UPI Kya Hai In Hindi | UPI Kaise Kaam Karta Hai

आप लोगों ने UPI के बारे में तो सुना ही होगा, जिसके जरिए आप आसानी से बिना किसी बैंक की जानकारी दिए अपने बैंक खाते से किसी दूसरे व्यक्ति के बैंक में सुरक्षित रूप से पैसा भेज सकते हैं। क्या आप यह जानते है की UPI Kya Hai In Hindi, UPI का पूरा नाम क्या है? तथा भारत को कैशलेस बनाने के लिए इसककी शुरुआत किस दिन की गयी थी।

आज आप सभी UPI की मदद से कोई भी ट्रांजैक्शन ऑनलाइन कर सकते हैं, इसके जरिए आप किसी भी व्यक्ति से सीधे और सुरक्षित रूप से अपने बैंक खाते में बैलेंस प्राप्त कर सकते हैं, किसी को भी पैसे भेज सकते हैं। UPI का उपयोग दो बैंक खातों के बीच धनराशि ट्रान्सफर करने के लिए किया जाता है। UPI चौबीसों घंटे धनराशि ट्रान्सफर करने के लिए उपयोग को सुविधाजनक बनाती है।

UPI Kya Hai In Hindi

देश में नकद लेनदेन के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान प्रणाली को कारगर बनाने के लिए 25 अगस्त, 2016 को Unified Payments Interface (यूपीआई) की शुरुआत की गई। UPI की मदद से बैंकों के ग्राहक अपने स्मार्ट फोन के जरिए ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे। इस सुविधा की शुरुआत के साथ के साथ ही UPI के तहत 21 बैंकों के ग्राहक अपने स्मार्टफोन के द्वारा ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे। बाद में अप्रैल 2020 तक UPI प्लेटफॉर्म से जुड़े बैंकों की कुल संख्या 216 हो गई है। UPI भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है।

किसी भी UPI App के जरिए ग्राहक अपने खाते की जानकारी दिए बिना ही अपने पैसे का लेनदेन किसी अन्य व्यक्ति के साथ कर सकते हैं। इसके तहत पेमेंट, शॉपिंग, रिचार्ज, गैस बुकिंग और अन्य आर्थिक लेन-देन की सुविधाओं के लिए नेट बैंकिंग और कार्ड की जरूरत नहीं होगी। इसके माध्यम से ₹50 से ₹1 लाख प्रतिदिन तक भुगतान या हस्तांतरण संभव है। यह तकनीकी रूप से बहुत सुरक्षित है। यह उपयोगकर्ता के स्मार्टफोन से तुरंत इलेक्ट्रॉनिक भुगतान की प्रणाली है।

UPI Full Form In Hindi

Unified Payments Interface

UPI Kaise Kaam Karta Hai?

UPI के जरिए ग्राहक अपने खाते की जानकारी दिए बिना पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे। इन बैंकों के ग्राहकों को अपने स्मार्ट फोन में UPI ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा। ग्राहकों को ई-मेल की तरह वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (VPA)बनाकर, इस सेवा का उपयोग करने के लिए पंजीकरण करना होगा, क्योंकि इसमें कोई ग्राहक का नाम या बैंक खाता संख्या नहीं होती है। इसलिए इसे अधिक सुरक्षित माना जाता है।

ग्राहक इससे एक से ज्यादा बैंक अकाउंट लिंक कर सकेंगे। इससे ऑनलाइन शॉपिंग के लिए स्कूल फीस व अन्य बिलों का भुगतान किया जा सकेगा। इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह होगी कि बैंक खाते से पैसा निकाल कर संबंधित व्यक्ति को ट्रांसफर कर दिया जाएगा, लेकिन आपके बैंक खाते का विवरण नहीं दिया जाएगा।

ग्राहक को कोई भी भुगतान करने के लिए सुरक्षित पिन नंबर के माध्यम से अनुमति देनी होगी, यह पिन ग्राहकों को खुद बनाना होगा। जैसे ही एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में धनराशि ट्रांसफर की जाएगी, ग्राहक को मैसेज के द्वारा तुरंत जानकारी मिल जाएगी।

सुरक्षा पिन भूल जाने की स्थिति में ग्राहक इसे आसानी से बना सकेंगे। यूपीआई का उपयोग करने वाले ग्राहकों को अपने स्मार्टफोन को किसी भी गलत हाथों से दूर रखने की जरूरत है। ताकि बैंक में पड़े ग्राहक का बैलेंस सुरक्षित रहे, क्योंकि सिक्योरिटी पिन इसलिए बनाया गया है कि अगर ग्राहक का स्मार्टफोन किसी गलत व्यक्ति के हाथ में चला जाए तो वह उसका इस्तेमाल नहीं कर सकता।

UPI ID Kaise Banaye?

