Astrophysics Kya Hai Hindi | Astrophysicist Kaise Bane?

आज के दौर में Astrophysics  में करियर की संभावनाएं बढ़ गई हैं, अगर आपको यूनिवर्स, मून, स्टार्स और अन्य एस्ट्रोनॉमिकल रहस्यों को सुलझाने में दिलचस्पी है तो आपको Astrophysicist बनना चाहिए। Astrophysics Kya Hai In Hindi, Astrophysicist Kaise Bane? तथा Eligibility For Astrophysics Course क्या है? इससे जुड़े अन्य सवालों के जवाब आपको हमारे लेख में मिलेंगे। अगर आपने Astrophysics करने का फैसला कर लिया है तो आप इस पोस्ट को एक बार जरूर पढ़ें।

 

Astrophysics Kya Hai In Hindi

Astrophysics Kya Hai In Hindi में आप चाँद तारों के बारे में अध्यन करतें है, अगर किसी विधार्थी का मन चाँद तारों  की दुनिया के बारे में जानकारिओं को एकत्रित व् जानने के बारे में इच्छुक है, तो वो Astrophysicist में अपना करियर बना सकता है।

12 के बाद एस्ट्रोफिजिक्स में कोर्स कर आप ISRO व् NASA जैसी शोध संस्थाओं में आपका आपके टैलेंट के हिसाब से आपका डायरेक्ट चयन भी हो सकता है। इसके लिए आप रिसर्च ओरिएंटेड प्रोग्राम ऍम एस  इन फिजिकल साइंस या बैचलर इन फिजिक्स आदि में डिग्री ले सकतें हैं। आपको इस पोस्ट में Top Indian Institute Astrophysics के बारे में जानकारी भी दी जाएगी।

 

Astrophysics Kya Hai Hindi

 

Astrophysics में यूनिवर्स से जुड़ी उन घटनाओं का अध्ययन किया जाता है, जैसे कि इस यूनिवर्स का पहला और आखिरी छोर कौन सा है। क्या हमारी पृथ्वी के अलावा किसी अन्य ग्रह पर जीवन की कोई संभावना है? ब्रह्मांड में छिपे रहस्यों के बारे में जानने के लिए, रोचक जानकारी प्राप्त करने के लिए, जैसे कि चंद्रमा न होने पर क्या होगा?, क्या चंद्रमा और अन्य ग्रहों के बिना पृथ्वी पर मानव जीवन की कल्पना की जा सकती है?, पृथ्वी जैसे सुंदर ग्रह के बारे में कब और कैसे यह खत्म होगा? जैसे सवालों के जवाब खोजना Astrophysicist का काम है।

Astrophysics के बारे में 

प्रकृति की अनोखी रचना, जो हमारे मन में हज़ारों सवालों को उतपन्न कर देती है। हम मानव, प्रकृति की रचना से उतपन्न रुचिकर प्रश्नों के जवाब को ढूंढ़ने निकल पड़ते हैं। प्रकृति की महान रचना यह संसार है, अब इसे देखकर लगता है की इस रचना का रचनाकार कौन है? इन्ही सब सवालों के जवाब पाने के लिए हम Astrophysics Kya Hai In Hindi पढ़तें हैं।

प्रकृति की कलात्मक रुपी रचना मन में रहस्य्मयी सवालों को जन्म देती है। जब हमारे पास हजारों वर्षों पहले खगोलिय रचना के विज्ञान को समझने के लिए पृथ्वी पर कोई उपकरण उपलब्ध नहीं थे, तब ज्ञानी पुरुष आकाश में देखकर खगोल विज्ञानं के बारे में अपने-अपने तथ्य प्रकट करते थे। बिना उपकरण के बताये गए तथ्य, केवल तथ्य मात्र ही है।

बाद में महान ज्योतिष गैलेलियो, नाम तो सुना ही होगा। गैलीलियो ने सन 1612 में दूरदर्शी के द्वारा आकाशमण्डल के बारे में गहन अध्ययन किया। खगोल विज्ञानी आकाशमण्डल में स्थित ग्रहों, खगोलीय पिंडों के बारे में जानकारी एकत्रित करतें हैं तथा उसका अध्ययन करतें करतें हैं।

 

Astrophysicist Kaise Bane?

