UP Scholarship Status में Bank Rejected सम्बंधित सभी समस्याओं का समाधान

UP Scholarship Bank Rejected Problem: इस लेख के माध्यम से आपको Scholarship Status में बैंक द्वारा Rejected होने की समस्या का समाधान बताया गया है। आप अपनी अन्य भी Scholarship Status की समस्याओं को हमारे साथ साझा कर सकतें है। समस्याओं को साझा करने के लिए आप हमसे व्हाट्सप्प या टेलीग्राम के  माध्यम से जुड़ सकते है, जिसमे हम आपकी सभी समस्याओं को हल करने के लिए सही मार्गदर्शन करेंगे।

UP Scholarship status bank problem

आप सभी छात्रों ने अपनी छात्रवृत्ति की स्थिति की जाँच के दौरान विभिन्न्न प्रकार की समस्याएं देखि होंगी। हमने छत्रवृत्ति की स्थिति की जाँच से जुड़ी सभी जानकारी दी हैं। Scholarship Status की जांच करने में कई छात्रों के Scholarship Status में Rejected By Bank दिख रहा है, साथ ही यह कारण भी बता रहा है की बैंक द्वारा इस स्कॉलरशिप फॉर्म को क्यों रिजेक्ट किया गया है।

Read Also: Scholarship Duplicate Income Certificate

हमने उन सभी छात्रों की बैंक समस्या को इस लेख के माध्यम से हल किया है। यदि आप में से किसी Student का Rejected By Bank दिख रहा हो, और बैंक द्वारा फॉर्म को Reject किये जाने का कारण UID is Disable for DBT के अतिरिक्त भी कोई हो। तो Student उस कारण को भी हमारे साथ अवश्य शेयर करें हम उनकी उस समस्या का समाधान भी जल्द ही देंगे।

 

UP Scholarship Status Rejected By Bank

जिन छात्रों ने अपना Scholarship Status चेक किया है, और उनके Scholarship Status में Bank से जुड़ी कोई भी समस्या है, तो आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें। यदि आपके भी Account Verification Status में यह स्टेटस दिख रहा है, तो आपकी समस्या का हल इस लेख में मिल जायेगा।

up scholarship status problem

Problem Solving-

आप इस चित्र में देख सकतें हैं की इसमें Account Verification में Rejected By Bank लिखा है, जिसका मतलब है की आपके Scholarship Form में Reject By Bank दिखा रहा है। आपका Verification किस कारण से Reject किया गया है- यह दूसरी साइड में स्पष्ट रूप से लिखा है। Status में दूसरी साइड लिखा है- UID is Disable for DBT, जिसका मतलब यह है की आपके बैंक खाते में आधार कार्ड लिंक नहीं है और DBT की सुविधा भी चालू नहीं है।आपको इस समस्या हल करने के लिए, अपने बैंक में जाना होगा। बैंक में जाकर अपने बैंक खाते में आधार लिंक कराना होगा और पासबुक में DBT के द्वारा पैसे भेजे जाने वाली सुविधा को चालू करवाना होगा।

Read Also: UP Scholarship Pending By PFMS

जैसे ही आप अपने बैंक कहते में DBT की सुविधा को सक्रिय करवा लेते है, आपकी स्कालरशिप फॉर्म की वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को आगे बड़ा दिया जाता है। आप जब तक अपने बैंक की इस समस्या का हल नहीं निकालेंगे तब तक आपकी Scholarship आने के कोई भी अवसर नहीं है, क्योंकि हम सभी छात्रों की छात्रवृत्ति DBT के माध्यम से भेजी जाती है। आपके बैंक खाते की DBT बंद होने के कारण आपकी Scholarship रुकी हुई है। जिन छात्रों के Scholarship Status में इस प्रकार की समस्या है वे सभी छात्र जल्द से जल्द इस समस्या को ठीक करवाएं।

 

Conclusion

हमे उम्मीद करते है की इस लेख को पढ़ने के बाद आपकी Rejected By Bank की समस्या का समाधान मिल गया होगा। आपके पास Scholarship Status सम्बन्धी कोई अन्य समस्या है, तो इसके लिए आप नीचे कमेंट करके अवश्य बताएं। जिससे हम आपकी समस्याओं को हल करने में आपकी मदद करेंगे। Freelatestjob.In के सभी पाठकों को मेरा धन्यवाद!

59 thoughts on “UP Scholarship Status में Bank Rejected सम्बंधित सभी समस्याओं का समाधान”

  1. Mera scholarship abhi nhi aaya maine CM help line par sikayat bhi kiya par waha se reject kar diya NPCi maich nhi kha rha hai maine bank par ja kr bola wo kahe sab sahi hai fir bhi nahi aaya 2023 ka hai koi samadhan nikale thanks

    Reply
  2. 4. Account verification – Rejected by BANK – IFSC Code either not present or currently inactive in tbibankbranch

    Please reply how to solve thi problem.

    Reply
  3. Sir, Mera bhi rejected by bank likh Kar Aa raha h ( reason bank account and IFSC code are not matched) . mane her Jajah se kiwis Kar ke dekh li phir Bhii kuch nhii huya ,ab Aage koi option hai

    Reply
  4. Sir mera bank inactive dikha rha hai aur side me likha hai your bank Marge another bank

    Mera IFSC code wrong tha Maine correction time pe shi Kiya tha fir bhi kyu Aisa dika rha hai

    Iska koi solution bataiye plz🙏

    Reply
  5. Mere account verification rejected ka reason
    IFSC code is either not present or currently inactive show ho rha hai mujhe lagta hai allahabad bank ka Indian Bank me merge hone se aisa ho rha hai kyuki 1st year me as a fresher jo data fill kia gya tha usko reference leke verification kia ja rha hai to purana IFSC code inactive show ho rha maine document ke sath new passbook bhi add ki thi par unhone purane data se hi verify Kia hai shayad
    Is case me mujhe kya karna chahiye district vale bol rhe hamare pass authority nhi hoti kuchh change kane ki ye sab Lucknow se hota hai to kya karna chahiye mujhe

    Reply
  6. sir mera reject by bank show ho rha hai . meri npci seeding b ho rkhi hai mera account allahabad bank m hai jo ab merge hogya indian bank se lekin sir correction k time bank details ka option aa rha tha lekin wo blocked tha kuch select ni ho paa rha tha still rejected by bank show ho rha hai

    Reply
  7. Sir mera scholership me likh raha h rejected by bank aur reason uid is not enable for dbt and account is invalid likh rha hai. Dbt ka mtlb to samajh me aa gay lekin , account is invalid ka matlab nhi samjh me aaya, bank walo ko dikhaye aadhar seeding wala form bharwaye h.

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!