Electronics Engineering Career In Hindi | Job Opporrt…

नमस्कार दोस्तों आज फिर से स्वागत है FreeLatestJob.In में करियर से जुड़ी रोमांचक पोस्ट में कुछ छात्रों ने कमेंट कर Electronics Engineering से जुड़े कुछ सवाल पूछे। जिस कारण हमने Electronics Engineering Career In Hindi का एक विस्तृत लेख लिखा है, जिसमें Electronics Engineering से जुड़े सभी सवालों के जवाब दिए गए है। जिन छात्रों को Electronics Engineering में करियर बनाने की रूचि हो, वे छात्र इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें। यदि Electronics Engineering से सम्बंधित कोई भी जानकारी शेष रह गयी हो तो हमे कमेंट करके अवश्य सूचित करें।

Electronics Engineering Kya Hai In Hindi?

Electronics Engineering के तहत ट्रांजिस्टर, वैक्यूम, गैस और बिजली के उपकरणों जैसे रेडियो, टेलीविजन आदि के अंदर इस्तेमाल होने वाले अर्धचालकों में इलेक्ट्रॉनों के प्रवाह को नियंत्रित किया जाता है।

The flow of electrons in transistors, vacuum, gas, and semiconductors used inside electric equipment like radio, television, etc. is controlled under Electronics Engineering.

Electronics Engineering Career In Hindi

Electronics Engineering के द्वारा ही हम किसी इलेक्ट्रिकल उपकरण को बेहतर तरीके से डिज़ाइन कर पाते है। अपने ऐसी रोड लाइट को देखा ही होगा जो की होते अपने आप ही जलने लगती  है, यह क्रिया डिजिटल या अंकीय इलेक्ट्रॉनिकी परिपथ के कारण होता है, जो की Electronics Engineering का ही एक भाग है।

इलेक्ट्रिकल उपकरणों में होने वाले करेंट के बहाव को नियंत्रित किया जाता है। इलेक्ट्रिक उपकरणों को जितनी करंट की आवश्यकता होती है, उस उपकरण में उतनी ही करंट की मात्रा पहुंचाई जाती है, इस प्रकार का नियंत्रण Electronics Engineering के माध्यम से ही संभव है।

Electronics Engineering Career In Hindi?

वर्तमान में Electronics Engineering की अधिक मांग है, जिस कारण बहुत से छात्र Electronics Engineering के करियर में अपनी रुचि दिखा रहें हैं। Electronics Engineering में जंहा एक तरफ छात्र Electronics Engineering Career In Hindi में  उज्जवल भविष्य बना सकतें है, वंही दूसरी ओर कॉम्पिटिशन के इस क्षेत्र में सफल Electronics Engineer बनने के लिए कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

आपको सफल Electronics Engineer बनने के लिए पहले चरण में 10th या 12th विज्ञान संकाय में पास करना अति आवश्यक है, तभी आप Electronics Engineering से सम्बंधित कोई भी कोर्स कर पाओगे। आपको Electronics Engineer बनने के लिए के लिए कुछ कोर्स करने के आवश्यकता होता है। 10th पास छात्रों तथा 12th पास छत्रों के लिए कोर्स तथा कोर्स की अवधि अलग-अलग जिसके बारे में विस्तृत रूप से Electronics Engineering Kaise Bane में बताया गया है।

Electronics Engineering Kaise Bane?

हमे किसी भी क्षेत्र का इंजीनियर बनने के लिए उस क्षेत्र  बारे में थोड़ा बहुत नॉलेज और रुचि होनी चाहिए, चाहे वह कोई भी क्षेत्र हो। नहीं तो ऐसा कोई क्षेत्र जिसमे हमारी रुचि नहीं होगी, हम उसमे बोरियत महसूस करने लगेंगे और एक सफल इंजीनियर नहीं बन पाएंगे।  Electronics Engineering बनने के लिए किसी भी व्यक्ति का 10th विज्ञान संकाय(Science Side) से पास होना आवश्यक है।

Class 10th के बाद Electronics Engineering कैसे बने?

जिसके आधार पर विद्यार्थी Electronics Engineering में डिप्लोमा प्राप्त कर सकता है। डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी निजी या सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश ले सकता है। उत्तर प्रदेश के किन- किन Government Polytechnic Colleges में यह कोर्स उपलब्ध है, उन कॉलेजों के नाम नीचे बताएं गए, जिसके लिए आपको इस लेख को पूरा पढ़ना होगा।…

Government Polytechnic College में छात्रों को प्रवेश पाने के लिए एक प्रवेश परीक्षा देनी होती है, जिस परीक्षा में प्राप्त नम्बर के आधार पर छात्र अपने नजदीकी कॉलेज का चयन कर सकतें है। उत्तर प्रदेश Government Polytechnic College में होनी वाली प्रवेश परीक्षा को JEECUP के नाम से जाना जाता है।

Electronics Engineering Career In Hindi

Diploma Certificate प्राप्त करने के लिए छात्र निजी या सरकारी आईο टीο आईο संस्थानों में भी प्रवेश ले सकते है। आईο टीο आईο संस्थानों में विद्यार्थियों का प्रवेश कक्षा 10 में प्राप्त मेरिट के आधार पर किया जाता है। निजी विद्यालयों में आपको बिना प्रवेश परीक्षा के भी प्रवेश पा सकते है।

Class 12th या Diploma के बाद Electronics Engineering कैसे बने?

