Electrical Engineering Kya Hai In hindi | Jobs, Career

हेलो दोस्तो, आज हम Electrical Engineering Kya Hai In Hindi के बारे में जानेंगे तथा Electrical Engineering से जुड़े अन्य तथ्यों पर भी प्रकाश डालेंगे। यह इंजीनियरिंग शाखा के उन सभी क्षेत्रों में से एक है, जिनका वर्तमान समय में सबसे अधिक विकास हो रहा है ।

Electrical Engineering Kya Hai In Hindi

Electrical engineering के अंतर्गत, नए विद्युत उपकरण खोजे और उनके डिजाइन तैयार किए जाते हैं। Electrical engineering , हमें बिजली से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण छोटी जानकारी के बारे में पता चलता है।

Electrical engineering in Hindi

Electral engineering को हिन्दी में विद्युत अभियांत्रिकी कहते है।

वर्तमान युग में तकनीकी क्षेत्र अत्यधिक तेजी के साथ विकसित हो रहा है, Electral engineering भी तकनीकी क्षेत्र का ही एक रूप है। तकनीकी क्षेत्र के विकसित होने सबसे बड़ा योगदान आधुनिक प्रकार की मशीनों का होता है।

Electrical Engineering Kya Hai In hindi

इन मशीनों से कोई भी कार्य करवाने के लिए, हमे अत्यधिक ऊर्जा की आवश्यकता होती है, इनके लिए हमे आवश्यक ऊर्जा Electric से Electric Energy के रूप मे प्राप्त होती है । Electric की बढ़ती खपत को लेकर, इलेक्ट्रिकल engineer नई – नई मशीनों का डिजाइन करते हैं, जिससे Electric की खपत को 50% तक कम किया जा जा सके।

जिस कारण कई निजी कंपनियां नई-नई मशीनों का बेहतर निर्माण करती है, इसके लिए उनके पास एक्सपर्ट इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की मांग सदैव बनी रहती है। Electrical engineer को किसी पुरानी मशीन को नई डिजाइन देना या फिर किसी उपकरण का डिजाइन तैयार करना होता है, जिसके बदले मे निजी कंपनियां आपको अच्छा वेतन प्रदान करती है।

Electrical engineering के अंतर्गत हमको यह जानने को मिलेगा,की विद्युत उपकरण तथा विद्युत दोनो एक साथ कैसे काम करते हैं। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग अत्यधिक विकसित होने के कारण इससे संबंधित कई इंजीनियरिंग शाखाओं का निर्माण हो हुआ है।

अगर आप भी Electrical Engineering में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आपको इस पोस्ट में पूरी जानकारी दी जाएगी। इस लेख के माध्यम से आपका यह संदेह भी दूर हो जाएगा, की सफल Electrical Engineering Kaise Bante Hain। हम आपको इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कैसे बने? की जानकारी Step by Step देंगे।

 

Electrical Engineer Kaise Bane

Electrical engineering बनने के लिए आपके पास कुछ योग्यताओं का होना बेहद जरूरी है नही तो आप Electrical Engineering के क्षेत्र में आप अपना सफल करियर नही बना पायेंगे ।

Eligibility For Electrical Engineering Course

  • Electrical Engineer बनने के लिए कम से कम विज्ञान विषय में 10वी पास होना चाहिए ।
  • Electrical Engineer बनने के लिए आप 12th Science (physics, Chemistry, Mathematics) विषयों के साथ भी कर सकते हैं।
  • Electrical Engineer में करियर बनने के लिए आपको BSC Physic विषय के साथ करनी होगी।

 

10th पास छात्रों के लिए कोर्स

Course〉〉〉 Diploma In Electrical Engineering
Course Duration〉〉〉 3 years
Entrance Exam〉〉〉 JEECUP
College: Government & private Polytechnic college

Government polytechnic college list, जिनमे Electrical Engineering की ट्रेड उपलब्ध है।

