल्क को जमा करें।
  • Step.6: इसके बाद आवेदन फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकाल लें।

 

Important Link

Rajasthan University Admission 2023 Apply Now
RULET- 2023 View Details
ULET- 2023 View Details
PIM-MAT 2023 View Details
Official Website uniraj.ac.in
FreeLatestJob Telegram Join Now

 

FAQs

Q.1. राजस्थान यूनिवर्सिटी RULET परीक्षा 2023 के लिए आवेदन तिथि क्या है?

Ans: राजस्थान यूनिवर्सिटी RULET प्रवेश परीक्षा 2023 की आवेदन प्रक्रिया 05 मई 2023 से 31 मई 2023 तक चलेगी।

Q.2. राजस्थान यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए आवेदन कहाँ जमा करें?

Ans: राजस्थान यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन फॉर्म को जमा करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!