NGO Management In Hindi | NGO Management Career

NGO Management Kya Hai In Hindi?

आज हम बात करेंगे What Is NGO Management, NGO Management In Hindi? तथा इसके क्या कार्य है। NGO Management एक प्रकार का गैर- सरकारी संगठन है। जँहा पर समाजिक कार्यकर्ता, नागरिक, व्यक्तियों का समूह आदि समाज कल्याण के समूह से जुड़कर कार्य करतें हैं।

NGO दो प्रकार के होतें है- ऑपरेशनल(पंजिकृत) और एडवोकेसी। ऑपरेशनल NGO में फाइनेंसियल डोनेशन से कार्य किया जाता है। एडवोकेसी में भी इसी प्रकार का कार्य किया जाता है। NGO Management के एम्प्लॉई सरकार से फण्ड, तथा अन्य संसाधनों से फण्ड की व्यवस्था करतें हैं।

NGO Management In Hindi

आज देश के कई बड़े हिस्सों से युवा पुरुष और महिलाएं एनजीओ में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं, ताकि वे एनजीओ कार्यकर्ताओं के साथ सामाजिक कार्य कर सकें और वे बेरोजगार न रहें। एनजीओ में भाग लेने वाले लोगों का उद्देश्य सिर्फ पैसा कमाना नहीं है, बल्कि देश और समाज की सेवा करना है।

बेशक इसमें रोजगार के कई अवसर हैं, लेकिन इसमें समाज सेवा को सर्वोपरि रखा गया है। हालांकि इस क्षेत्र में काम करने से हम बेरोजगार नहीं रहते हैं और अच्छी आमदनी भी होती है, फिर भी यह क्षेत्र समाज सेवा का केंद्र कहा जाएगा। एनजीओ के क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर खोजे जा रहे हैं।

What are the areas of NGO Management?

NGO Management के अंतर्गत कई क्षेत्र आतें हैं जिनमे से मुख्य है- महिला सशक्तिकरण , ग्रामीण तथा अविकसित क्षेत्रों में शिक्षा को उच्च स्तर प्रदान करना। आज के युग में कॉर्पोरटे सोशल रिस्पांसिबिलिटी [CSR] के अंतर्गत कार्य करने के लिए NGO क्षेत्र के अनुभवी तथा प्रशिक्षित कर्मचारियों की आवश्यकता पड़ रही है। NGO Management के अंतर्गत बूढ़े बुजुर्गों को पुनर्वास, बालश्रम रोकना, बेघर बच्चों को आश्रय दिलाने का कार्य होता है।

 

What are the job opportunities in NGO Management?

आज के दौर में हर क्षेत्र में रोजगार में कॉम्पिटिशन है। अन्य क्षेत्रों में कॉम्पिटिटर की भीड़ को देखते हुए, यह क्षेत्र आपके लिए बहुत ही अच्छा है। क्योंकि इसमें रोजगार के अवसर भी अधिक है और अन्य क्षेत्रों की अपेक्षा इसमें रोजगार भी जल्दी मिल जाता है।

NGO में काम करने वाले इंसान को लोग सम्मान भरी नजरों से देखतें है। जिससे हमारी समाज में एक अच्छी छवि भी तैयार हो जाती है। यंहा रोजगार के बड़े अवसर उपलब्ध है, जैसे की- NGO Manager Community, Sevice Provider, NGO, Human Source, Project Coordinater, आदि के रूपों में रोजगार प्राप्त होता है।

एनजीओ के क्षेत्र में अधिक अच्छे सामाजिक कार्य करने वाले एनजीओ कार्यकर्ता को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाता है। जिससे उस व्यक्ति और एनजीओ संगठन की ख्याति पूरे देश में है। एनजीओ के क्षेत्र में भारत कभी भी किसी देश से पीछे नहीं है, एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में प्रत्येक 300 व्यक्तियों पर काम करने वाला एक एनजीओ संगठन है।

 

NGO Me Kya Kaam Hota Hai?

चूंकि एनजीओ एक सामाजिक कल्याण समूह है, एनजीओ में काम करने के लिए कई सामाजिक कार्यकर्ताओं और अच्छे इंसानों की जरूरत होती है। सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं की मदद से एनजीओ कार्यकर्ता गरीबों के लिए भोजन, वस्त्र, आवास की व्यवस्था करते हैं। एनजीओ कार्यकर्ता विकलांगों की मदद करते हैं, उनका इलाज करवाते हैं और अन्य सामाजिक कल्याण कार्य भी करते हैं।

 

NGO Me Kary Karne Ke Liye Kya Karen?