Astrophysicist बनने के लिए आपको 12वीं में physics, Mathmatics, Chemistry विषयों को चुनना होगा। 12वीं में आपको physics, Mathmatics, Chemistry में अच्छे अंकों के साथ पास होना होता है। 12वीं के बाद आप physics, Mathmatics, Chemistry में से कोई एक विषय चुन सकते हैं और BSc कर सकते हैं। BSc करने के लिए आप भारत के Top Indian Institute में एडमिशन ले सकते हैं। हमने शीर्ष भारतीय संस्थान को क्रम में दिया है।

ग्रेजुएशन के बाद आप Reserch Institute में प्रवेश ले सकते हैं, जिसके लिए आपको JEST [Joint Entrance Screening Test] देना होता है। जेस्ट एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, इस राष्ट्रीय परीक्षा को पास करने से आपको PhD / Integrated PhD Physics करने का मौका मिलेगा। JEST परीक्षा में सफल होने के बाद, आपको अनुसंधान संस्थान में प्रवेश मिलेगा। आपके पास पीएचडी डिग्री होने के बाद आपको ISRO व् DRDO जैसे संस्थानों में नौकरी के अवसर मिलते हैं, आप एक Astrophysicist बन जाते हैं।

 

Eligibility For Astrophysics Course

एक अच्छा Astrophysicist बनने के लिए छात्र को physics, Mathmatics, Chemistry का अच्छा ज्ञान होना चाहिए और छात्र को Astrophysics Kya Hai In Hindi पहले से ही कुछ नॉलेज होना चाहिए, जो एक Astrophysicist के लिए जरूरी है।

Astrophysicist बनने के लिए छात्र को इंटरमीडिएट में physics, Mathmatics, Chemistry में अच्छा प्रतिशत हासिल करना होता है ताकि स्टूडेंट अपने मार्क्स के कारण एस्ट्रोफिजिसिस्ट बनने से कभी न चूके। अब स्टूडेंट इंटरमीडिएट के बाद बीएससी फिजिक्स, मैथमेटिक्स, केमिस्ट्री से पूरी करें, उसके बाद ISRO व् DRDO की जॉब निकलती ही रहती हैं, उनमे अपना सिलेक्शन लें।

 

Indian Institute Astrophysics

Indian Institute of Science Education and Research

UM-DAE Center for Excellence in Basic Sciences (CBS), Mumbai 

Indian Institute of Technology, Roorkee

Birla Institute of Technology, Mesra, Ranchi

Aryabhatta Research Institute of Observational Sciences, Nainital

Indian Institute of Astrophysics, Bangalore

SN Bose National Center for Basic Sciences, Kolkata

 

Job Opportunities For Astrophysics In India

जब छात्र (Astrophysics Kya Hai In Hindi) एस्ट्रोफिजिक्स से संबंधित संपूर्ण ज्ञान प्राप्त कर लेते हैं, तो उन्हें एस्ट्रोफिजिक्स की डिग्री मिल जाती है, डिग्री प्राप्त करने के बाद छात्र को विज्ञान से संबंधित शोध संस्थानों में नौकरी मिल जाती है। ISRO व्  NASA जैसी प्रसिद्ध शोध संस्थानों में जाने का अवसर प्राप्त  होता है। ISRO व्  NASA जैसी शोध संस्थानों में हमेशा एस्ट्रोफिजिक्स की मांग रहती है।

FAQs

 Q.1. What is Astrophysics?
Astrophysics A science in which special information related to celestial objects is collected for research by in-depth study, Astrophysics is known by three special names – Astrophysics, Constellation Physics, Star Physics.

Q.2. What are the best career prospects in astrophysics?
After doing Ph.D. in Astrophysics, you can get the job of Professor or Lecturer in any government school and college. In a private job, you can work as a scientist in a space agency or rocket project preparation company.

Government jobs से सम्बंधित अन्य  jobs की  जानकारी  आप  हमारी  Website: Freelatestjob.in पर  प्राप्त  कर  सकतें  हैं , यहाँ  पर  तुरंत  आयी  हुई  jobs की  जानकारी  बहुत  ही  जल्द  update  की  जाती  है । आप  सभी  प्रिय  पाठकों  को  हमारा  धन्यवाद !

1 thought on “Astrophysics Kya Hai Hindi | Astrophysicist Kaise Bane?”

Leave a Comment

error: Content is protected !!