What Is Mining Engineering In Hindi | खनन अभियांत्रिकी

What Is Mining Engineering In Hindi : खनन अभियांत्रिकी से जुड़ी अन्य आवश्यक जानकारीयां   

What Is Mining Engineering In Hindiमाइनिंग इंजीनियरिंग वर्तमान में एक महत्वपूर्ण करियर विकल्प के रूप में उभर रहा है, जिससे आप माइनिंग इंजीनियरिंग में अपना करियर बेहतर बना सकते हैं।

माइनिंग इंजीनियरिंग से जुड़े सभी सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में मिलेंगे, जैसे What Is Mining Engineering In Hindi, How to become a Mining Engineer।

इसमें करियर बनाने की संभावनाएं में भी वृद्धि हो रही है। अन्य व्यवसायों की तरह, खनन उद्योग का विस्तार हुआ है, जिसके कारण देश और विदेश में खनन के क्षेत्र में कुशल पेशेवरों की मांग लगातार बढ़ रही है।

Brief Information of Mining Engineering

Career Option: Mining Engineering

Eligibility: Passed 12th Exam with 50% Marks in Physics, Chemistry and Mathematics Subjects

Entrance Exam For Mining Engineering Course: IIT JEE, AIEEE, AICTE, AMIE, DCECEE, GATE, NERIST, BITSAT 

Courses: Diploma/B.Tech/MTech/BE/ME/MPhil/PHD. in Mining Engineering  

Course Duration: PostGraduate-2Years)@(UnderGraduate-3Years

Salary: INR 25000 to INR 30000 Per Month

Job Opportunity: In Private And Government Mining Companies In India, Tata Iron and Steel, Reliance Petroleum, Indian Oil, Steel Authority of India, Uranium Corporation of India, Government Mining Corporation, Hindustan Zinc Limited, National Development Corporation, Indian Bureau of Mines Limited 

What Is Mining Engineering In Hindi

खनन अभियांत्रिकी को ही इंग्लिश शब्दों में माइनिंग इंजीनियरिंग (Mining Engineering) कहतें हैं। पृथ्वी के गर्भ में स्थित विभिन्न प्रकार के बहुमूल्य धात्विक, अधात्विक और पेट्रोलियम खनिजों की करके उनका आधुनिक तकनीक के द्वारा उत्खनन करके, उत्पाद एवं उप उत्पाद तैयार करने की यह प्रक्रिया, Mining Engineering(माइनिंग इंजीनियरिंग) कहलाती है, दूसरे शब्दों में इसे खनन अभियांत्रिकी कहतें हैं।

This process of preparing products and by-products, by excavating various types of valuable metallic, non-metallic, and petroleum minerals located in the womb of the earth, is called Mining Engineering.

 

Mining Engineering के कार्य 

माइनिंग इंजीनियरिंग के अंतर्गत पृथ्वी के गर्भ में स्थित विभिन्न प्रकार के मूल्यवान धात्विक, अधात्विक और पेट्रोलियम खनिजों की खुदाई करके उत्पाद और उपोत्पाद तैयार किया जाता है।

खनन इंजीनियरिंग का क्षेत्र एक चुनौतीपूर्ण क्षेत्र है, इसमें आधुनिक तकनीक के माध्यम से खनिजों की खोज और खनन शामिल है, यह कार्य केवल कुशल खनन अभियंता के लिए है।

Mining Engineering(खनन इंजीनियरिंग) अंतर्गत सबसे चुनौतीपूर्ण कार्य यह है की, पर्यावरण पर न्यूनतम प्रभाव डालकर खनिजों का खनन करना होता है।

खनन अभियंता का कार्य खनिजों के अनुसंधान से लेकर, तकनीकी पद्धति द्वारा खनन कार्य को सावधानीपूर्वक पूर्ण करना है। जहां वन क्षेत्र की अधिकता हो वहां खनन अभियंता को खनन कार्य करना थोड़ा कठिन लगता है, क्योंकि उस स्थान पर खनिज कार्य करने से पर्यावरण पर सीधा प्रभाव पड़ता है।

Mining Engineer को कभी-कभी माइनिंग जहाजों की मदद से समुद्र के नीचे काम करना पड़ सकता है, इसलिए इस क्षेत्र में कुशल Mining Engineer की बहुत मांग है।

 

Mining Engineering का Course कौन कर सकता है?

