UP ITI Exam Date 2024 Semester & Annual Exam Time Table for All Trades

उत्तर प्रदेश के सभी आईटीआई कॉलेजों की वार्षिक/सेमेस्टर परीक्षा जल्द शुरू होगी। परीक्षा कार्यक्रम की सूचना राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद में जारी किया है। यूपी आईटीआई सरकारी/निजी कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट। वार्षिक परीक्षा-2023 शेड्यूल देखें और परीक्षा की तयारी करें।आप सेमेस्टर/वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल और UP ITI Exam Date 2023 यंहा देखें।

UP ITI Exam Date

UP ITI Exam Date 2023

उत्तर प्रदेश के आईटीआई कॉलेजों में सेमेस्टर/वार्षिक परीक्षा होनी है। वर्ष 2023 की लिखित परीक्षा जल्द ही शुरू होनी है। इस परीक्षा 2023 का शेड्यूल राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद ने वेबसाइट www.scvtup.in पर जारी किया है। सरकारी/निजी यूपी ITI कॉलेज के स्टूडेंट, जिन्हे इस साल परीक्षा देनी है।

परीक्षा का UP ITI Time Table 2023 को डाउनलोड करें और परीक्षा डेट देखें। कॉलेज में पहले प्रैक्टिकल परीक्षा, और उसके बाद लिखित परीक्षा होगी। यह प्रैक्टिकल व लिखित परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है। परीक्षा समाप्त होने के बाद, SCVT की वेबसाइट पर रिजल्ट जारी किया जायेगा।

Read Also: NCVT UP ITI Result 2023

 

NCVT MIS UP ITI Time Table 2023 @ncvtmis.gov.in

Organization State Council for Vocational Training, (U.P.)
Trades All Trades
Exam Name UP ITI Exam 2023
Exam Session 2023-24
Exam Type Semester & Annual
Time Table Mode Online
Official Website www.scvtup.in

 

UP SCVT ITI Exam Schedule 2023

सरकारी व निजी आईटीआई कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट। जो आईटीआई डिप्लोमा का सर्टिफिकेट लेना चाहते है। उन्हें इस सेमेस्टर या वार्षिक परीक्षा में शामिल होना है। आप सभी ITI की सेनेस्टर/वार्षिक परीक्षा डेट चेक करें, और डेटशीट के मुताबिक परीक्षा की तैयारी करें।

परीक्षा की डेटशीट आई० टी० आई० लखनऊ गंज द्वारा जारी की जाती है। UP ITI परीक्षा डेट शीट 2023 अभी जारी नहीं की हुयी है। डेट शीट-2023 का अपडेट SCVT की ऑफिशल वेबसाइट पर चेक करते है। इसके आलवा, आपको UP ITI Exam Date की सूचना कॉलेज से दी जाएगी।

 

UP ITI Semester & Annual Exam Time Table 2023

राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद ने टाइम टेबल जारी की है। आप परीक्षा टाइम टेबल वेबसाइट- Scvtup.in पर देख सकते है। परीक्षा टाइम टेबल में ट्रेड वॉर परीक्षा डेट, परीक्षा समय, परीक्षा पाली और केंद्र की जानकारी देखें। SCVT की ओर से परीक्षा कब आयोजित की जाती है, इसका विवरण देखें-

SR. Exam Name Exam Nature Exam Months
.01 Semester Exam Non-affiliated Trade S.C.V.T. Semester April/ May
.02 Apprentice Exam Semester April/ May
.03 State Skill Competition S.C.V.T. Annual May/ June
.04 Akhil Bhartiya Kaushal Competition Annual May
.05 N.C.V.T. Exam Semester July/ August
.06 N.C.V.T. Exam Annual July/August
.07 Short Term State Level Examination
Hindi/English Typing Six Months April/ May/ October/ November
Car-Truck Driving Quarterly January/ February/ April/ May/ July/ August/ October/ November
.08 Annual Exam Non-affiliated trades (SCVT) Annual December

Note:- अभी SCVT ने यूपी आईटीआई परीक्षा-2023 के लिए कोई शेड्यूल जारी नहीं किया है। जानकारी के मुताबिक जल्द ही परीक्षा शेड्यूल जारी होगा। आप अपडेट के लिए, इस पेज को नियमित चेक करते रहे। या हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें।

 

How to download UP ITI Time Table 2023

जो स्टूडेंट UP ITI परीक्षा- 2023 टाइम टेबल की प्रतीक्षा में है। दिए गए सीधे लिंक से टाइम टेबल डाउनलोड करें, और SCVT UP ITI Exam Date 2023 चेक करें। आईटीआई की सेमेस्टर/वार्षिक परीक्षा का SCVT की वेबसाइट पर उपलब्ध है। UP ITI टाइम टेबल डाउनलोड करने की जानकारी, नीचे स्टेप में देखें:

  • राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद की वेबसाइट- scvtup.in खोलें
  • होमपेज में Exam> Schedule 2023 पर जाएँ
  • और परीक्षा टाइम टेबल-2023 लिंक पर क्लिक करें।
  • टाइम टेबल 2023 डाउनलोड हो जायेगा।
  • परीक्षा टाइम टेबल में UP ITI Exam Date 2023 चेक करें।

 

Important Links

UP ITI Time Table 2023 Download
Official Website www.scvtup.in
Telegram Group Join Now

 

FAQs

Q.1. UP ITI Exam Date Sheet 2023 कौन जारी करता है?

Ans: यूपी के सभी सरकारी व निजी कॉलेज के लिए परीक्षा डेट शीट, राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद जारी करता है।

Q.2. SCVT UP ITI Exam 2023 शुरू होने की सूचना कंहा पर देखें?

Ans: आप यूपी आईटीआई परीक्षा 2023 शुरू होने की सूचना Scvtup.in पर देख सकते है, या फिर अपने कॉलेज से जानकारी लें।

Q.3. UP ITI की सेमस्टर परीक्षा 2023 कब तक होगी?

Ans: यूपी आईटीआई की सेमेस्टर परीक्षा डेट, इस लेख में अपडेट की गयी है, चेक करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!