यदि आपका मन सामाजिक कार्यों में अधिक लगा हुआ है तो आप NGO से जुड़कर समाज सेवा के कार्य कर सकते हैं जिससे आपको बेरोजगार नहीं रहना पड़ेगा और आपकी आमदनी भी होगी। आप दीन दुखियों को दुखी देखकर, आपकी हालत दिन दुखियों जैसी हो जाती है तो ईश्वर ने आप में एक बहुत अच्छा गुण दिया है, जिसे परोपकार का गुण कहा जाता है।

यह गुण हर किसी में नहीं होता, आपको गरीबों की मदद के लिए ईश्वर ने अपने मसीहा के रूप में भेजा है। एक NGO कार्यकर्ता के रूप में काम करने के लिए, आपको पहले खुद को एक NGO कार्यकर्ता के रूप में नामांकित करना होगा। NGO का मुख्य उद्देश्य समाज कार्य करना, समाज की समस्याओं का समाधान करना है।

 

Careers in NGO Management And Other Information

NGO Management करियर के मामले में किसी से कम नहीं है। इसमें करियर के कई क्षेत्र है जैसे प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अथवा फाइनेंस प्रबंधन के रूप में करियर का विकल्प है। इसके अतिरिक्त आप ओएस विलेज अमर ज्योति चैरिटेबल ट्रस्ट, फिक्की जैसे कई ऐसे संसथान हैं, जहां पर जॉब्स के कई अवसर है। रूरल हेल्थकेयर, स्ट्रीट चिल्ड्रन एजुकेशन, सेक्स वर्कर कई ऐसे संगठन हैं, जहां जॉब के कई अवसर हैं।

  • Eligibility & Skill

एनजीओ मैनेजमेंट में करियर बनाने के लिए आपके पास दी हुई योग्यता का होना जरूरी है। जैसे की आपके पास किसी भी विषय में 50% अंकों के स्नातक होना चाहिए।  इसके अतिरिक्त आपके पास यदि सोशल वर्कर, वालेन्टियर अथवा NGO का अनुभव है तो आप यह कोर्स कर सकतें हैं। कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम कराया जाता है, एग्जाम लिखित, ग्रुप डिस्कशन तथा पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से होता है।

  • Courses

NGO Management के कुछ प्रमुख कोर्स-
Graduate-बैचलर ऑफ़ सोशल वर्क, बीए इन सोशल वर्क[बी एस ड्ब्ल्यू] Postgraduate- मास्टर ऑफ़ ऑफ़ सोशल वर्क, ऍमए इन सोशल वर्क[ऍम एस ड्ब्ल्यू] Diploma- डिप्लोमा इन एनजीओ मैनेजमेंट
Certificate- सर्टिफिकेट कोर्स इन एनजीओ मैनेजमेंट

  • Personal Skills

क्षेत्र कोई भी हो उसमे कार्य करने के लिए कुछ न कुछ पर्सनल स्किल का होना जरूरी है। पर्सनल स्किल के अंतर्गत स्थानीय भाषा, अंतर्राष्ट्रीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए। इसके आलावा हमारी कम्युनिकेशन स्किल ठीक होनी चाहिए। आपको कम्युनिटी में काम कार्य करने का अनुभव भी हो। आप किसी भी कार्य के तनाव को कैसे सम्भालतें है, यह भी आपकी स्किल के अंतर्गत आता है।

  • Salary

NGO के कार्य क्षेत्र में वेतन की बात करे तो, इसमें वेतन का कोई निश्चित रूप नहीं है, यह कार्यकर्ता के अनुभव तथा कार्य पर निर्भर करता है। अनुभवी व् योग्य कर्मचारी लाखों का पैकेज प्राप्त करतें हैं।

Institute For NGO Management Courses

  1. Department of Social Work, University of Delhi (Delhi)
  2. Social Work Department, Jamia Millia Islamia (Delhi)
  3. Tata Institute of Social Science (Mumbai)
  4. Department of Social Work, Lucknow University, Lucknow
  5. Amity Institute of NGO Management (Noida)
  6. Cash Business School (London)
  7. Temple University (Japan)
  8. IGNOU Delhi (Delhi)

FAQs

Q.1. What is an NGO?
NGO is a type of Non-Governmental Organization, in which many individuals, social workers, and other citizens do social work by joining social welfare groups.

Q.2. What is the full form of NGO?
The full form of NGO is Non Governmental Organization.

Q.3. What is done in an NGO?
With the help of all social workers, NGO workers arrange food, clothing, housing for the poor. The NGO workers help the handicapped, get them treated, and also do other social welfare work.

Government jobs से सम्बंधित  jobs, Career, Educational News, Result की  जानकारी  आप  हमारी  Website: Freelatestjob.in पर  प्राप्त  कर  सकतें  हैं , यहाँ  पर  तुरंत  आयी  हुई  jobs, Educational News अथवा  Result की  जानकारी  बहुत  ही  जल्द  update  की  जाती  है । आप  सभी  प्रिय  पाठकों  को  हमारा  धन्यवाद !

1 thought on “NGO Management In Hindi | NGO Management Career”

  1. Pingback: Web Designing Kya Hai In Hindi | Job Opportunity - FreeLatestJob.In

Leave a Comment

error: Content is protected !!