माइनिंग इंजीनियरिंग में दक्ष होने के लिए छात्र को माइनिंग इंजीनियरिंग का कोर्स करना होता है। माइनिंग इंजीनियरिंग का कोर्स करने के लिए आपके पास कुछ योग्यताएं होना जरूरी है। आपको माइनिंग इंजीनियरिंग का कोर्स करने के लिए 12th में Physics, Mathmatics, Chemistry (PCM) विषय में 50% अंकों के साथ पास करना अनिवार्य है।

12th के बाद आप माइनिंग इंजीनियरिंग कोर्स करने के लिए भारत के किसी भी संस्थान में एडमिशन लेते हैं। आप खनन इंजीनियरिंग में स्नातक(Undergraduate) और स्नातकोत्तर(Postgraduate) पाठ्यक्रम कर सकते हैं, स्नातक पाठ्यक्रम(Undergraduate) की अवधि 3 वर्ष,  स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम(Postgraduate) की अवधि 2 वर्ष है। खनन इंजीनियरिंग में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के अलावा अन्य पाठ्यक्रम भी उपलब्ध हैं।

 

Mining Engineering Course Details

भारत में दिए गए निम्नलिखित कोर्सेज विभिन्न सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थानों में उपलब्ध है।

  • Diploma in Mining Engineering
  • B.Tech in Mining Engineering
  • MTech in Mining Engineering
  • BE in Mining Engineering
  • ME in Mining Engineering
  • MPhil in Mining Engineering
  • MTech in Mining Machinery Engineering
  • PHD. in Mining Engineering

 

Mining Engineer कैसे बने?

माइनिंग इंजीनियरिंग में करियर बनाने के लिए आपकी इस क्षेत्र में रुचि होनी आवश्यक है, खनन अभियांत्रिकी के क्षेत्र में इंजीनियर बनने के लिए हमें साइंस स्ट्रीम से 12वीं की पढ़ाई करनी होती है, जिसमें आपके पास Physics, Chemistry, Mathmatics(PCM) में कम से कम 50% अंक होने चाहिए।

12वीं के बाद आप माइनिंग इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या ग्रेजुएशन कर सकते हैं, ग्रेजुएशन कोर्स करने के लिए आप नीचे दिए गए संस्थानों में एडमिशन ले सकते हैं, एडमिशन लेने के लिए आपको एक एंट्रेंस एग्जाम देना होता है। एंट्रेंस एग्जाम में बैठने के लिए आपके 12वीं में 90% मार्क्स होने चाहिए।

यदि आपके 12वीं में 90% मार्क्स नहीं हैं तो आपको निराश होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि आप माइनिंग इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर सकते हैं, जिसके लिए आपको पॉलिटेक्निक परीक्षा देनी होती है, यह परीक्षा अन्य प्रवेश परीक्षाओं की तुलना में बहुत आसान है। डिप्लोमा के बाद आप Lateral Entry के जरिए माइनिंग इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल कर सकते हैं।

माइनिंग इंजीनियरिंग में प्रतिष्ठित संस्थानों में एडमिशन लेने के बाद कैंपस सिलेक्शन की सुविधा मिलती है, जैसे ही आप माइनिंग इंजीनियरिंग कोर्स पूरा करते हैं, कंपनियां आपको सीधे कॉलेज कैंपस के जरिए हायर करती हैं।

Entrance Exam

भारत के प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश लेने के लिए आपको एक प्रवेश परीक्षा देनी होती है। एंट्रेंस एग्जाम पास करके आप प्रतिष्ठित संस्थानों में माइनिंग इंजीनियरिंग में अंडर ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्स कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा के नाम निम्नलिखित हैं;

    • IIT Joint Entrance Exam
    • AIEEE(All India Engineering Entrance Exam)
    • AICTE(All India Common Entrance Test)
    • AMIE(Associate Membership Of Institute Of Engineering)
    • DCECEE (Delhi College Of Engineering Combined Entrance Exam)
    • GATE(Graduate Aptitude Test In Engineering)
    • NERIST(North Eastern Reason Institute Of Science And Technology)
    • BITSAT(Birla Institute Of Science And Technology Entrance Exam)

 

Job Opportunity

जैसा की खनन अभियांत्रिकी का क्षेत्र उभरता हुआ क्षेत्र है, इसलिए इसमें रोजगार के अवसर कम होतें है। आप माइनिंग इंजीनियरिंग का कोर्स करके देश-विदेश में नौकरी के अवसर प्राप्त कर सकतें हैं। माइनिंग इंजीनियर गवर्नमेंट तथा निजी कंपनियों में रोजगार अवसर प्राप्त कर सकतें हैं।

