UP ITI Counselling Process 2023: मेरिट सूची, दस्तावेज सत्यापन, Freeze/Float विकल्प चयन की पूरी जानकारी

हेलो मित्रों, यूपी आईटीआई प्रवेश फॉर्म 2023 के लिए आवेदन करने वाले आवेदक जिनका नाम यूपी आईटीआई मेरिट सूची 2023 में आया था, वे सभी यूपी आईटीआई काउंसलिंग प्रक्रिया (UP ITI Counselling Proess 2023) में भाग ले सकते हैं। यूपी आईटीआई की काउंसलिंग प्रक्रिया लगभग चार चरणों में आयोजित की जाएगी। इसलिए जिन छात्रों का नाम यूपी आईटीआई की पहली मेरिट लिस्ट में नहीं आया है, उन्हें निराश नहीं होना चाहिए, उनका नाम दूसरी मेरिट लिस्ट में आ सकता है।

UP ITI Counselling Process

यूपी आईटीआई मेरिट सूची में चयनित उम्मीदवार, यूपी आईटीआई काउंसलिंग प्रक्रिया में च्वाइस फिलिंग, सीट आवंटन परिणाम, दस्तावेज़ सत्यापन, काउंसलिंग शेड्यूल और काउंसलिंग तिथि के बारे में जानने के लिए कृपया इस लेख को पूरा पढ़ें।

UP ITI Counselling 2023

वे सभी उम्म्मीद्वारों जिन्होंने सरकारी/प्राइवेट यूपी आईटीआई कॉलेज में प्रवेश 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, उन सभी छात्रों को मेरिट लिस्ट के आधार पर यूपी आईटीआई कॉलेज में प्रवेश दिया जाता है। राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (SCVT), उत्तर प्रदेश के सभी आईटीआई कॉलेजों  में प्रवेश/कॉउन्सिलिंग प्रक्रिया को पूरा करवाता है।

परिषद के द्वारा आधिकारिक वेबसाइट scvtup.in पर प्रथम मेरिट सूची जारी की गयी है , सभी छात्र मेरिट सूची में अपना नाम चेक करें। जिन छात्रों का प्रथम मेरिट लिस्ट में नाम आ चूका है, वे प्रथम चरण की यूपी आईटीआई कॉउन्सिलिंग प्रक्रिया 2023 में भाग लें। आप परिषद द्वारा यूपी आईटीआई मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि की अपडेट नीचे तालिका में देख पाओगे…

UP ITI Merit List Release Update:

Merit List Release Date
First 27/07/2023
Second 11/08/2023
Third
4th

 

UP ITI Counselling Schedule 2023

राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (SCVT) ने आईटीआई की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसके लिए पहले राउंड की मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी गई है। परिषद ने काउंसलिंग के शेड्यूल की जानकारी मेरिट लिस्ट में ही दे दी है। यूपी आईटीआई के पहले चरण के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 01 अगस्त 2023 से शुरू हो गई थी।

पहले चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया के बाद क्रमश: दूसरे व तीसरे चरण की मेरिट सूची भी जल्द ही जारी कर, काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। सभी उम्मीदवार निम्न तालिका में प्रत्येक राउण्ड की UP ITI Counselling Process 2023 के शुरू होने व बंद होने की तिथि की अपडेट देख सकेंगे।

 

UP ITI Counselling Date 2023

Counselling Round  Started Date Closed date
1st Round 01/08/2023 05/08/2023
2nd Round 11/08/2023 17/08/2023
3rd Round
4th Round

 

Scvtup.in Counselling Schedule 2023 Overview

Course Name UP ITI 2023
Article Name UP ITI Counselling Process & Schedule
Session 2023-24
Course Duration 1, 2, 3 Years
Counselling Process Based Online/Offline
Official Website Scvtup.in

 

UP ITI Counselling Process 2023

यूपी आईटीआई प्रवेश 2023 की पहली मेरिट लिस्ट 27 जुलाई 2023 को जारी की गई है, जिन छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में आया है, उन सभी छात्रों के मोबाइल नंबर पर मैसेज के जरिए भी पहली मेरिट लिस्ट में चयनित होने की सूचना मिली होगी।  मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद छात्रों को आवंटित कॉलेज में निर्धारित तिथि पर दस्तावेज सत्यापन करवाना होता है, साथ ही पूरे वर्ष की कॉलेज फीस भी देनी होगी। काउंसलिंग प्रक्रिया के बारे में जानने के लिए नीचे दी गई जानकारी देखें…

UP ITI मेरिट लिस्ट 2023 जारी 

यूपी आईटीआई मेरिट लिस्ट 2023 जारी होने के बाद, चयनित उम्मीदवार आवंटित आईटीआई कॉलेज का नाम, आईटीआई कॉलेज फीस और कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन की तारीख और समय में नोट कर लें और मेरिट लिस्ट /आवंटन पत्र परिणाम डाउनलोड करें।

ITI कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन 

अब छात्रों को आवंटित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित होना होगा। छात्रों के दस्तावेज सत्यापन के साथ ही एक वर्ष की आईटीआई कॉलेज को फीस देनी होगी और अपनी सीट फ्रीज(Freeze) करानी होगी। इससे आपको आईटीआई कॉलेज में प्रवेश मिल जाएगा।

