Web Designing Kya Hai In Hindi | Job Opportunity

Web Designing Kya Hai In Hindi

कंप्यूटर में वेब पेज बनाना, व्यवस्थित तरीके से कंटेंट लिखना, वेब पेज को अच्छी तरह से सेट करना, SEO, डिजाइनिंग, वेब पेज में कंटेंट लिखना आदि को वेब डिजाइनिंग कहा जाता है। वर्तमान समय को देखा जाय तो हमारे आस-पास इंटरनेट बहुत विकसित हो रहा है। जंहा पहले लोग दुकानों में वस्तुएं लेने जाते थे, वहीं अब लोग अपना समान घर बैठे मार्केटिंग वेब् साइट्स की मदद से मंगवा लेते है।

Web Designing Kya Hai

इंटरनेट वेब साइट्स की डिज़ाइन करने के लिए Web Designing Course In India किया जाता है। Web Designing बहुत ही रचनात्मक व् सूझ बुझ का विषय है, आप यदि बहुत ही क्रिएटिव माइंडफुल पर्सन हो तो आपके लिए Web Designing बहुत ही अच्छा है। वेब डिजाइनिंग में जैसा की नाम से ही प्रतीत होता है की कोई डिज़ाइन से सम्बंधित करियर या कोर्स है।

 

वेब डिजाइनिंग करियर

वेब डिजाइनिंग के अंतर्गत आपको वेब को डिज़ाइन करना, थीम क्रिएट करना, वेब को ऑप्टिमाइज़ करना, प्रोफेशनल वेब तैयार करना आदि कार्य आतें हैं। आज के दौर में वेब डिज़ाइनर बहुत ही अच्छा करियर विकल्प है। आप Web Designing  Course In India  करने  के  बाद  Webmaster, Web Developer, Theme Designer, Database Developer, Website Programmer, Content Designer, Freelance Designer, Web Design Instructor, Multimedia Designer, E-Commerce Site Developer, Flash Media Designer, Web Promotion Executive, Digital Imaging Specialist, Design Consultant Web Media Designer आदि के रूप में अपना करियर बना सकतें हैं।

Web Designing के लिए आपको थोड़े से अंग्रेजी विषय में अच्छी पकड़ होनी चाहिए। इंटर के बाद आप वेब डिजाइनिंग से जुड़े कोर्स कर सकते हैं। आप Web Designing कोर्स में डिप्लोमा, ग्रेजुएशन, पीजी कोर्स कर सकते हैं और इस कोर्स से संबंधित सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकते हैं। वेब डिजाइनिंग के तहत वेब पेज गूगल पर बनाए जाते हैं, वेब पेजेज तैयार करने के लिए Web Designing से जुड़ी जानकारियां बहुत जरूरी होती हैं।

 

वेब डिजाइनिंग में जॉब के अवसर

Web Designing में तो जॉब्स के ढेरों अवसर कई तो ऐसी इंटरनेशनल तथा नेशनल वेबसाइट हैं, जो आपको घर बेठे ही कार्य देती हैं। जिसमे आप पार्ट टाइम जॉब व् फुल टाइम जॉब भी कर सकतें हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप खुद की वेबसाइट बनाकर महीने में अच्छी खासी इनकम पा सकतें हैं।

वेब डिजाइनिंग कोर्स करने के बाद आप Web Consultancy, Web Marketing Firm, Professional Websites, Educational Institute, Web Advertising Agency, Website Development Firm, Website Designing Company, Software Development Company, Website Optimization Company, Web Domain and Hosting Services Providers निम्न क्षेत्रों में रोजगार पा सकता है।

 

Web Designing Course In India

भारत में बहुत से ऐसे इंस्टीटुए व् यूनिवर्सिटी हैं जो Web Designing का कोर्स करवाती है, इस कोर्स को करने के बाद आपको डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, पोस्ट ग्रेजुएट, ग्रेजुएट प्राप्त होता है। डिप्लोमा कोर्सों की अवधि एक से तीन वर्ष तक हो सकती है। ग्रेजुएट कोर्स की अवधि 3 से 4 वर्ष होती है। आप Web Designing में नीचे निम्न दिए गए कोर्सों में आप किसी भी कोर्स का चयन कर सकतें है।