UPI को बनाने के लिए बैंक से सम्बंधित निम्न डॉक्यूमेंट का होना आवश्यक है-

  • 1 Smartphone
  • ATM Card
  • Sim Card To ATM Linked
  • Sim Card (SMS Service available)

UPI Id जनरेट करने के लिए आप play store से कोई भी pay ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, जो 100% सुरक्षित है। जैसे कि Google Pay, Amazon Pay, PhonePe, PayTm, FreeChargePay, JioPay, WhatsappPay, BharatPay, BhimPay आदि ऐप Play Store पर उपलब्ध हैं।

UPI Kya Hai In Hindi

आपके स्मार्टफोन में वही सिम कार्ड होना चाहिए जो बैंक पासबुक और एटीएम कार्ड से जुड़ा हो, तभी आप इसे बना और इस्तेमाल कर सकते हैं। सर्वप्रथम आप BHIM Pay App डाउनलोड करें, अब अप्प खोलें।

अपने फोन में सिम कार्ड 1 या 2 चुनें जिसमें आपका बैंक खाता जुड़ा हुआ है। आपके सिम कार्ड से भीम ऐप पर एसएमएस भेजा जाएगा। यदि आपके सिम कार्ड में एसएमएस भेजने की सुविधा उपलब्ध नहीं है तो आप यूपीआई आईडी नहीं बना पाएंगे।

आपके फोन पर ओटीपी प्राप्त होगा, इसे दर्ज करें, बैंक का नाम चुनें और पुष्टि करें, सुरक्षित पिन बनाएं। अब आपकी UPI Id तैयार है।

UPI Id इस प्रकार का होता है-

YOURXNUMBER@upi
9999999999@UPI

UPI Id Kaisi Hoti Hai?

यूपीआई में आपका पहले सिम कार्ड नंबर @upi होता है। इसी तरह आपको भी UPI Id मिल जाएगी। किसी व्यक्ति की UPI Id के आगे वाले नंबर को व्यक्ति के पसंदीदा नाम या किसी भी स्टाइलिश नाम से बदला जा सकता है या उपयोगकर्ता द्वारा बदला जा सकता है, लेकिन UPI Id का पिछला हिस्सा वही रहता है, इसे कभी नहीं बदला जा सकता है।

UPI Id Ke Prakar

UPI Id कई प्रकार की हो सकती है, अलग- अलग एप्प की अलग-अलग upi Id होती हैं, जैसे की-

  • BHIM Pay- 0000000000@upi
  • Paytm-0000000000@paytm
  • JioPay-0000000000@jio
  • PhonePe-0000000000@ybl/ 0000000000@ibl/ 0000000000@axl
  • Amazon Pay-0000000000@apl
  • FreeChargePay- 0000000000@freecharge

UPI Ka Upyog Kaise Kare

अगर आपके पास स्मार्टफोन फोन है तो आप दैनिक जीवन में कई कार्यों के लिए UPI का उपयोग कर सकते हैं। UPI के माध्यम से निम्नलिखित लेनदेन करने पर आपको पे वॉलेट पर CashBack भी मिलता है। जिसका उपयोग आप अपने मोबाइल को रिचार्ज करने और अन्य रिचार्ज करने के लिए कर सकते हैं। इसलिए UPI हमारे लिए कई तरह से उपयोगी है।

      • मोबाइल रिचार्ज करने के लिए।
      • प्ले स्टोर पर रिचार्ज करने के लिए।
      • गैस बुकिंग के लिए।
      • ऑनलाइन शॉपिंग में।
      • पैसों का लेन- देंन करने में।
      • कैशलेस होकर घूमने में।
      • स्कूल फ़ीस व अन्य बिलों का भुगतान करने के लिए।
      • घर बैठे इलेक्ट्रिक बिल जमा करने में आसानी।

UPI Ki Visheshta

  • अपने दोस्तों के साथ पैसे का लेन- देन सुरक्षित रूप से कर सकेंगे।
  • UPI के माध्यम से 24 घंटे और 365 दिनों में रूपए का तत्काल ट्रान्सफर किया जा सकता है।
  • UPI एक प्रकार से कैश भुगतान में परेशानी व एटीएम जाकर सही राशि निकालने का उत्तम हल है।
  • व्यापारी एक ही समय पूरी राशि का भुगतान कर पाएंगे।
  • भुगतान करते समय आपको इंटरनेट बैंकिंग लॉग इन करने की और OTP कोड जुटाने की जरूरत नहीं है, इसका उपयोग करते समय आपसे केवल सुरक्षा पिन कोड माँगा जायेगा। जिस कोड को फिल करके आप आसानी से भुगतान कर पाओगे।
  • उपयोग कर रहे एप्प के द्वारा आप प्रत्यक्ष रूप से शिकायत कर पाओगे।
  • UPI के द्वारा आप जिसको पैसे भेजने है उसकी UPI Id डाले, रूपए डाले, और सुरक्षा पिन कोड डाले और पैसे का भुगतान पूर्ण हो जायेगा।

 

FAQs

Q.1. What Is UPI In Hindi?
Ans: UPI की मदद से बैंकों के ग्राहक अपने स्मार्ट फोन के जरिए ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे।UPI भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है।

Q.2.UPI का पूरा नाम क्या है?
Ans: Unified Payments Interface

Q.3. UPI की शुरुआत कब से हुई?
Ans: देश में नकद लेनदेन के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान प्रणाली को कारगर बनाने के लिए 25 अगस्त, 2016 को Unified Payments Interface (यूपीआई) की शुरुआत की गई।

 इस लेख में UPI के द्वारा प्राप्त सेवाओं तथा उसकी विशेषताओं पर मुख्य रूप से प्रकाश डाला गया है। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आपको इस लेख में कोई गलती मिलती है, तो आप मुझे कमेंट करके सूचित करें, यह बहुत बड़ी दया होगी। ऐसी ही रोचक जानकारी आप समय-समय पर FreeLatestjob.in भविष्य में प्राप्त कर सकेंगे। FREELATESTJOB.IN  के सभी पाठकों को हमारा धन्यवाद!

1 thought on “UPI Kya Hai In Hindi | UPI Kaise Kaam Karta Hai”

Leave a Comment

error: Content is protected !!