UP Scholarship Status 2023-24 को, इन 3 तरीकों से करें चेक

जिन छात्रों की स्कालरशिप अभी तक नहीं आयी है, वे Scholarship.up.gov.in Status Check 2023 चेक करने के लिए परेशान हैं। बहुत से छात्र यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस चेक नहीं कर पा रहे हैं, और कुछ छात्रों की स्कॉलरशिप अभी तक नहीं आई है। अगर किसी छात्र को पूरी छात्रवृत्ति राशि नहीं मिली है, तो उन्हें अपनी छात्रवृत्ति की स्थिति की जांच करनी चाहिए। UP Scholarship Status 2023-24 में आपको इस बात की जानकारी मिल जाएगी कि आपकी छात्रवृत्ति किस कारण से रोकी गई है।

UP SCHOLARSHIP STATUS

आपकी छात्रवृत्ति का पैसा क्यों रोका गया है इसका कारण जानने के लिए यूपी छात्रवृत्ति स्थिति 2023 जांचें। इस पोस्ट में यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस चेक करने के 3 तरीके बताए गए हैं। आप नीचे दिए गए तरीके से UP Scholarship Status 2023-24 की जांच कर सकते हैं।

UP Scholarship Status 2023-24

हमारी टीम सभी छात्रों की Scholarship Status से जुड़ी सभी समस्याओं को हल करने में आपकी मदद करेगी। आइए हम उन 3 तरीकों के बारे में जानते हैं, जिनके जरिए आसानी से UP Scholarship Status 2023-24 को चेक कर सकते हैं। अगर आपकी समस्या का हल इस आर्टिकल में नहीं है, तो कमेंट करके हमसे जानकारी प्राप्त करें या टेलीग्राम ग्रुप में कमेंट करें। आइए जानते हैं स्कॉलरशिप स्टेटस चेक करने के 3 तरीके

  1. Through Scholarship.up.gov.in Portal
  2. Through pfms.nic.in Portal
  3. Through Umang.gov.in Portal

यह भी देखें: UP Scholarship Kab Tak Aayega 2023

 

Scholarship.up.gov.in पर UP Scholarship Status चेक करें

यूपी स्कालरशिप स्टेटस चेक करने के लिए, स्कालरशिप की ऑफिसियल वेबसाइट Scholarship.up.gov.in पर जाएँ। UP Scholarship Status 2023-24 की जांच करने के लिए स्टूडेंट को Registration No और DOB (जन्म तिथि) पता होना चाहिए।

  • यूपी स्कालरशिप की विभगीय वेबसाइट पर जाएँ।
  • Status 2023-24 सेक्शन को खोलें।
  • पेज में रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि भरें।
  • कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें।
  • UP Schoalrship Status 2023-24 खुल जायेगा।

 

Pfms.nic.in पर UP Scholarship Status चेक करें

आप PFMS वेबसाइट से छात्रवृत्ति की स्थिति की जांच कर सकते हैं। पीएफएमएस एक सरकारी वेबसाइट है, आप इस वेबसाइट पर स्कॉलरशिप स्टेटस चेक कर सकते हैं। PFMS पर छात्रवृत्ति स्टेटस चेक करने का तरीका देखें-

  • PFMS के इस लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना बैंक अकाउंट डिटेल दें।
  • मोबाइल नंबर को वेरीफाई करें।
  • आपका स्कालरशिप स्टेटस खुल जायेगा।

 

Umang.gov.in पर UP Scholarship Status चेक करें

आप Umang वेब पोर्टल या एप्प के माध्यम से UP Scholarship Status की जांच कर सकते हैं। UMANG वेब पोर्टल पर UP Scholarship Status की जांच करना बहुत ही आसान है। नीचे दिए तरीके से उमंग एप्प में स्टेटस चेक करें-

  • Umang App पर अपना अकाउंट बनाएं।
  • PFMS सेक्शन पर विजिट करें।
  • Know Your Payment Status पर जाएँ।
  • बैंक अकाउंट डिटेल सबमिट करें।
  • आपका UP Scholarship Status खुल जायेगा।

 

Important Link

Scholarship.up.gov.in Status Check Here
Official Website Scholarship.up.gov.in
Telegram Group Join Now

यह भी देखें: UP Scholarship Correction Form 2024

 

FAQs

Q.1. UP Scholarship Status 2023-24 कैसे चेक करें?

Ans: आप UP Scholarship Status को Umang.gov.in, Scholarship.up.gov.in और pfms.nic.in पोर्टल के माध्यम से चेक कर सकतें हैं।

Q.2. यूपी स्कालरशिप 2023 कब तक आ जाएगी?

Ans: यूपी स्कालरशिप का पैसा मार्च 2024 तक स्टूडेंट के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जायेगा ।

Q.3. मेरी यूपी स्कालरशिप 2023 की आएगी या नही?

Ans: अगर आपने Scholarship Form को सही ढंग से भर कर कॉलेज में समय पर जमा कर दिया है तो आपकी स्कॉलरशिप आना तय है।

 

Conclusion

अगर आपके पास यूपी स्कॉलरशिप से जुड़ा कोई और सवाल है तो कमेंट करके पूछें। हमारी टीम आपके सभी सवालों का जवाब देगी. यूपी स्कॉलरशिप से जुड़ी ऐसी ही जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें, या गूगल न्यूज पर फॉलो करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!