Journalism Kya Hota Hai In Hindi | Journalism Courses

Journalism में करियर बनाने के लिए आपको 12वीं के बाद पत्रकारिता का कोर्स करना होगा। Journalism Kya Hota Hai In Hindi?, Journalism में करियर बनाने के लिए हमें 12वीं के बाद कौन सा कोर्स करना होगा? भारत में किस विश्वविद्यालय का चयन पाठ्यक्रम करने के लिए उपयुक्त होगा, Journalism से संबंधित अन्य जानकारी के लिए आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा।

Journalism Kya Hota Hai In Hindi

बहुत से छात्र Journalism Course After 12th में अपना करियर बनाने की चाह रखतें हैं, भारत में Journalism एक बेहतर Career के रूप में उभर रहा है। बहुत से छात्र Journalism के रूप में अपना करियर बनाना चाहतें हैं। इसके लिए आपको Journalism Course After 12th करना होगा। पत्रकारिता (Journalism) में करियर के अनेकों अवसर मौजूद है। इस क्षेत्र में घटनाओं का व्यापक विवरण देना पड़ता है, इस क्षेत्र में छात्र के अंदर अधिक विषेशता व् प्रोफेस्नोलिस्म होना चाहिए।

Journalism Kya Hota Hai In

Journalist को किसी भी समाचार की पटकथा लिखनी होती है, उसे समय पर एक कुशल वक्ता के रूप में लोगों के सामने प्रस्तुत करना होता है, दैनिक समाचार एकत्र करना होता है, फिर उन्हें संपादित करना होता है, Journalist  के सामने ऐसे कई चुनौतीपूर्ण कार्य आते हैं। पत्रकार का काम समाज में हो रहे अन्याय को बेनकाब करना और टेलीविजन के माध्यम से लोगों को प्रसारित करना होता है।

 

Journalist Kaise Bane?

Journalism Course में Post Graduate तथा Graduate करने के बाद,  Journalist  बनने के लिए Sarkari Naukari या Private Naukari की तलाश कर सकतें हैं।

आप यदि Journalist  बनना चाहतें हैं, तो आपको Journalism का कोर्स भारत के टॉप कॉलेज से करना चाहिए। टॉप कॉलेजों की फीस अवश्य अधिक होती है, परन्तु इन कॉलेजों के छात्रों के नौकरी मिलने के अवसर पर्याप्त होतें हैं।

इन कॉलेजों में छात्रों को नॉलेज के आलावा, छात्रों में Journalist  का गुण जागृत करने की कोशिश करते हैं, कॉलेजों में सेमिनार के जरिये छात्रों की कम्युनिकेशन स्किल्स को सुधारतें हैं।

जिस कॉलेज की प्रसिद्धि पुरे देश में हो, उन कॉलेज के छात्रों को नौकरी प्राप्त करने में थोड़ी सहूलियत भी मिलती है, क्योंकि उनके कोर्स के पीछे उनके विश्विद्यालय का नाम जुड़ा है।  Top 10 Colleges in India for Journalism Courses  से कोर्स करने के लिए आपको Enttrance Exam देना होगा। जिसकी जानकारी नीचे डिटेल्स से दी गयी है।

 


Entrance Exam For Journalism Courses 

    • ACJ Entrance Exam

College Name: Asian College of Journalism
Eligibility: The student should be a graduate in any discipline.

 

    • XIC OET Entrance Exam

College Name: Xavier Institute of Communications (XIC)
Eligibility:  Candidate should have completed 3 years undergraduate course in Arts, Commerce, Science, Computer, BE, etc stream in the any University of India.

 

    • DUET Entrance Exam

College Name: University Of Delhi
Eligibility:  Candidate should have completed 3 years undergraduate course in Arts, Commerce, Science, Computer, BE, etc stream in the any University of India.


Some Personal Skills for Journalism

जो छात्र Journalism में अपना करियर बनाना चाहतें है तो हम उनको बताएंगे की Journalism में Career बनाने के लिए छात्र के अंदर कुछ विशेष गुण होने चाहिए। जो गुण छात्र में पहले से ही होतें हैं, बस उनमे सुधार और उनका विकास किया जा सकता है। Journalism एक चुनौतीपूर्ण क्षेत्र है, Journalism में करियर बनाने के लिए छात्र में निम्न गुणों का होना आवश्यक है।

  • अच्छा  व्  स्पष्ट  लेखन  कला
  • समय  प्रबंधन  का  कौशल
  • टीम  के  नेतृत्व  करने  की  कुशलता
  • ईमानदारी  और सत्य निष्ठां  का  गुण
  • साक्षात्कार  कौशल
  • जोखिम लेने की क्षमता
  • उत्कृष्ट  कम्युनिकेशन
  • राजनीती और  सामाजिक  ज्ञान  का  संग्रह
  • अपनी  राय  और भावनाओं  को  शब्दों  के जाल में बुनना
  • घुम्मकड़ू  स्वभाव

Career Options in Journalism

Journalism के क्षेत्र में करियर बहुत अच्छा है पत्रकारिता के लिए छात्र में उपरोक्त गुणों का होना बहुत जरूरी है। Journalism को उसके कार्य के अनुसार दो भागों में बाँटा जा सकता है,

पहला भाग है – प्रिंट मीडिया। जिसमें मीडिया में समाचार पत्र, पत्रिकाएं, पत्रिकाएं आदि शामिल हैं।

दूसरा भाग है – इलेक्ट्रॉनिक मीडिया। जिसमें टेलीविजन, रेडियो और इंटरनेट आदि शामिल हैं।

