Up Scholarship Duplicate Income Certificate Problem से परेशान, आ गया समाधान

Scholarship.up.gov.in Duplicate Income Certificate: क्या? आप भी Up Scholarship Duplicate Income Certificate Problem से हैं परेशान, तो आ गया समाधान। हमने पहले ही कई UP Scholarship Status 2022 संबंधी Problem का हल निकाला है। हमारे द्वारा दी गयी जानकारी के माध्यम से उन सभी छात्रों की up Scholarship से जुड़ी समस्या हल हुई है, जिनके UP Scholarship Status में Pending, No Verified, Pending by pFMS, Rejected By Bank और भी समस्या दिख रही थी।

up scholarship Duplicate Income Certificate problem

जिन छात्रों को यह जानकारी अच्छी लगे तथा जिनकी UP Scholarship Duplicate Income Certificate Problem सॉल्व हो जाये, वे हमे कमेंट करके अवश्य बताएं। यदि किसी छात्र की कोई अन्य समस्या है तो वह हमसे कमेंट करके पूंछ सकता है, हम आपके सभी सवालों का जवाब जल्द से जल्द देंगे।

 

UP Scholarship Duplicate Income Certificate Problem

कुछ छात्रों के Scholarship Status में एक नई Problem देखने को मिल रही है, और यह Problem है Duplicate Income Certificate की प्रॉब्लम। यह Problem उन छात्रों के Scholarship Status में देखने को मिल रही है, जिन छात्रों के Scholarship Form किसी कारण से Pending में थे, लेकिन अभी भी उन छात्रों के Scholarship Form Pending में है। जिन छात्रों के Scholarship Status में Pending At District scholarship Committee लिखकर आ रहा था, उनके Scholarship Status में अभी भी Pending लिखकर आ रहा है, लेकिन Current Status में Duplicate Income Certificate Number लिखकर आ रहा है।

 

Problem Solving

समस्या का हल जानने से पहले सभी छात्र एक बात अवश्य जान लें, हम आपकी Duplicate Income Certificate Number Problem की समस्या को हल करने के लिए आपको उचित सलाह दे सकतें है, समस्या आपको ही हल करनी होगी।  कोई छात्र यदि इस भ्रांति में है की हम उनकी समस्या को हल कर देंगे ऐसा बिलकुल भी नहीं है, हम आपको सिर्फ उचित सलाह दे सकतें है, की समस्या को हल किस प्रकार से किया जा सकता है।

जिन छात्रों की यह समस्या है, वे हमसे व्हाट्सप्प या निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे संपर्क करें। यदि आपके Scholarship Status में यह समस्या है तो आप अपने Institute या College से संपर्क कर सकतें है। दूसरा उपाय यह है की आप अपने जिले समाज कल्याण विभाग में जाकर अपनी समस्या बता सकतें है। समाज कल्याण विभाग में जाते समय आपको स्टेटस की प्रिंट कॉपी और एक इनकम सर्टिफिकेट की कॉपी लेकर जाना है।

 

Reason for Duplicate Income Certificate Number Problem –

  • आपका Income Certificate expire हो गया होगा। Income Certificate की वैलिडिटी जारी किये गए दिनांक से 3 साल तक होती है।
  • यदि आपके भाई या बहन ने भी Scholarship के लिए आवेदन किया तो आप दोनों के Income certificate नंबर में भिन्नता हो सकती है।
  • आपने Scholarship के लिए आवेदन करने के बाद, अपना Income Certificate नया बनवा लिया है।

नोट- उपरोक्त दी गयी जानकारी में हम यह दावा नहीं करते है की आपने उपरोक्त दी हुई गलतिया की होंगी। यह हमारे विशेषज्ञों की राय है, जो आपकी समस्या का समाधान करने में मदद कर सकती है। यदि किसी छात्र ने सच में उपरोक्त दी हुई गलतियां की है, तो वे हमे कमेंट करके अवश्य बताएं।

 

Conclusion

शैक्षिक न्यूज़ प्राप्त करने के लिए हमारा टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करें, आपको यदि स्कालरशिप संबन्धी कोई अन्य समस्या है तो आप हमे कमेंट कर सकतें है, हम आपके सभी सवालों का जवाब देने का जल्द से जल्द प्रयत्न करेंगे। FreeLatestJob.In के सभी पाठकों को ध्न्यवाद !

7 thoughts on “Up Scholarship Duplicate Income Certificate Problem से परेशान, आ गया समाधान”

Leave a Comment

error: Content is protected !!