BBS Course Details in Hindi | BBS क्या है?

Hi! दोस्तों!
FreeLatestJob.In में Latest Government Jobs, Career, Educational News, Results जैसी व जॉब्स से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में बताई जाती है। आज, मैं आपको 12th के बाद किये जाने वाले BBS Course Details in Hindi कोर्सेज के बारे में बताऊंगा, जो आपके लिए लिए एक बेहतर करियर विकल्प होगा। कई छात्र के मन में ये सवाल उठतें हैं की BBS Course Details in Hindi Kya Hai. इसे कैसे करेंगे? तो अब उन छात्रों को परेशान होने की कोई जरूरत नही है वो बहुत ही अच्छे Article में आ गए है, जंहा पर Jobs से जुड़ी सभी Queries के जवाब जल्द ही हिंदी में दिए जातें हैं।

Bachelor Of Business Studies (BBS) क्या है?

12th पास करने के बाद छात्रों को आगे एक बेहतर कोर्स खोजने में कठिनाई होती है, यदि छात्रों को Bachelor Of Business Studies (BBS Course Details in Hindi) करने के बारे में कोई सुझाव देता है तो छात्रों के मन में कई सवाल उठतें हैं।

जैसे की Bachelor Of Business Studies (BBS) क्या है?, इसे कौन कर सकता है, इस कोर्स को करने के लिए हमारे पास क्या योग्यता होनी चाहिए? इसमें सैलरी पैकेज कितना है इन सभी सवालों के जवाब आपको हमारी इस पोस्ट में हिंदी में मिलेंगे।

BBS का Full Form”Bachelor Of Business Studies” होता है, इसे हिंदी में बैचलर ऑफ बिजनेस स्टडीज ही कहतें हैं या इसे शुद्ध हिंदी में व्यापारीक अध्ययन का स्नातक डिग्री कहा जा सकता है। यह एक स्नातक कोर्स है जो 12th के बाद किया जाता है, इस कोर्स को 3 से 4 साल का समय लगता है यह कोर्स सेमेस्टर में विभाजित है एक सेमेस्टर 6 महीने का होता है।

BBS कौन कर सकता है?

इस पाठ्यक्रम को करने के लिए छात्रों की अकाउंटिंग, मैनेजमेंट में रूचि होनी चाहिए, क्योंकि इसमें अकाउंटिंग, बिसनेस मैनेजमेंट के बारे में पूरी जानकारी इस कोर्स में बताई जाती है।

इस कोर्स को करने के बाद छात्र अपना करियर- कैरियर बिजनेस, मैनेजमेंट जैसे फील्ड में बना सकतें हैं, इस कोर्स को पूर्ण करने के बाद ढेर सारे सुनहरे अवसर छात्र के पास Jobs पाने के लिए होतें हैं, छात्रों को जल्द ही उनकी योग्यतानुसार Marketing, Education, Finance, Sales, और Government Jobs मिल सकतीं हैं।

BBS Course Details in Hindi:-

Business Studies Courses की Studies की तैयारी Under Graduate Courses से Post Graduate Courses तथा Direct तक  की जा सकती है. इसके अंतर्गत सभी छात्र को बिजनेस को मैनेज करने की स्किल सिखाई जाती है. इसमें कराये जाने वाले कोर्सेज निम्नांकित हैं –

Under Graduate Courses 

Business Studies स्ट्रीम में अंडरग्रेजुएट की डिग्री को  ही बीबीएस या बिजनेस स्टडीज के ग्रेजुएट्स को  ही  कहा  जाता है . इस डिग्री की अवधि अधिकतम तीन वर्ष तक होती है और इसको  छह सेमेस्टर में विभाजित किया गया है, एक सेमेस्टर 6 माह का होता है।

Post Graduate Courses

Business Studies मैनेजमेंट स्ट्रीम में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / डिप्लोमा को  ही  मास्टर ऑफ बिजनेस स्टडीज ग्रेजुएट्स  को  ही  कहा जाता है. इस डिग्री की अवधि अधिकतम 2 वर्ष है और इसे 4 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है, एक सेमेस्टर 6 माह का होता है।

Direct Programme

Business मैनेजमेंट  में  हम  Direct Programme को पीएचडी के रूप में कर सकतें  है. Business Studies में  बहुत सी ऐसी  यूनिवर्सिटीज  है जो  इस प्रोग्राम्स को तीन से पांच साल के समय में  पूर्ण  कराती हैं।

BBS Colleges In India

BBS Course Kaise Karen?

अगर आप BBS Course करके अपना करियर बनाना चाहते हैं तो बीबीएस अंडरग्रेजुएट कोर्स होने के कारण आपको 12वीं में पीसीएम पास होना चाहिए। 12वीं के बाद आप उस यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते हैं जहां बीबीएस कोर्स उपलब्ध है। प्रवेश लेने के लिए आपको राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा BHU UET, DU JAT, FEAT, IPMAT, IPU CET देनी होती है, ये प्रवेश परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है।

Salary Package

Business Studies करने वालों का वेतन काफी आकर्षक होता है, जब इस फील्ड में किसी व्यक्ति को ज्यादा अनुभव हो जाता है तो यही पैकेज बाद में उसकी कार्य कुशलता को देखते हुए बढ़ा दिया जाता है।
(BBS Course Details in Hindi) BBS करने वालों को सैलरी 2 Lakh से 8 Lakh तक वार्षिक वेतन उपलब्ध हो सकता है, जो की एक अच्छा सैलरी पैकेज है।

Important Details 
Career Option Bachelor Of Business Studies(Degree)
Eligibility 12th Pass / (PCM)
Course Duration 3 Years (Divided Into Six Semesters)
Salary Around 2 Lakh to 8 Lakh Per Year
Join Our Telegram Channel 

FAQs

Q.1. What is the full form of BBS?
The full form of BBS is Bachelor Of Business Studies.

Q.2. How to do BBS Course?
If you want to make your career by doing a BBS course, then you should have passed PCM in 12th due to BBS being an undergraduate course. After the 12th you can take admission to the university where the BBS course is available. For more details, you should read our full post.

Government jobs से सम्बंधित अन्य  jobs की  जानकारी  आप  हमारी  Website: Freelatestjob.in पर  प्राप्त  कर  सकतें  हैं , यहाँ  पर  तुरंत  आयी  हुई  jobs की  जानकारी  बहुत  ही  जल्द  update  की  जाती  है । आप  सभी  प्रिय  पाठकों  को  हमारा  धन्यवाद ! (Thanks for Reading)

5 thoughts on “BBS Course Details in Hindi | BBS क्या है?”

  1. Pingback: Journalism Kya Hai In Hindi | Career Options, Courses - FreeLatestJob.In

Leave a Comment

error: Content is protected !!