Journalism को किस रूप में दोनों भागों में काम करना है –

प्रिंट मिडिया में
  • Reporter/Journalism
  • correspondent/space correspondent
  • feature writer
  • leader writer
  • Editor
  • columnist
  • analyst
  • photojournalist
  • technical writer
  • co-editor
इलेक्ट्रॉनिक मिडिया में
  • broadcast correspondent
  • researcher
  • presenter
  • magazine editor
  • news director
  • newscaster
  • anchor
  • reporter
  • photographer
  • station manager

 

Journalism Course After 12th

Journalism में करियर बनाने के लिए छात्र के पास Journalism पाठ्यक्रम में स्नातकोत्तर और स्नातक प्रमाणपत्र होना चाहिए। छात्र 12वीं के बाद Journalism में स्नातकोत्तर और स्नातक कर सकते हैं।

Journalism पाठ्यक्रम जो 12वीं के बाद किए जा सकते हैं, उन पाठ्यक्रमों का संक्षिप्त विवरण नीचे दिया गया है, इन पाठ्यक्रमों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम, स्नातक पाठ्यक्रम, स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम शामिल हैं।


Post Graduate Course :

  • ऍमए  इन  जर्नलिज्म  एंड  कम्युनिकेशन
  • एमएससी  इन  जर्नलिज्म  एंड  कम्युनिकेशन
  • ऍमए  इन  ब्रॉडकास्ट  जर्नलिज्म
  • ऍमए  इन  फोटो जर्नलिज्म
  • मास्टर  ऑफ़  मास  मीडिया
  • मास्टर  ऑफ़  जर्नलिज्म

 

Graduate Course :

  • बीबीए  इन  मास  कम्युनिकेशन  एंड जर्नलिज्म
  • बीएससी  इन  जर्नलिज्म एंड मास् कम्युनिकेशन
  • बीए  इन  जर्नलिज्म एंड मास् कम्युनिकेशन
  • बीए  इन मीडिया  स्टडीज
  • बैचलर  ऑफ़   मास  मीडिया
  • बैचलर  ऑफ़   मास  मीडिया  एंड  जर्नलिज्म

 

PG Diploma Course 

  • स्पोर्ट्स जर्नलिज्म
  • ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म
  • प्रिंट जर्नलिज्म
  • मल्टीमीडिया जर्नलिज्म
  • इनवेस्टिगेटिव जर्नलिज्म
  • बिसनेस  फाइनेंसियल जर्नलिज्म
  • एडिटोरियल राइटिंग

Qualifications For Journalism Course After 12th 

Journalism Course After 12th के लिए इच्छुक किसी छात्र की न्यूनतम क्वैलिफिकेशन 12 वीं पास किसी एक लैंग्वेज के साथ होनी चाहिए। 12वीं के बाद छात्र किसी भी संसथान में Journalism Course After 12th के लिए प्रवेश ले सकता है, संसथान में प्रवेश लेने के लिए संसथान द्वारा एक निश्चित समय पर प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है, जिस संसथान में प्रवेश लेकर छात्र डिग्री प्राप्त कर लेता है, संसथान में डिप्लोमा कोर्स भी उपलब्ध होता है, जिसकी अवधि तीन माह से छः माह टाक होती है। Journalism Course After 12thके लिए छात्र के पास पोस्ट ग्रेजुएट तथा ग्रेजुएट होना जरूरी है।

 

Journalism Course After 12th For Institute

अगर आप भारत से Journalism का कोर्स करना चाहते हैं तो आपको भारत के शीर्ष संस्थान में प्रवेश लेना चाहिए। आप नीचे दिए गए किसी भी top institutes को चुन सकते हैं, इन सभी विश्वविद्यालयों में Journalism Course उपलब्ध है।

1). Times School of Journalism, New Delhi

2). Film and Television Institute of India, Pune

3). Manorama School of Communication, Kottayam

4). AJ Kidwai Mass Communication Research(Jamia)

5). Xavier Institute Of Communication Mumbai

6). Indian Institute of Mass Communication, New Delhi

7). Symbiosis Institute of Mass Communication, Pune

8). Indian Institute of Journalism, Chennai

9). Mudra Institute of Communication, Ahmedabad

 

Journalism Course Salary In India

किसी भी संस्था में Journalism का प्रारंभिक वेतन 70 हजार से 1 लाख प्रति वर्ष, समाचार संपादक, समाचार निदेशक, विशेष संवाददाता आदि का वेतन INR 2.5 Lakh से INR 1 Lakh प्रति वर्ष है। Journalism का वेतन समय-समय पर बढ़ता रहता है, और यह वेतन बढ़कर INR 10 Lakh रुपये प्रति वर्ष हो जाता है, जबकि Journalism का काम बहुत चुनौतीपूर्ण होता है, इसलिए उन्हें वेतन के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं, एक अच्छा और प्रसिद्ध Journalism का वेतन INR 15 -20 Lakh रुपये प्रति वर्ष हो सकता है।

FAQs

Q.1. What are the career options in Journalism?
After doing a journalism course, there are many career opportunities available, students can make their career as news director, newscaster, anchor, reporter, photographer, station manager.

Q.2. What is the average monthly salary of a journalist?
The starting salary of the journalist is 70 thousand to 1 lakh per year and the salary of news editor, news director, special correspondent, etc. is INR 2.5 Lakh to INR 3 Lakh per year.

Government jobs से सम्बंधित अन्य  jobs की  जानकारी  आप  हमारी  Website: Freelatestjob.in पर  प्राप्त  कर  सकतें  हैं , यहाँ  पर  तुरंत  आयी  हुई  jobs की  जानकारी  बहुत  ही  जल्द  update  की  जाती  है । आप  सभी  प्रिय  पाठकों  को  हमारा  धन्यवाद !

1 thought on “Journalism Kya Hota Hai In Hindi | Journalism Courses”

Leave a Comment

error: Content is protected !!