RRC NER Apprentice Bharti 2023: Posts-1104, Apply Online

नॉर्थ ईस्टर्स रेलवे, गोरखपुर ने विभिन्न ट्रेडों में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। अभ्यर्थियों को RRC NER Gorakhpur में अप्रेंटिस के पद पर नौकरी पाने का मौका दिया जा रहा है। जिन उम्मीदवारों के पास मैट्रिक के साथ आईटीआई योग्यता है, वे RRC NER Apprentice Bharti 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं। रेलवे अपरेंटिस गोरखपुर भर्ती 2023 के बारे में जानने के लिए इस लेख को पढ़ें।

Railway NER Apprentice Bharti 2023

Railway NER Apprentice Bharti 2023

उत्तर पूर्वी रेलवे ने फिटर, वेल्डर, कारपेंटर, पेंटर, टर्नर, इलेक्ट्रीशियन और अन्य ट्रेडों में भर्ती निकाली है। अगर आपके पास संबंधित पद में ITI डिप्लोमा है तो, RRC NER Apprentice Bharti 2023 के लिए आवेदन करें। रेलवे अप्रेंटिस के लिए आवेदन 03 जुलाई 2023 से शुरू हो रहा है, यह आवेदन प्रक्रिया 08 अगस्त 2023 तक खुली रहेगी।

इस पोस्ट में RRC NER Gorakhpur Apprentice 2023 की अधिसूचना दी गई है। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिसूचना को पढ़ें। आप आरआरसी अप्रेंटिस भर्ती फॉर्म का आवेदन वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in पर जमा करें। भर्ती फॉर्म अप्लाई करने के बाद 10वीं और ITI अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

 

Important Dates

Application Starting Date 03 July 2023
Last Date of Application 02 August 2023

 

आवेदन शुल्क

Railway NER Apprentice Bharti के लिए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। आवेदन शुल्क का श्रेणीवार विवरण नीचे है।

  • Gen / OBC / EWS के लिए आवेदन शुल्क : 100/-
  • SC / ST / PH के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
  • सभी माहिला आवेदक के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
  • आप इस आवेदन शुल्क भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या BHIM UPI के माध्यम से करें।

 

Railway Gorakhpur Apprentice 2023

Post Name Railway NER Apprentice Bharti 2023
Total Posts 1104
Application Mode Online
Selection Process Merit List Based
Job Eligibility 10th Pass with ITI Diploma
Application Last Date 02 August 2023
Official Website ner.indianrailways.gov.in

 

Railway NER Apprentice Eligibility 2023

आरआरसी एनईआर अप्रेंटिस 2023 आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता का विवरण यंहा दिया गया है:

  • उम्मीदवार 10वीं पास होना चाहिए।
  • साथ ही संबंधित ट्रेड में ITI डिप्लोमा होना चाहिए।
  • योग्यता संबंधित अधिक विवरण जानने के लिए अधिसूचना पढ़ें।

 

Railway NER Gorakhpur Vacancy Details

Sr. No. Workshops Slots
1. Mechanical Workshop/ Gorakhpur 411
2. Signal Workshop/ Gorakhpur Cantt 63
3. Bridge Workshop /Gorakhpur Cantt 35
4. Mechanical Workshop/ Izzatnagar 151
5. Diesel Shed / Izzatnagar 60
6. Carriage & Wagon /lzzatnagar 64
7. Carriage & Wagon / Lucknow Jn 155
8. Diesel Shed / Gonda 90
9. Carriage & Wagon /Varanasi 75
Total 1104

 

Railway NER Apprentice 2023 Apply Online

रेलवे में RRC NER Apprentice 2023 के आवेदन प्रक्रिया नीचे स्टेप में दी गयी है। आवेदन प्रक्रिया जानकारी नीचे स्टेप में देखें:

  • Step.1: सबसे पहले इस आवेदन लिंक को खोलें।
  • Step.2: अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • Step.3: रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सभी आवश्यक विवरण भरें।
  • Step.4: इसके बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • Step.5: आवेदन पत्र में भरे गए विवरण की जांच करें।
  • Step.6: आवेदन शुल्क को ऑनलाइन जमा करें।
  • Step.7: आवेदन फॉर्म जमा करें और प्रिंट आउट ले लें।

 

Important Links

Railway Apprentice 2023 Apply Now
Official Notice Download
Official Website ner.indianrailways.gov.in
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!