Distance Learning Kya Hai In Hindi | Distance Education

Distance Learning Kya Hai In Hindi?

Distance Learning एक विशेष प्रकार की शिक्षा है, जिसमें हर दिन कॉलेज जाने की आवश्यकता नहीं होती है, छात्र ऑनलाइन कोचिंग या स्वयं सहायता पुस्तकों की सहायता से दूरस्थ शिक्षा में अपनी पढ़ाई करता है। दूरस्थ शिक्षा का एकमात्र उद्देश्य दूर-दराज के राज्यों में स्थित छात्रों को कम लागत पर अच्छी शिक्षा प्रदान करना है, Distance Learning को Distance Learning Program के रूप में भी जाना जाता है। Distance Learning Kya Hai In Hindi |

 

Distance Learning Kya Hai In Hindi

 

आजकल डिस्टेंस लर्निंग का ट्रेंड चल रहा है, परन्तु कुछ छात्रों को यही पता नहीं होता की Distance Learning Kya Hai In Hindi.  मैं आपको Distance Learning Kya Hai के बारे में डिटेल्स से बताऊंगा। Distance Learning के द्वारा आप घर बैठे Learning कर सकतें हैं, तथा आर्थिक रूप से कमजोर छात्र पढ़ाई के साथ साथ कमाई भी कर सकतें हैं। Distance Learning में छात्र कोई भी टेक्निकल सब्जेक्ट का चयन नहीं कर सकता है, विद्यार्थी केवल थ्योरी से सम्बंधित विषयों का चयन कर सकता है।

Distance Learning के प्रकार

Distance Learning तीन प्रकार की होती है-

  1. ओपन यूनिवर्सिटी
  2. हुअल यूनिवर्सिटी
  3. मिक्स्ड मोड यूनिवर्सिटी

ओपन यूनिवर्सिटीओपन यूनिवर्सिटी का मतलब उन यूनिवर्सिटी से जिनको Distance Learning के लिए ही मूल रूप से स्थापन किया गया है।

हुअल यूनिवर्सिटीहुअल यूनिवर्सिटी का मतलब उन यूनिवर्सिटी से है जिनमे Distance Learning पढ़ाई के साथ साथ कैम्पस सिलेक्शन की भी सुविधा उपलब्ध होती है।

मिक्स्ड मोड यूनिवर्सिटी – मिक्स्ड मोड यूनिवर्सिटी का मतलब उन यूनिवर्सिटी से है, जिनमे ऊपर दिए गए दोनों यूनिवर्सिटी, ओपन यूनिवर्सिटी और हुअल यूनिवर्सिटी दोनों ही सुविधाएँ उपलब्ध होती हैं।

Distance Learning के फायदे

  • Distance Learning से छात्रों का खर्च काम आता जिससे आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को बहार रहने आदि  का खर्च नहीं उठाना पड़ता है।
  • इस माध्यम द्वारा किये गए कोर्सों में कम अंक प्राप्त होने पर  भी  आपको कोई दिक्कत नहीं होती है।
  • इसके द्वारा छात्र ग्रेजुएट, डिप्लोमा तथा पीएचडी भी कर सकतें हैं।
  • यह एक ऑनलाइन पड़े का माध्यम है जिसमे कोई भी संदेह होने पर लाइव वीडियो कॉल करके किसी भी समय समाधान प्राप्त कर लेते हैं।
  • आप घर बैठे Learning कर सकतें हैं, तथा आर्थिक रूप से कमजोर छात्र पढ़ाई के साथ साथ कमाई भी कर सकतें हैं।
  • इस माधयम से छात्र को किसी भी कॉलेज में प्रतिदिन जाना भी नहीं पड़ता है।

डिस्टेंस लर्निंग के द्वारा आप घर बैठे Learning कर सकतें हैं, तथा Distance Learning से छात्रों का खर्च काम आता जिससे आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को बहार रहने आदि  का खर्च नहीं उठाना पड़ता है और आर्थिक रूप से कमजोर छात्र पढ़ाई के साथ साथ कमाई भी कर सकतें हैं।

यह एक ऑनलाइन पढने का माध्यम है जिसमे कोई भी संदेह होने पर लाइव वीडियो कॉल करके, किसी भी समय समाधान प्राप्त कर लेते हैं। डिस्टेंस लर्निंग का दूसरा नाम ओपन लर्निंग भी है। डिस्टेंस लर्निंग में छात्र वीडियो, लाइव वीडियो, कॉन्फ्रेंसिंग कॉल तथा बुक्स की मदद से पढतें हैं। Distance Learning Courses In India में आपको कोर्सेज में विस्तृत रूप से समझाया गया है।

Distance Learning Courses In India

डिस्टेंस लर्निंग के द्वारा छात्र को बहुत से कोर्स उपलब्ध कराय जातें है, जिन कोर्सों की पूरी डिटेल निचे दी गयी है। इन कोर्सेज के द्वारा आप ग्रेजुएट, डिप्लोमा तथा पीएचडी के भी सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकतें हैं। इन में से कुछ कोर्सेस मुख्य हैं, जिनका निचे विस्तृत रूप से वर्णन किया गया है।