  • Government Polytechnic, Banda
  • Government Polytechnic, Kanpur
  • Government Polytechnic, Jhansi
  • Government Polytechnic, Gorakhpur
  • Government polytechnic, Bindki

 

12th पास छात्रों के लिए कोर्स

  • Course: Btech In Electrical Engineering,   BE in Electrical Engineering
  • Course Duration: 3 years
  • Entrance Exam: JEE Mains, WBJEE, MHTCET, VITJEE

Top Institute For Electrical Engineering Courses

  • IIT Kanpur
  • IIT Delhi
  • IIT Bombay
  • IIT Kharagpur
  • IIT Madras
  • VIT University
  • National Institute of Technology
  • Manipal Institute of Technology

यह भी देखें: Electronics Engineering Career in Hindi

 

Career In Electrical Engineering

Electrical Engineering का कोर्स करने के बाद, निजी या सरकारी क्षेत्र किसी भी क्षेत्र में जॉब प्राप्त करके अपने करियर की शुरुआत कर देते हो। निजी रिसर्च संस्थानों में आपको मुख्य रूप से विद्युत मशीनों की कार्य विधि एवं डिजाइन; विद्युत उर्जा का उत्पादन, संचरण, वितरण, उपयोग; पावर एलेक्ट्रानिक्स; नियन्त्रण तन्त्र; तथा एलेक्ट्रानिक्स का कार्य दिया जाता है।

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का कोर्स करने के बाद आप किसी भी सेक्टर, प्राइवेट या सरकारी सेक्टर में नौकरी पाकर अपना करियर शुरू कर सकते हैं। निजी शोध संस्थानों में आप मुख्य रूप से विद्युत मशीनों की कार्य पद्धति और डिजाइन करना होगा, तथा  विद्युत ऊर्जा का उत्पादन, संचरण, वितरण, उपयोग; बिजली के  उपकरणों को नियंत्रित करना और इलेक्ट्रॉनिक्स सम्बन्धी कार्य दिया जाता है।

आप Electrical Engineering का कोर्स करने के बाद निम्न क्षेत्रों में अपना करियर बना सकतें हैं।

  • Computer And Data Analysis
  • Communication navigation system
  • Power Plant
  • Railway
  • Civil Aviation
  • Telecommunication
  • Semiconductor
  • Networking
  • Electrical Engineering
  • Electrical Machinery
  • Power Generation

 

Electrical Engineer Salary In India

एक सामान्य डिप्लोमा धारी Electrical Engineer की Salary, 15000- 20000 प्रति माह तक होती है।

अगर आप एक्सपर्ट Electrical Engineer हो, और आपके पास BTech या BE की डिग्री भी है, तो आपको 35000 -40000 रूपए प्रतिमाह तक का वेतन प्राप्त होता है। साथ ही आपको नए- नए उपकरणों की डिज़ाइन करना तथा उनका अविष्कार करने का सुनहरा अवसर प्राप्त होता है।

समय के साथ धीरे- धीरे Electrical Engineer का वेतन बढ़ता जाता है, जो की बाद में 60000 रूपए प्रतिमाह तक हो जाता है।  आप को यदि सरकारी नौकरी मिलती है तो वेतन लगभग इतना ही प्राप्त होता है, लेकिन प्राइवेट नौकरी में वेतन के अतिरिक्त अन्य सुविधाएँ भी प्राप्त होती हैं।

Join Our Telegram Group

 

Conclusion

आपने इस पोस्ट में Electrical Engineering Kya Hai In Hindi के बारे में जरूर पढ़ा होगा , आपको यह जानकारी कैसी लगी, कृपया कमेंट करके अवश्य बताएं। अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को अवश्य शेयर करें। आप FreeLatestJob.In में Career, Educational News तथा Latest Sarkari Naukari की अपडेट पाते रहेंगे। आपको यदि इस लेख में कोई गलती दिखे तो कृपया कमेंट करके अवश्य बताएं। FreelatestJob.In के सभी पाठकों को मेरा धन्यवाद!

Leave a Comment

error: Content is protected !!