SSC CGL Kya Hai In Hindi: एग्जाम, जॉब, सैलरी व भर्ती प्रक्रिया की पूरी जानकारी

SSC CGL Kya H Hindi Me: हेलो मित्रों, आज के इस टॉपिक में हम बात करेंगे SSC CGL Kya Hai के बारे में? अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपको SSC CGL के बारे में जरूर पता होना चाहिए। SSC CGL के माध्यम से आप केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में अधिकारी पदों पर सरकारी नौकरी पा सकते हैं। SSC CGL Kya Hai In Hindi: में आपको SSC CGL के तहत पदों, जॉब्स, भर्ती प्रक्रिया, परीक्षा और वेतन से संबंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी, इसके लिए आपको पूरा लेख पढ़ना होगा।[ez-toc]

 

SSC CGL Kya Hai In Hindi

SSC CGL में, SSC का मतलब  कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) है, जो विभिन्न सरकारी पदों के लिए भर्ती परीक्षाएं आयोजित करता रहता है, और CGL का मतलब संयुक्त स्नातक स्तर (Combined Graduate level) है, जो SSC द्वारा आयोजित की जाने वाली एक भर्ती परीक्षा है।

इस प्रकार हम कह सकते हैं कि SSC CGL, SSC द्वारा आयोजित एक प्रकार की भर्ती परीक्षा है, यह परीक्षा हर साल एसएससी द्वारा आयोजित की जाती है। SSC CGL परीक्षा के तहत, उम्मीदवारों का चयन केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में ग्रुप ‘बी’, और ग्रुप ‘सी’ पदों के लिए किया जाता है।

SSC CGL Kya Hai

 

SSC CGL Kya H

SSC CGL एक ग्रेजुएट स्तर की परीक्षा है, जिसके लिए ग्रेजुएट पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। SSC CGL ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, SSC द्वारा आयोजित किया जाता है, आप SSC CGL के लिए ऑनलाइन आवेदन आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर कर सकते हैं। SSC CGL Online Form के आवेदन शुरू होने की अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े।

SSC CGL Full Form

  • Staff Selection Commission Combined Graduate level

SSC CGL Full Form In Hindi

  • कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त स्नातक स्तर

 

SSC CGL Post Details

SSC CGL में Group B और C के अंतर्गत कई पद आते हैं, जिनके नाम नीचे दिए गए हैं:

  • Assistant Audit Officer
  • Inspector
  • Assistant Accounts Officer
  • Assistant Section Officer
  • Assistant
  • Inspector of Income Tax
  • Assistant Enforcement Officer
  • Sub Inspector (SI)
  • Inspector Posts
  • Superintendent
  • Research Assistant
  • Divisional Assistant
  • Junior Statistical Officer
  • Auditor
  • Accountant
  • Junior Accountant
  • Senior Secretariat
  • Tax Assistant
  • Upper Divison Clerks

 

SSC CGL के लिए पात्रता मापदण्ड

एसएससी सीजीएल की निम्न पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार, SSC CGL परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के पात्र होंगे:

शैक्षिक योग्यता 

  • SSC CGL परीक्षा के आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा 

  • एसएससी सीजीएल के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 से 20 वर्ष के बीच होनी चाहिए, और अधिकतम उम्र 32 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

 

SSC CGL Exam

SSC CGL परीक्षा चार चरणों में आयोजित की जाती है- Tear I, TearII, Tear III & Tear IV;  परीक्षा के सभी चरणों को समझने के लिए तालिका देखें:

Exam Stage Exam Mode Question Type
Tear I Online MCQs
Tear II Online MCQs
Tear III Offline Subjective
Tear IV Offline Skill Test

 

SSC CGL Exam Pattern

आप SSC CGL की सभी परीक्षा टियर I, टियर II, टियर III और टियर IV के लिए परीक्षा पैटर्न नीचे की तालिका में देख सकते हैं:

SSC CGL Exam Pattern Tear-1

Topics No of Q. Marks Time Duration
General Intelligence and Reasoning 25 50 60 Minutes
General Awareness 25 50
Quantitative Aptitude 25 50
English Comprehension 25 50
Total 100 200

SSC CGL Exam Pattern Tear-2

Papers No of Q. Marks Time Duration
Quantitative Ability 100 200 120 Minutes for each paper
English Language and Comprehension 200 200
Statistics 100 200
General Studies 100 200
Total 500 800

SSC CGL Exam Pattern Tear-3

Papers Marks Time Duration
(Descriptive Paper in Hindi or English) Essay writing, Letter, Application, etc. 100 60 Minutes

SSC CGL Exam Pattern Tear-4

SSC CGL Tear 4 परीक्षा एक प्रकार की कंप्यूटर कौशल परीक्षा है।  इस परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों की कंप्यूटर में टाइपिंग की गति क्षमता और  वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेडशीट और स्लाइड निर्माण की दक्षता की जाँच की जाती है। टियर 4 परीक्षा क्वालिफाइंग प्रकृति की है, इस परीक्षा के लिए कोई अंक नहीं दिए जाते हैं। यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है-

  1. Data Entry Skill test
  2. Computer Proficiency Test

Data Entry Skill Test

अंग्रेजी में एक आर्टिकल दिया जाएगा, जिससे कंप्यूटर में 15 मिनट में 2000 शब्द टाइप करने होंगे।

Computer Proficiency Test

इसमें वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेडशीट और स्लाइड बनाने की दक्षता की जाँच की जाती है।

 

SSC CGL Exam की तैयारी कैसे करें?