जिन छात्रों ने 12th पास कर ली है और Electronics Engineer बनने में रुचि रखतें है, 12th पास छात्रों को Electronics Engineer बनने के लिए 12th विज्ञान संकाय (Science Side) से पास होना आवश्यक हो जाता है। 12th पास छात्र BTech में प्रवेश लेकर सफल Electronics Engineer बन सकते है, 12th पास छात्रों के लिए यह कोर्स 4 वर्ष का होता है। जबकि Electronics Engineering में जिन छात्रों के पास Diploma Certificate है, उन छात्रों के लिए यह कोर्स 3 वर्ष का होता है।

BTech में भी आपको प्रवेश लेने के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होगी। परन्तु कई निजी कॉलेज ऐसे भी है, जो छात्रों को बिना प्रवेश परीक्षा के प्रवेश दे देते हैं। परन्तु बिना प्रवेश परीक्षा के प्रवेश देने वाला ऐसा कोई सरकारी कॉलेज मौजूद नहीं है। 12th के बाद आप Electronics Engineer बनने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रवेश परीक्षा JEE Mains में भाग ले सकते है, इस प्रवेश परीक्षा को पास करने के बाद आपको भारत के टॉप सरकारी कॉलेज में प्रवेश मिल जायेगा। 

12th पास छात्र यदि चाहें तो वो भी Electronics Engineering में प्रवेश ले सकतें है। प्रवेश लेने के लिए वो अपनी 10th या 12th की मार्कशीट का प्रयोग कर सकतें है। यदि कोई छात्र 12th के आधार पर Polytechnic Diploma Course करता है, तो उन छात्रों के लिए यह कोर्स दो वर्ष का होगा। जबकि 10th के आधार पर Polytechnic Diploma Course करता है, तो उन छात्रों के लिए यह कोर्स तीन  वर्ष का होगा।

Electronics Engineering Course

Diploma Course

  • Diploma In Electronics Engineering(3 Years Courses)

Under Graduate Cours

  • BE In Electronics Engineering(4 Years Course)
  • BTech In Electronics Engineering(4 Years Course)

Post Graduate Course

  • MTech In Electronics Engineering(2 Years Course)

Job Opportunity In Electronics Engineering

Electronics Engineering का कोर्स करने के बाद छात्र के पास जॉब्स के कई अवसर मौजूद होते है, यदि छात्र ने Electronics Engineering में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा किया है तो उन छात्रों को गवर्नमेंट जॉब पाने के लिए पहले कंही इंटर्नशिप एक या दो साल का करना पड़ता है। Electronics Engineering का कोर्स करने वाले छात्रों के पास सरकारी तथा निजी कंपनियों में जॉब के कई अवसर मौजूद होते है। सरकारी जॉब की जानकारी के लिए आपको हमारी वेबसाइट FreeLatestJobs के लेटेस्ट जॉब्स सेक्शन पर जॉब्स की सुचना प्राप्त होगी।

आप निजी क्षेत्रों में भी करके अपना भविष्य बना सकतें है, निजी क्षेत्रों में वेतन भी अच्छा मिलता है, और कार्य करने का एक्सपेरिन्स भी अच्छा मिलता है। वर्तमान समय में Sarkari Naukari का मिलना बहुत ही मुश्किल हो गया है। जिस कारण अधिकतर छात्र निजी कंपनियों में कार्य करना बेहतर समझते है। जिस कारण उन छात्रों को Sarkari Naukari की तैयारी भी नहीं करनी पड़ती है। पैसा को इनकम भी जल्द होने लगती है।

UP Polytechnic Colleges In Electronics Trade

  • Government Polytechnic Banda
  • Government Polytechnic Naraini
  • Mahamaya Polytechnic of Information Technology, Kaushambi
  • Government Polytechnic Kanpur
  • Government Polytechnic, Lucknow
  • Sarkari Polytechnic Jhansi
  • Government Girls Polytechnic, Lucknow

Salary package of Electronics Engineer

कुशल Electronics Engineer का सैलरी पैकेज 3 से 4 लाख रूपए वार्षिक या इससे अधिक भी प्राप्त होता है। Polytechnic Diploma किये हुए Electronics Engineer को शुरुआत में 15 हज़ार रूपए प्रतिमाह मिलता है,  बाद अनुभव के आधार पर उनकी सैलरी में बढ़ोतरी निश्चित रूप से होती है। इस क्षेत्र में आपके पास प्राइवेट में कार्य करने के लिए के आपके पास अधिक अवसर मौजूद है। आप जिस प्राइवेट कंपनी में कार्य करने जाते है, वंहा पर आपको वेतन के अतिरिक्त भी अन्य सुविधाएँ प्राप्त होती हैं।

Join Telegram To FreeLatestJob News….https://t.me/freelatestjobs

इस लेख में Electronics Engineering Career In Hindi का एक विस्तृत लेख लिखा है, जिसमें Electronics Engineering से जुड़े सभी सवालों के जवाब दिए गए है। अगर आपको इस लेख में कोई गलती मिलती है, तो आप मुझे कमेंट करके अवश्य सूचित करें,  तो आपकी महान दया होगी, जिससे की हम इस जानकारी को और बेहतर बना सके। ऐसी ही रोचक जानकारी आप समय-समय पर FreeLatestjob.in में भविष्य में प्राप्त कर सकेंगे। FreeLatestJob.In के सभी पाठकों को हमारा धन्यवाद!

3 thoughts on “Electronics Engineering Career In Hindi | Job Opporrt…”

Leave a Comment

error: Content is protected !!