विदेशों में भी हैं रोजगार के अवसर

भारत के माइनिंग इंजीनियर विदेशों में रोजगार की तलाश कर सकतें है, क्योंकि खनन क्षेत्र में विदेशों में भी रोजगार के अवसरों में बढ़ोत्तरी हुई है।

भारत में विदेशी कंपनियां खनन क्षेत्र में निवेश करती है, जिस कारण उन्हें भारत के माइनिंग इंजीनियर को ही काम पर रखना पड़ता है। विदेशी कंपनियां में वेतन, अपने देश की कंपनियों की अपेक्षा अधिक होता है, आपको विदेशों में वेतन के अतिरिक्त अन्य सुविधाएँ कुछ खास नहीं होती है।

माइनिंग इंजीनियरिंग मे करियर बनाने में समस्याएं 

    • भारत में खनन अभियांत्रिकी की पढ़ाई के लिए संस्थानों की कमी।
    • जो कॉलेज है, उनमे भी सीटों की संख्या निर्धारित होना।
    • माइनिंग इंजीनियरिंग में प्रतिस्पर्धा अधिक होना।
    • निजी कॉलेजों में माइनिंग इंजीनियरिंग कोर्स के लिए फीस अधिक होना।
    • सरकारी कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा की तैयारी युद्धस्तर पर करना।

 

Top Mining Engineering Colleges in India

भारत में सरकारी कॉलेज के रूप IIT(Indian Institutes of Technology) संस्थानों की ही संख्या अधिक है, IIT में प्रवेश लेने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा देनी होती है। नीचे कुछ Top Mining Engineering Colleges in India के नाम दिए गए है, जिनमे माइनिंग इंजीनियरिंग कोर्स उपलब्ध है।

  • IIT Mumbai
  • Kanpur IIT
  • IIT Kharagpur
  • Delhi IIT
  • IIT Guwahati
  • Banaras Hindu VishvVidyalay
  • Bihar Institute Of Technology
  • MVS Engineering College
  • Regional Engineering College

 

Mining Engineer Salary In India

खनन अभियन्ता की भारत में न्यूनतम वेतन INR 25000 से INR 30000 प्रतिमाह है, अनुभवी खनन अभियन्ता का वेतन अधिकतम INR 50000 है। खनन अभियांत्रिकी में कार्य करने वाले खनन अभियन्ता को वेतन के अतिरिक्त अन्य सुविधाएँ भी प्राप्त होती है।

 

FAQs 

Q.1. What is Mining Engineering In Hindi?
पृथ्वी के गर्भ में स्थित विभिन्न प्रकार के मूल्यवान धात्विक, अधात्विक और पेट्रोलियम खनिजों की खुदाई करके उत्पाद और उपोत्पाद तैयार करने की इस प्रक्रिया को माइनिंग इंजीनियरिंग कहा जाता है।

Q.2. Mining Engineering Course Kaun Kar Sakta Hai?
माइनिंग इंजीनियरिंग का कोर्स करने के लिए आपके पास कुछ योग्यताएं होना जरूरी है। आपको माइनिंग इंजीनियरिंग का कोर्स करने के लिए 12th में Physics, Mathmatics, Chemistry (PCM) विषय में 50% अंकों के साथ पास करना अनिवार्य है। 12वीं के बाद आप माइनिंग इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या ग्रेजुएशन कर सकते हैं

Q.3. Mining Engineering Job Opportunities
भारत में निजी और सरकारी खनन कंपनियों में, JAise Ki; Tata Iron and Steel, Reliance Petroleum, Indian Oil, Steel Authority of India, Uranium Corporation of India, Government Mining Corporation, Hindustan Zinc Limited, National Development Corporation, Indian Bureau of Mines Limited.

Q.4. Mining Engineer Salary In India
Mining Engineer का भारत में न्यूनतम वेतन INR 25000 से INR 30000 प्रतिमाह है, अनुभवी Mining Engineer का वेतन अधिकतम INR 50000 है। वेतन के अतिरिक्त Mining Engineer को अपने निवास स्थान पर अन्य आकर्षक सुविधाएँ सीमित समय के लिए प्राप्त होती हैं।

 

आप अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए, ऐसी ही रोचक जानकारिया आप  हमारी  Website: Freelatestjob.in पर  प्राप्त  कर  सकतें  हैं , यहाँ  पर  तुरंत  आयी  हुई  jobs, Educational News अथवा  Result की  जानकारी  बहुत  ही  जल्द  update  की  जाती  है । आप  सभी  प्रिय  पाठकों  को  हमारा  धन्यवाद !

Leave a Comment

error: Content is protected !!