Freeze /Float विकल्प 

जब आप आईटीआई कॉलेज में दस्तावेज़ सत्यापन के लिए जाते हैं, तो आपको Freeze/Float में से किसी एक विकल्प को चुनने के लिए कहा जाता है। Freeze विकल्प का चयन उन छात्रों को करना होगा जो आवंटित कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं। Float विकल्प का चयन उन छात्रों को करना होगा जो आवंटित कॉलेज में प्रवेश नहीं लेना चाहते हैं, या वे किसी अन्य आईटीआई कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं।

च्वाइस फिलिंग (अपना पसंदीदा कॉलेज चुनें)

यह प्रक्रिया उन छात्रों के लिए है जिन्होंने फ्लोट विकल्प चुना है: – )

फ्लोट विकल्प चुनने वाले छात्रों को Choice Filling में किसी एक आईटीआई कॉलेज का चयन करने के लिए कहा जाता है, जिसमें वे प्रवेश लेना चाहते हैं। च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया में आपको केवल उन्हीं कॉलेजों के नाम दिखाई देंगे जिनके नाम आपने यूपी आईटीआई प्रवेश फॉर्म आवेदन के समय भरे थे। आप Float विकल्प का चयन करें, च्वाइस फिलिंग में किसी एक आईटीआई कॉलेज का चयन करें। आगे की प्रक्रिया देखें…

UP ITI सीट अलॉटमेंट लिस्ट

Float प्रक्रिया में आपने जिस कॉलेज का चयन किया है, अगर उस ITI कॉलेज में आपकी ट्रेड की सीटें खाली होंगी, तो जल्द ही आपको अगली यूपी आईटीआई मेरिट लिस्ट/सीट अलॉटमेंट लिस्ट नाम आ जाएगा। आपको दस्तावेज़ सत्यापन के लिए फिर से आवंटित कॉलेज में जाना होगा, और एक साल की कॉलेज फीस जमा करनी होगी। अबकी बार फ्रीज विकल्प चुनें और अपनी सीट लॉक कर दें। अब आपको उस आईटीआई कॉलेज में प्रवेश मिल गया है।

 

यूपी ITI काउंसलिंग के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • UP ITI प्रवेश फॉर्म का ऑनलाइन आवेदन प्रिंट
  • यूपी ITI अलॉटमेंट रिजल्ट कार्ड
  • कक्षा 8 व 10 की मार्कशीट की मूल प्रति व फोटो कॉपी
  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र
  • चिकित्सा प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज 4 फोटो
  • 1000 रूपए लेकर जाएँ
  • घोषणा पत्र (जिसे ‘हलफनामा’ भी कहतें है)
  • वरीयता कोटे (स्वत्रंतता संग्राम सेनानी के आश्रित, राज्य स्तरीय खिलाडी, दिव्यांगता, सैनिक आश्रित आदि)से लाभ लेने वाले अभ्यर्थी को वरीयता कोटे का मूल प्रमाण पत्र व छाया प्रति
  • अन्य आवश्यक डाक्यूमेंट्स (जो आप जरूरी समझें)

 

UP ITI Counselling 2023 Important Links

UP ITI Merit List 2023 Click Here
Sctup.in Website Click Here
Home Page Click Here

 

FAQs

Q.1. यूपी आईटीआई मेरिट लिस्ट 2023 में आवंटित कॉलेज को बदलने के लिए क्या करें?

Ans: UP ITI मेरिट सूची में आवंटित कॉलेज में पहुंचने के बाद, आपको Freeze/Float विकल्प का चयन करना होगा और उस आईटीआई कॉलेज का चयन करना होगा जिसमें आप प्रवेश लेना चाहते हैं । पूरी प्रक्रिया के लिए लेख पढ़ें।

Q.2. UP ITI पहले चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया कब तक चलेगी?

Ans: यूपी ITI के पहले चरण के लिए, काउंसलिंग/प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने की अभी कोई सूचना नहीं है।

Q.3. UP ITI के दूसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया कब शुरू होगी?

Ans: यूपी ITI के दूसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया पहले चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी होने के तुरंत बाद शुरू होगी।

Q.4.  गवर्नमेंट आईटीआई कॉलेज की फीस कितनी है?

Ans: सरकारी आईटीआई कॉलेज की फीस 40 रुपये प्रति माह यानि 480 रुपये प्रति वर्ष है।

Q.5. यूपी आईटीआई की काउंसलिंग शुल्क कितनी है?

Ans: जब आप यूपी आईटीआई कॉलेज में काउंसलिंग के लिए जाएंगे तो 300 रुपये सिक्योरिटी फीस, काउंसलिंग फीस के तौर पर जमा करनी होंगे।

 

For Readers

मित्रों आप सभी ने इस लेख में UP ITI Counselling Process 2023 से जुडी पूरी जानकारी प्राप्त की, यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं। आपको हमारी वेबसाइट FreeLatestJob.In पर यूपी आईटीआई काउंसलिंग प्रक्रिया से संबंधित सभी अपडेट प्राप्त होगी। यूपी आईटीआई काउंसलिंग प्रक्रिया व प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित जल्द से जल्द अपडेट पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें, धन्यवाद!

8 thoughts on “UP ITI Counselling Process 2023: मेरिट सूची, दस्तावेज सत्यापन, Freeze/Float विकल्प चयन की पूरी जानकारी”

Leave a Comment

error: Content is protected !!