  • Arts:-

आर्ट्स  के  अंतर्गत  विभिन्न  विषयों  की  सूची  आती  है – जिनमे  अर्थशास्त्र , हिंदी , भूगोल , समाज शास्त्र , राजीनीति विज्ञानं , शिक्षा शास्त्र , इंग्लिश , दर्शन शास्त्र , मनोविज्ञान , संस्कृत , पत्रकारिता , तथा  मास कम्युनिकेशन  अदि  विषय  आतें  हैं।

  • Agriculture:-

एग्रीकल्चर  के  अंतर्गत  विभिन्न  विषय  आतें  हैं – एग्रीकल्चर  साइंस , हर्बलसाइंस , पॉल्ट्रीमैनेजमेंट , डेयरीटेक्नोलॉजी , कोस्टल एकवाकलचर  अदि  विषय  आतें  हैं।

  • Management:-

मैनेजमेंट  के  अंतर्गत  एडवरटाइजिंग  एंड  पब्लिक  रिलेशन,  BBA, बिसनेस  मैनेजमेंट , डिजास्टर  मैनेजमेंट , डिज़ाइन मैनेजमेंट , मानव  संसाधन  प्रबन्धन , मार्केटिंग मैनेजमेंट , रिटेल मैनेजमेंट , रूरल मैनेजमेंट  अदि  विषय  आतें  हैं।

  • Computer:-

कम्प्यूटर के  अंतर्गत  BCA, कंप्यूटर एप्लीकेशन , कंप्यूटर साइंस , इनफार्मेशन  टेक्नोलॉजी , इनफार्मेशन  सिस्टम , MCA , नेटवर्किंग , ऑफिस ऑटोमेशन  अदि  विषय  आतें  हैं।

  • Science:-

Science के  अंतर्गत  बायो इन्फोर्मेटिक , बायोटेक्नोलॉजी , वनस्पति विज्ञानं , रसायन विज्ञानं , इलेक्ट्रॉनिक साइंस ,एन्वाइरोमेन्टल साइंस , लाइब्रेरी साइंस , मैथ्स , माइक्रोबिओलॉजी, भौतिक विज्ञानं , स्टेटिस्टिक्स , योग , जंतु विज्ञानं  अदि  विषय  आतें  हैं।

डिस्टेंस लर्निंग शिक्षा की वह प्रणाली है जिसमें शिक्षक तथा विद्यार्थी बिना भौतिक रूप से संपर्क में आय बिना अध्ययन और अध्यापन का कार्य करतें हैं इसमें छात्रों और अध्यापक को विशेष स्थान पर मौजूद होने की आवश्यकता नहीं होती। यह प्रणाली,  दूरस्थ शिक्षकों से ज्ञान पाने तथा दूरस्थ विद्यार्थियों के शिक्षा देने के लिए Top Distance Learning University In India द्वारा यह प्रणाली बहुत ही अच्छी सिद्ध हुई है।

Distance Learning University के प्रकार 

Distance Learning में यूनिवर्सिटी को तीन प्रकार से विभाजित किया गया है –

  1. ओपन यूनिवर्सिटी
  2. हुअल यूनिवर्सिटी
  3. मिक्स्ड मोड यूनिवर्सिटी

Distance Learning Centre

  • Acharya Nagarjuna University, Guntur
  • Rajiv Gandhi University, Itanagar

FAQs

Q.1. What is Distance Learning?

Ans: Distance learning is such a type of learning, in which there is no need to go to college every day, the student does his studies in distance learning with the help of online coaching or self-help books. The sole purpose of distance learning is to provide good education at a low cost to the students located in far-off states, distance learning is also known as a Distance Learning Program.

Q.2. Which courses are available in distance learning?

Ans: Most of the courses in distance education are available only from courses related to theory subjects. In distance education, you can choose courses like MBA (Master of Business), Human Resource Management, BCA (Bachelor of Computer Application), Bachelor of Education, Bachelor of Law, etc.

Q.3. What are the benefits of distance learning?

Ans: In distance learning, we do not have to stay outside with the room, due to this our studies are completed at less cost. If you are weaker than money then you can do courses along with earning, because through distance learning we do not need to go to regular college.

Government jobs से सम्बंधित अन्य  jobs की  जानकारी  आप  हमारी  Website: Freelatestjob.in पर  प्राप्त  कर  सकतें  हैं , यहाँ  पर  तुरंत  आयी  हुई  jobs की  जानकारी  बहुत  ही  जल्द  update  की  जाती  है । आप  सभी  प्रिय  पाठकों  को  हमारा  धन्यवाद !

1 thought on “Distance Learning Kya Hai In Hindi | Distance Education”

Leave a Comment

error: Content is protected !!