आप SSC CGL Exam को क्रैक करना चाहते हैं, तो आपको परीक्षा की तैयारी करने के लिए एक विशेष रणनीति अपनानी होगी। यदि आप SSC CGL परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए तैयार हैं, तो हमारे द्वारा बताए गए निम्न तरीकों पर गौर करें:

  • सबसे पहले SSC CGL परीक्षा के सिलेबस का देखें की परीक्षा में किन- किन विषयों से प्रश्न पूंछे जातें हैं।
  • सभी विषयों का अध्ययन करने के लिए समान समय दें
  • प्रतिदिन कम से कम एक अभ्यास सेट को हल करें।
  • अभ्यास सेट को हल करने के बाद उन टॉपिक्स पर विशेष ध्यान दें जिनमे आप कमजोर हैं।
  • अधिक किताबों की तुलना में तैयारी के लिए एक अच्छी किताब चुनना बेहतर है।
  • तैयारी के लिए ऑनलाइन मॉक टेस्ट की मदद लेना बहुत अच्छा विकल्प है।
  • Youtube से परीक्षा की तैयारी करने से बचें।

 

Best Book for SSC CGL Exam Preparation

हमने इस शीर्षक में एसएससी सीजीएल परीक्षा की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स के बारे में जानकारी दी है।  SSC CGL परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स और परीक्षा की तैयारी कराने वाले शिक्षक इन पुस्तकों को पढ़ने की सलाह देते है । यदि आपने अभी तक SSC CGL परीक्षा की तैयारी के लिए कोई पुस्तक नहीं खरीदी है, तो आप इन पुस्तकों को ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हैं।

  • General Knowledge Books:
  • English Books:
  • Mathematics Books:
  • Reasoning Books:

 

SSC CGL की भर्ती प्रक्रिया

SSC CGL में चयनित होने के लिए, उम्मीदवार को परीक्षा के सभी चार चरणों में उपस्थित होना होता है। उम्मीदवार को पहले Tear I परीक्षा में उपस्थित होना होता है, यदि उम्मीदवार टियर I परीक्षा में सफल होता है तो वह टियर 2 परीक्षा में उपस्थित होता है,

इसी तरह टियर 2 परीक्षा पास करने के बाद टियर 3 और टियर 3 परीक्षा के बाद टियर 4 परीक्षा में भाग लेता है। परीक्षा के सभी चार चरणों को पास करने के बाद, उम्मीदवार को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाता है।  दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, उम्मीदवार का चयन SSC CGL भर्ती के तहत किया जाता है।

 

SSC CGL Salary

SSC CGL की सैलरी संरचना, पोस्ट लेवल के आधार पर अलग-अलग है। SSc CGL भर्ती में Level 8, Level 7, Level 6, Level 5, Level 4 के पद हैं, इन पाँचो पदों के लिए Salary अलग-अलग है। लेवल 8, लेवल 7, लेवल 6, लेवल 5, लेवल 4 के तहत आने वाले पदों के Basic Salary, Pay Scale, Grade Pay के विवरण के लिए तालिका देखें।

Level of Posts Payscale Grade Pay Basic Pay
Level 8 Rs 47600 to 151100 48000 47600
Level 7 Rs 44900 to 142400 46000 44900
Level 6 Rs 35400 to 112400 42000 35400
Level 5 Rs 29200 to 92300 28000 29200
Level 4 Rs 25500 to 81100 24000 25500

 

SSC CGL Important Links

SSC CGL Online Form Click Here
SSC Official Website Click Here
Home Page Click Here

 

FAQs

Q.1. SSC CGL का फुल फॉर्म क्या है?

Ans: Staff Selection Commission Combined Graduate level

Q.2. SSC CGL में सैलरी कितनी होती है?

Ans: SSC CGL में सैलरी 25000 से 50000 रुपये प्रति माह है।

Q.3. SSC CGL परीक्षा कितने चरणों में होती है?

Ans: चार चरणों में- Tear I, Tear II, Tear III & Tear IV.

 

निष्कर्ष-

दोस्तों आप सभी ने हमारे इस आर्टिकल में SSC CGL के बारे में पढ़ा होगा और आपको पता चल ही गया होगा कि SSC CGL Kya Hai। अगर आप SSC CGL से संबंधित कोई अन्य जानकारी चाहते हैं तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं। ऐसे ही शैक्षिक विषयों से संबंधित जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट के करियर कैटेगरी पर जाएं और आने वाली नौकरियों की ताजा अपडेट पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!