SBI Clerk Bharti 2023 | Posts-8283, Vacancy, योग्यता और आवेदन लिंक

भारतीय स्टेट बैंक ने जूनियर एसोसिएट्स (ग्राहक सहायता और सेल्स) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 नवंबर, 2023 से शुरू हो रही है। उम्मीदवार SBI Clerk Bharti 2023 नोटिस और भर्ती से जुड़ी पूरी डिटेल्स यहां देख सकते हैं।

SBI Clerk Bharti 2023

SBI Clerk Bharti 2023

भारतीय स्टेट बैंक ने जूनियर एसोसिएट (ग्राहक सेवा और बिक्री) पदों के लिए 8,283 रिक्तियां जारी की हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवार 17 नवंबर से 7 दिसंबर 2023 तक आवेदन कर सकेंगे।

छात्रों को एसबीआई ऑनलाइन फॉर्म का आवेदन  आधिकारिक वेबसाइट Sbi.co.in पर करना होगा। SBI Clerk Online Form का आवेदन लिंक और आवेदन प्रक्रिया की डिटेल्स नीचे है।

 

Important Date

Online Application Open 17/11/2023
Application Last Date 07/12/2023
Fee Payment Last Date 07/12/2023
SBI Phase I Exam Date Update Soon
SBI Phase II Exam Date Update Soon

 

आवेदन शुल्क

SBI क्लर्क भर्ती फॉर्म आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क का विवरण-

  • Gen/ OBC/ EWS कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क- 750 रूपए 
  • SC/ ST/ दिव्यांग कैंडिडेट को कोई शुल्क जमा नहीं करनी है।
  • कैंडिडेट UPI/ Debit Card/ Credit Card के जरिए शुल्क जमा करें।

 यह भी देखें: BPSC टीचर भर्ती 2023

 

SBI Clerk Online Form 2023

Department Name State Bank of India
Bharti Name SBI Clerk Bharti 2023
Total Vacancy 8283
Application Last Date 07/12/2023
Application Fees Rs. 750/-
Application Mode Online
Official Website www.sbi.co.in

 

SBI Clerk Eligibility Criteria 2023

उम्मीदवारों को SBI Clerk Bhartii 2023 की योग्यता की जांच करनी चाहिए। यदि आप पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं तो ऑनलाइन फॉर्म का आवेदन करें। एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता का विवरण इस प्रकार है-

  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री उत्तीर्ण की हो/ या ग्रेजुएशन के अंतीम वर्ष में appearing हो।
  • और उम्मीदवार को लोकल एरिया की भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
  • आयु सीमा- 20 से 28 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
  • उम्मीदवारों का जन्म 02/04/1995 से पहले और 01/04/2003 के बाद नहीं होना चाहिए (दोनों तिथि सम्मिलित)
  • आयु सीमा मे छूट दी जाएगी, छूट संबंधी डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।

 

SBI Clerk (Junior Associate) Vacancy 2023

SBI Clerk Vacancy Details

 

How to Apply for SBI Clerk Bharti 2023

उम्मीदवार SBI क्लर्क भर्ती फॉर्म अप्लाई करने हेतु नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करे-

  • सबसे पहले इस आवेदन लिंक पर क्लिक करें
  • अब नया रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन आईडी प्राप्त करें।
  • इसके बाद लॉगइन करें।
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • इस आवेदन फॉर्म को पूर्णतः भरें।
  • और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड में जमा करें।
  • इसके बाद आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी डाउनलोड करें।

 

Important Link

SBI Bharti 2023 Apply Online
Notification Download
Official Website sbi.co.in
Telegram Channel Join Now
Whatsapp Group Join Channel

 

SBI Clerk Selection Process

चयन प्रक्रिया में ऑन-लाइन परीक्षा (Preliminary and Main Examination) और चुनी गई स्थानीय भाषा की परीक्षा शामिल होगी।

Phase I: Preliminary Exam 

100 अंकों की बहुविक्लपीय परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा अवधि 1 घंटे की होगी जिसमें निम्नानुसार 3 अनुभाग शामिल होंगे-

Sr. Name of Test No of Marks Max Marks Duration
.01 English Language 30 30 20 min
.02 Numerical Ability 35 35 20 min
.03 Reasoning Ability 35 35 20 min
Total 100 100 1 Hour

Phase II: Main Exam

Sr. Name of Test No of Marks Max Marks Duration
.01 General/ Financial Awareness 50 50 35 min
.02 General English 40 40 35 min
.03 Quantitative Aptitude 50 50 45 min
.04 Reasoning Ability & Computer Aptitude 50 60 45 min
Total 190 200 2 Hr. 40 min
  • प्रत्येक सब्जेक्ट के लिए एक अलग समय होगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!