VKSU Exam Form 2024 Last Date, Apply Online Details (exam.vksuonline.in)- Part 1, Part 2, Part 3

वीकेएसयू परीक्षा फॉर्म UG, PG कोर्स के लिए खोला गया है। आप वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी से जुड़े कॉलेज से कोर्स कर रहे हैं। तो VKSU Exam Form 2024 को भरें। परीक्षा फॉर्म भरने के लिए लास्ट डेट चेक करें। इस आर्टिकल में VKSU परीक्षा फॉर्म भरने का लिंक और फॉर्म भरने की जानकारी दी है। आप वीकेएसयू परीक्षा फॉर्म से जुडी पूरी जानकारी देखें।

VKSU Exam Form

VKSU Exam Form 2024

वीर बहादुर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी के परीक्षा फॉर्म भरने से चालू है। ये परीक्षा फॉर्म UG व PG कोर्स की परीक्षा 2023 के लिए भरा जाना है। आपको VKSU Exam Form 2024 को ऑनलाइन भरना है। परीक्षा फॉर्म को कॉलेज व यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले सभी स्टूडेंट को अप्लाई करना है।

आप परीक्षा फॉर्म को पोर्टल vksuexams.com पर ऑनलाइन भरें। फॉर्म भरने के लिए ऑनलाइन शुल्क भी जमा करनी है। परीक्षा फॉर्म को पोर्टल पर जमा करे और शुल्क का भुगतान करें। जो फाइनल प्रिंट निकलेगा उसे कॉलेज में जमा करना है। फॉर्म भरने की जानकारी आगे दी है-

यह भी देखें: VKSU डेट शीट 2023

 

VKSU Exam Form 2024 Last Date

वीर कुंवर सिंह परीक्षा फॉर्म का आवेदन लास्ट डेट से पहले करना है। आप VKSU परीक्षा फॉर्म की लास्ट डेट को नीचे चेक कर सकते है। इसके अलावा आप VKSU परीक्षा फॉर्म लास्ट डेट को वेबसाइट vksu.ac.in पर चेक करें। दी गयी परीक्षा फॉर्म लास्ट डेट, वीकेएसयू के नोटिस पेज से ली गयी है।

  • सभी महाविद्यालयों को सूचित किया जाता है की स्नातक प्रथम सत्र (2023-27) में जिन छात्र/छात्राओ के माइनर एवं अन्य विषयों के चयन नही हुए है ऐसे छात्र/छात्राओ के विषय चयन महाविद्यालय अपनी लोगिन पर जाकर विषय चयन कर सकते हैं |

 

Exam.vksuonline.ac.in Form 2024 Overview

University Name Veer Kunwar Singh University, Ara (Bihar)
Courses BA, BSc, BCom, MA, MSc, MCom
Session 2023-2024
Article Name VKSU Exam Form
Exam Form Type Regular, Private and Back Paper
Application Online
VKSU Exam Form Portal exam.vksuonline.ac.in
Official Website vksu.ac.in

 

Vksu.ac.in Regular and Private Exam Form 2024

यूनिवर्सिटी व महाविद्यालयों से कोर्स करने वाले विद्यार्थी। जिन छात्रों ने सत्र 2023 में नया एडमिशन लिया है। और वे स्टूडेंट भी जो परीक्षा देकर अगले वर्ष के लिए प्रमोट हुए है। ऐसे सभी स्टूडेंट को परीक्षा फॉर्म भरना है। कॉलेज में पढ़ने वाले रेगुलर व प्राइवेट स्टूडेंट को भी।

परीक्षा फॉर्म आवेदन बंद होने के बाद। यूनिवर्सिटी जल्द ही परीक्षा कार्यक्रम जारी करेगा। आप सभी अपने कोर्स परीक्षा फॉर्म का आवेदन करें। इसके बाद परीक्षा की तैयारी करे।

यह भी देखें: VKSU एडमिट कार्ड 2023

 

VKSU BA, BSc, BCom Part 1, Part 2, Part 3 Exam Form 2024

रेगुलर व प्राइवेट सभी स्टूडेंट जो यूनिवर्सिटी व संबद्ध कॉलेज से UG कोर्स कर रहे है। BA, BSc, BCom कोर्स के Part 1, Part 2, Part 3 परीक्षा फॉर्म के लिए आवेदन करना है। स्नातक खण्ड -I, II, III के (कला, विज्ञान और वाणिज्य) के परीक्षा फॉर्म लास्ट डेट की सूचना दी है।

वीकेएसयू परीक्षा फॉर्म 2023 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए सूचना पढ़ें।

 

VKSU Exam Form Fee 2024

UG Part 1 (2020-2023) 

Gen/ BC-II SC/ ST/ BC-I
Exam Fee 200/-
Local Levy 60/- 60/-
Mark Sheet 75/- 75/-
Cost of Remittance 60/- 60/-
Total 395/- 195/-

 

How to Apply for VKSU Exam Form 2024

Exam.vksuonline Form 2024 भरने से पहले अधिसूचना को पढ़ें। जिस भी कोर्स के लिए परीक्षा फॉर्म भरना है। उस कोर्स की पूरी जानकारी पता होनी चाहिए। परीक्षा फॉर्म को आप स्मार्टफोन से खुद भरे। या फिर अपने कॉलेज में भरवाएं। वीकेएसयू परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, स्टेप्स देखें-

  • सबसे पहले सबसे परीक्षा फॉर्म पोर्टल खोलें
  • पोर्टल मे आपको परीक्षा फॉर्म आवेदन का लिंक मिलेगा
  • इस लिंक के जरिए परीक्षा फॉर्म खोलें
  • अब परीक्षा फॉर्म मे विवरण सबमिट करें
  • परीक्षा फॉर्म शुल्क का अनलाइन भुगतान करें
  • आखिर मे परीक्षा फॉर्म की हार्डकॉपी डाउनलोड करे

आपने जो हार्डकॉपी डाउनलोड की है। इसका प्रिंट आउट निकालें और कॉलेज में जमा करा दें। परीक्षा फॉर्म भरने के लिए आवेदन लिंक, और ऑफिशल वेबसाइट का लिंक नीचे है।

 

VKSU Exam Form Apply Link

VKSU Exam Form 2024 Apply Online
Reprint Exam Form Reprint Form
Find Exam Form Status Click Here
Exam Form Portal vksuexams.com
Official Website vksu.ac.in

 

FAQs

Q.1. VKSU ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म 2024 आवेदन की लास्ट डेट क्या है?

Ans: परीक्षा फॉर्म की लास्ट डेट चेंज होती रहती है। आज अपडेट की गयी परीक्षा फॉर्म की लास्ट डेट। इस आर्टिकल में चेक करें।

Q.2. वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी परीक्षा फॉर्म का आवेदन कँहा जमा करे? 

Ans: वीकेएसयू परीक्षा फॉर्म 2024 को परीक्षा फॉर्म पोर्टल पर ऑनलाइन जमा करें। परीक्षा फॉर्म पोर्टल का लिंक exam.vksuonline.in है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!