  • डिप्लोमा इन ग्राफिक एण्ड डिजाइनिंग
  • ग्राफिक एण्ड वेब डिजाइन शॉर्ट टर्म कोर्स
  • डिप्लोमा इन एडवांस्ड लेवल वेब डिजाइनिंग
  • डिप्लोमा कोर्स इन वेब डिजाइन एण्ड वेब प्रोडक्शन
  • डिप्लोमा कोर्स डिप्लोमा इन वेब एण्ड 2D एनिमेशन

Certificate course

  • सर्टिफिकेट कोर्स इन वेब डिजाइनिंग
  • सर्टिफिकेट इन वेबसाइट डिजाइन एण्ड मैनेजमेण्ट
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन वेब डिजाइन एण्ड वेब प्रोडक्शन
  • एडवांस्ड सर्टिफिकेशन इन वेब डिजाइन एण्ड इण्टरऐक्टिव मल्टीमीडिया

Graduation Course

  • बैचलर ऑफ डिजाइन
  • बैचलर ऑफ वेब डिजाइन
  • बीएससी इन मल्टीमीडिया

PG Course

  • मास्टर ऑफ डिजाइन
  • एप्लाइड कम्युनिकेशंस
  • मास्टर इन वेब डिजाइन
  • मास्टर इन विजुअल एण्ड वेब डिजाइन
  • परिचयात्मक कंप्यूटर फोरेंसिक
  • मास्टर इन वेब एण्ड डिजिटल डिजाइन
  • मास्टर इन मल्टी-डिवाइस वेब डिजाइन
  • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन वेब डिजाइनिंग
  • मास्टर इन डिजाइन एण्ड मैनेजमेण्ट ऑफ वेबसाइट्स

 

Institute For Web Designing Course In India

वेब डिजाइनिंग का कोर्स करने के लिए आपको भारत के कुछ टॉप कॉलेजों के बारे में जानकारी दी जाती है, दिए गए कॉलेजों में डिस्टेंस लर्निंग के जरिए घर बैठे छात्रों का कोर्स पूरा करवाते है और उन्हें सर्टिफिकेट भी देते हैं।

 

Salary Package

आज के समय में वेब डिजाइनिंग का इतना चलन है कि कई लोग घर बैठे INR 10-15 रुपये महीना या उससे भी अधिक कमा रहे हैं।आप भी इस तरह से पैसे कमा सकते हैं और आप अपने ज्ञान के अनुसार और भी बहुत कुछ कर सकते हैं। एक नए वेब डिजाइनर का औसत मासिक वेतन 30-40 हजार रुपये है और एक पेशेवर वेब डिजाइनर का वेतन 1 लाख रुपये है। अगर आपसे कहा जाए कि इसमें एक निश्चित वेतन मिलता है, तो यह पूरी तरह से झूठा वादा साबित होगा। इसमें अगर सैलरी की बात करें तो सैलरी की कोई मैक्सिमम लिमिट नहीं है।

 

FAQs

Q.1. वेब डिजाइनिंग क्या है?
Ans: कंप्यूटर पर वेब पेज बनाना, व्यवस्थित तरीके से कंटेंट लिखना, वेब पेज को अच्छी तरह से सेट करना, एसईओ, डिजाइन करना, वेब पेज में कंटेंट लिखना आदि को वेब डिजाइनिंग कहा जाता है।

Q.2. वेब डिज़ाइनर का औसत मासिक वेतन क्या है?
Ans: एक नए वेब डिजाइनर का औसत मासिक वेतन 30 -40 हजार रुपये और एक पेशेवर वेब डिजाइनर का वेतन 1 लाख रुपये है।

Q.3. भारत में वेब डिजाइनरों के लिए कौन से कोर्स उपलब्ध हैं?
Ans: भारत में कई ऐसे संस्थान और विश्वविद्यालय हैं, जो वेब डिजाइनिंग का कोर्स कराते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आपको डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, पोस्टग्रेजुएट, ग्रेजुएट की डिग्री मिलती है।

 

निष्कर्ष

सरकारी नौकरी से सम्बंधित अन्य  नौकरियों की  जानकारी  आप  हमारी  वेबसाइट Freelatestjob.in पर  प्राप्त  कर  सकतें  हैं , यहाँ  पर  तुरंत  आयी  हुई नौकरियों की  जानकारी जल्द  अपडेट की  जाती  है । आप  सभी  प्रिय  पाठकों  को  हमारा  धन्यवाद !

2 thoughts on “Web Designing Kya Hai In Hindi | Job Opportunity”

Leave a Comment

error: Content is protected !!